WWE TLC 2020 पीपीवी का समापन धमाकेदार अंदाज में हुआ, जहां रैंडी ऑर्टन ने बीच रिंग में द फीन्ड को जिंदा जलाने के बाद शानदार अंदाज में जीत भी दर्ज की। अंदाजा लगाया जा सकता है कि WWE ने किस कारण ऑर्टन vs फीन्ड मुकाबले को मेन इवेंट के लिए बुक किया।लेकिन इससे पहले भी रोमन रेंस, साशा बैंक्स, ड्रू मैकइंटायर और टैग टीम चैंपियंस को भी अपने-अपने टाइटल्स को डिफेंड करना था। कुछ चैंपियन बने रहने में सफल रहे लेकिन कुछ को अपनी चैंपियनशिप बेल्ट गंवानी पड़ी।ये भी पढ़ें: 5 चीजें जो WWE ने TLC पीपीवी के जरिए इशारों-इशारों में बताईTLC 2020 में कुल 5 चैंपियनशिप मैच लड़े गए, जिनमें तगड़ा एक्शन देखने को मिला और कई यादगार मोमेंट्स भी देखे गए। इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखते हुए यहां हम शो में हुए सभी चैंपियनशिप मैच और उनके नतीजों को आपके सामने रख रहे हैं।ये भी पढ़ें: WWE TLC 2020 में रोमन रेंस की केविन ओवेंस पर जीत के 5 बड़े कारणड्रू मैकइंटायर vs एजे स्टाइल्स vs द मिज़- WWE चैंपियनशिप मैचGoing to be feeling this one tomorrow. #AndStill #WWETLC pic.twitter.com/gLjgJiOp9C— Drew McIntyre (@DMcIntyreWWE) December 21, 2020TLC 2020 के मेन शो की शुरुआत ड्रू मैकइंटायर और एजे स्टाइल्स के बीच WWE चैंपियनशिप टेबल्स, लैडर्स, चेयर्स मैच से हुई। इस मैच में स्टाइल्स के बॉडीगार्ड ओमोस ने भी अहम भूमिका निभाई जो निरंतर अपने बॉस को जीत दिलाने की फिराक में थे।दोनों सुपरस्टार्स एक-दूसरे को खूब क्षति पहुंचा रहे थे और कोई भी हार मानने को तैयार नहीं था। इस जबरदस्त एक्शन के बीच मैच ने दिलचस्प मोड तब लिया जब द मिज़ ने मनी इन द बैंक ब्रीफकेस को कैशइन करने का फैसला लिया।Seize the moment, and stay in it.A fitting end to @DMcIntyreWWE's final pay-per-view match of 2020! #WWETLC pic.twitter.com/dcN3fFTr0a— WWE (@WWE) December 21, 2020जॉन मॉरिसन अपने पार्टनर मिज़ का साथ देने के बजाय वहां से दूर भागते नजर आए, वहीं ओमोस किसी तरह स्टाइल्स को मैच में बनाए रखने की कोशिश कर रहे थे। अंत में मैकइंटायर ने मिज़ को क्लेमोर किक लगाई और लैडर के ऊपर चढ़कर अपने वर्ल्ड टाइटल को रिटेन करने में सफलता पाई।विजेता: जीत के साथ ड्रू मैकइंटायर ने WWE चैंपियनशिप को डिफेंड कियाये भी पढ़ें: WWE TLC के वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच का हुआ बेहद चौंकाने वाला अंत