WWE TLC में होगा आग के बीचों बीच महा मुकाबला, केन की आएगी याद

Ankit
WWE
WWE

WWE TLC का काउंटडाउन शुरु हो गया है, ये पीपीवी 20 दिसंबर (भारत में 21 दिसंबर) को होने वाला है। ये साल का आखिरी पीपीवी है तो WWE ने काफी सारे बड़े मैच इसमें रखे हैं। WWE की काफी सारी चैंपियनशिप डिफेंड होने वाली है इसके अलावा ब्रे वायट द फीन्ड के खिलाफ रैंडी ऑर्टन का मैच होने वाला है। अब इस मैच में एक बड़ी शर्त जोड़ दी गई है। ये मैच अब फायरफ्लाई इनफर्नो मैच होने वाला है। क्या है ये मैच इसकी जानकारी हम आपके लिए हैं।

Ad
Ad

WWE में पहले भी हो चुके हैं इनफर्नो मैच

हालांकि अभी तक इस मैच के नियम क्या होंगे ये साफ नहीं हो पाया है। हालांकि ये दोनों सुपरस्टार्स पहले भी एक दूसरे के खिलाफ लड़े चुके हैं जिसमें कुछ सिनेमैटिक मैच देखने को मिले थे। ऐसा माना जा रहा है कि WWE ने अब मन बना लिया है कि रैंडी ऑर्टन का किरदार बदला जाए।

फीन्ड ने अपने किरदार से बाकी लोगों को भी चेंज कर दिया गै लेकिन अब उनका सामना रैंडी ऑर्टन के खिलाफ होने वाला है जो काफी अलग है। क्या लैजेंड किलर रैंडी ऑर्टन फीन्ड हाउस से बाहर आएंगे ये चर्चा तेज हो रही है।

इनफर्नो मैच वैसे तो वो होते हैं जिसमें सुपरस्टार अपने विरोधी को आग के बीच में खड़ा करता है। अभी तक WWE के इतिहास में सिर्फ चार इनफर्नो मैच देखने को मिले और चारों मुकाबलों में केन ने शिरकत की है। साफ है कि जब ये मैच होगा तब केन की याद काफी आएगी। हालांकि रेसलमेनिया 36 में फायरफ्लाई फन हाउस मैच हुआ था जिसमें द फीन्ड ब्रे वायट ने जॉन सीना को हराया था।

ये भी पढ़ें:- 4 कारण क्यों WWE रोमन रेंस और गोल्डबर्ग के बीच भविष्य में मैच प्लान कर रहा है

Ad

रिपोर्ट्स के अनुसार अभी तक पूरी तरह इस मैच का नाम सामने नहीं आया है और ये भी नहीं बताया गया है कि क्या फायरफ्लाई फन हाउस के चारों ओर आग होगी या नहीं। ये इसलिए क्योंकि इस हफ्ते की रॉ में रैंडी ऑर्टन ने ब्रे वायट की चीज़ों को जलाने की कोशिश की थी। इससे पहले ये मैच साल 1998 से 2006 तक हुए हैं।

  • द अंडरटेकर ने केन को हराया (WWE Unforgiven1998)
  • द अंडरटेकर ने केन को हराया (WWE RAW , 1999)
  • ट्रिपल एच ने केन को हराया (WWE SmackDown, 1999)
  • केन ने मैनटेल पॉर्टर को हराया था (WWE Armageddon 2006 )

केन इसके अलावा रिंग ऑफ फायर मैच समरस्लैम 2013 में ब्रे वायट के खिलाफ लड़ चुके हैं। हालांकि उस वक्त वायट फैमिली के कारण केन को हार का सामना करना पड़ा था। अब देखना होगा कि मैच कैसा होता है।

ये भी पढ़ें: रोमन रेंस vs केविन ओवेंस के बीच होने वाले WWE TLC मैच के नियम क्या हैं और इसे किस तरह जीता जा सकता है?

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications