WWE TLC 2020 पीपीवी का समापन धमाकेदार अंदाज में हुआ, जहां रैंडी ऑर्टन ने बीच रिंग में द फीन्ड को जिंदा जलाने के बाद शानदार अंदाज में जीत भी दर्ज की। अंदाजा लगाया जा सकता है कि WWE ने किस कारण ऑर्टन vs फीन्ड मुकाबले को मेन इवेंट के लिए बुक किया।
लेकिन इससे पहले भी रोमन रेंस, साशा बैंक्स, ड्रू मैकइंटायर और टैग टीम चैंपियंस को भी अपने-अपने टाइटल्स को डिफेंड करना था। कुछ चैंपियन बने रहने में सफल रहे लेकिन कुछ को अपनी चैंपियनशिप बेल्ट गंवानी पड़ी।
ये भी पढ़ें: 5 चीजें जो WWE ने TLC पीपीवी के जरिए इशारों-इशारों में बताई
TLC 2020 में कुल 5 चैंपियनशिप मैच लड़े गए, जिनमें तगड़ा एक्शन देखने को मिला और कई यादगार मोमेंट्स भी देखे गए। इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखते हुए यहां हम शो में हुए सभी चैंपियनशिप मैच और उनके नतीजों को आपके सामने रख रहे हैं।
ये भी पढ़ें: WWE TLC 2020 में रोमन रेंस की केविन ओवेंस पर जीत के 5 बड़े कारण
ड्रू मैकइंटायर vs एजे स्टाइल्स vs द मिज़- WWE चैंपियनशिप मैच
TLC 2020 के मेन शो की शुरुआत ड्रू मैकइंटायर और एजे स्टाइल्स के बीच WWE चैंपियनशिप टेबल्स, लैडर्स, चेयर्स मैच से हुई। इस मैच में स्टाइल्स के बॉडीगार्ड ओमोस ने भी अहम भूमिका निभाई जो निरंतर अपने बॉस को जीत दिलाने की फिराक में थे।
दोनों सुपरस्टार्स एक-दूसरे को खूब क्षति पहुंचा रहे थे और कोई भी हार मानने को तैयार नहीं था। इस जबरदस्त एक्शन के बीच मैच ने दिलचस्प मोड तब लिया जब द मिज़ ने मनी इन द बैंक ब्रीफकेस को कैशइन करने का फैसला लिया।
जॉन मॉरिसन अपने पार्टनर मिज़ का साथ देने के बजाय वहां से दूर भागते नजर आए, वहीं ओमोस किसी तरह स्टाइल्स को मैच में बनाए रखने की कोशिश कर रहे थे। अंत में मैकइंटायर ने मिज़ को क्लेमोर किक लगाई और लैडर के ऊपर चढ़कर अपने वर्ल्ड टाइटल को रिटेन करने में सफलता पाई।
विजेता: जीत के साथ ड्रू मैकइंटायर ने WWE चैंपियनशिप को डिफेंड किया
ये भी पढ़ें: WWE TLC के वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच का हुआ बेहद चौंकाने वाला अंत
साशा बैंक्स vs कार्मेला- SmackDown विमेंस चैंपियनशिप
WWE TLC 2020 पहला पीपीवी रहा जब साशा बैंक्स को हैल इन ए सैल 2020 में चैंपियन बनने के बाद कार्मेला के खिलाफ अपने टाइटल को डिफेंड करना था।
साशा का नाम पे-पर-व्यूज़ में टाइटल डिफेंस करने के मामले में सबसे खराब रिकॉर्ड वाले सुपरस्टार्स में गिना जाता है। लेकिन इस बार द बॉस ने सबमिशन मूव लगाकर कार्मेला को हराया और अपनी चैंपियनशिप बेल्ट का बचाव किया।
विजेता: साशा बैंक्स को सबमिशन से जीत मिली
द हर्ट बिजनेस vs द न्यू डे- WWE RAW टैग टीम चैंपियनशिप
TLC 2020 में द न्यू डे(ज़ेवियर वुड्स और कोफी किंग्सटन) को द हर्ट बिजनेस(शेल्टन बेंजामिन और सेड्रिक एलेक्जेंडर) के खिलाफ RAW टैग टीम चैंपियनशिप का बचाव करना था।
द हर्ट बिजनेस ने नए RAW टैग टीम चैंपियन बनकर दर्शा दिया है कि उन्हें रोक पाना फिलहाल किसी के बस में नहीं है। बेंजामिन और एलेक्जेंडर के अलावा द हर्ट बिजनेस के CEO बॉबी लैश्ले भी मौजूदा WWE यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन बने हुए हैं।
विजेता: द हर्ट बिजनेस बने नए RAW टैग टीम चैंपियन
असुका-शार्लेट फ्लेयर vs नाया जैक्स-शायना बैज़लर- WWE विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप
WWE विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप मैच में असुका की मिस्ट्री पार्टनर को आखिरी मोमेंट के लिए बचाकर रखा गया था। उनकी पार्टनर कोई और नहीं शार्लेट बनीं, जो कई महीनों के ब्रेक के बाद वापस आई हैं।
शार्लेट ने बेबीफेस किरदार में वापसी की और मैच में नाया और बैज़लर की खूब पिटाई भी की। अंत में द क्वीन ने ही अपनी टीम को जीत दिलाई।
विजेता: असुका और शार्लेट नई WWE विमेंस टैग टीम चैंपियंस बनीं
रोमन रेंस vs केविन ओवेंस- WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप
शो के को-मेन इवेंट में केविन ओवेंस के खिलाफ रोमन रेंस का WWE यूनिवर्सल टाइटल दांव पर लगा हुआ था। मैच में कई बार जे उसो का भी दखल देखने को मिला लेकिन ओवेंस लगातार उनके दखल के प्रयासों को विफल करते रहे।
मैच में तगड़ा एक्शन देखने को मिला लेकिन अंत में रोमन रेंस ने लैडर के ऊपर से ओवेंस को नीचे गिराया और बेल्ट उतार कर अपने टाइटल को डिफेंड किया।
विजेता: रोमन रेंस ने यूनिवर्सल चैंपियनशिप को डिफेंड किया