WWE TLC 2020: शो से पहले सभी मुकाबलों के नतीजों की भविष्यवाणी

WWE
WWE

WWE का अगला पीपीवी टेबल्स, लैडर एंड चेयर्स (TLC) रहने वाला है। हर साल WWE अपने इस इवेंट का आयोजन करता है। इस बार का इवेंट रोचक रहेगा क्योंकि कुछ अच्छे मैच तय हो चुके हैं। कंपनी ने 2009 में इस पीपीवी का पहली बार आयोजन किया था और इसके बाद ये मुख्य शोज़ में से एक बन गया। TLC पीपीवी का 12वां सत्र जरूर ही अच्छा रह सकता है।

सर्वाइवर सीरीज समेत साल 2020 के लगभग हर एक पीपीवी WWE के लिए बढ़िया रहे हैं। इसके चलते कहा जा सकता है कि TLC पीपीवी भी बेहतर साबित हो सकता है। इस पीपीवी की मुख्य थीम TLC मैच है जहां सुपरस्टार्स बिना DQ की चिंता के टेबल्स, लैडर और चेयर्स का इस्तेमाल कर सकते हैं। इस तरह के मैच हमेशा ही अच्छे साबित होते हैं। WWE ने पिछले कुछ समय में कई शानदार टीएलसी मैच दिए हैं।

ये भी पढ़ें:- 3 WWE सुपरस्टार्स जिनका करियर गोल्डबर्ग ने पूरी तरह बर्बाद किया

2020 के TLC पीपीवी में कुछ शानदार मैच तय हुए हैं। ऐसे में हर कोई इनके संभावित नतीजों के बारे में जानना चाहेगा। इसलिए हम टेबल्स, लैडर एंड चेयर्स (TLC) में होने वाले सभी मैचों के संभावित नतीजों और विजेताओं के बारे में बात करेंगे।

- WWE TLC: न्यू डे vs द हर्ट बिजनेस (Raw टैग टीम चैंपियनशिप मैच)

पिछले कुछ समय से न्यू डे और हर्ट बिजनेस की दुश्मनी देखने को मिल रही हैं। हर हफ्ते दोनों टीमों के सदस्यों के बीच टैग टीम या सिंगल्स मैच देखने को मिलते रहते हैं। अब आखिर हर्ट बिजनेस को TLC पीपीवी में एक बार फिर टैग टीम टाइटल्स के लिए मैच मिला है।

न्यू डे के पास WWE ड्राफ्ट के समय से टाइटल्स मौजूद है। ऐसे में अब टाइटल चेंज का सही समय है। इसके साथ ही हर्ट बिजनेस के सेड्रिक और शेल्टन दोनों ही जबरदस्त प्रदर्शन कर रहे हैं। इसके चलते उन्हें चैंपियन जरूर बनाना चाहिए।

संभावित नतीजा: द हर्ट बिजनेस नए टैग टीम चैंपियंस बनें

ये भी पढ़ें:- 3 सुपरस्टार्स जिनका WWE से जाने के बाद करियर पूरी तरह बर्बाद हो गया

- WWE TLC: शायना बैजलर और नाया जैक्स vs असुका और मिस्ट्री पार्टनर (विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप मैच)

पिछले कुछ हफ्तों में असुका और लाना की जोड़ी ने मिलकर शायना बैजलर और नाया जैक्स को काफी ज्यादा परेशान किया है। दोनों ही सुपरस्टार्स ने टैग टीम चैंपियंस पर जीत दर्ज की थी। ऐसे में मैच में उनका पलड़ा भी भारी रह सकता था।

अबतक WWE ने शायना बैजलर और नाया जैक्स को एक अच्छी टैग टीम जोड़ी के रूप में दिखाया है। खैर, लाना को Raw में चोट लग गयी थी। ऐसे में WWE यहां एक मिस्ट्री सुपरस्टार को बुलाने वाला है। इससे असुका को फायदा मिल सकता है। यहां टाइटल चेंज हो सकता है।

संभावित नतीजा: असुका और उनकी मिस्ट्री पार्टनर नई टैग टीम चैंपियंस बनें

- WWE TLC: साशा बैंक्स vs कार्मेला (SmackDown विमेंस चैंपियनशिप मैच)

टीएलसी पीपीवी में कार्मेला को साशा बैंक्स के खिलाफ विमेंस चैंपियनशिप मैच मिलने वाला है। दोनों सुपरस्टार्स की दुश्मनी सर्वाइवर सीरीज से पहले की रही है। कार्मेला ने हील के रूप में काफी ज्यादा प्रभावित किया है और वो बेहतर सुपरस्टार के रूप में उभरकर आयी हैं।

इसके बावजूद उनका आते ही चैंपियन बनना मुश्किल है। दरअसल, साशा बैंक्स ने हैल इन ए सैल पीपीवी में ही टाइटल पर कब्जा किया था। वो पहली बार किसी पीपीवी में चैंपियनशिप डिफेंड करने वाली हैं। ऐसे में शायद ही उनकी यहां हार हो।

संभावित नतीजा: साशा बैंक्स अपने टाइटल को रिटेन करें

- WWE TLC: द फीन्ड vs रैंडी ऑर्टन (फायरफ्लाई इन्फर्नो मैच)

द फीन्ड और रैंडी ऑर्टन के बीच टीएलसी पीपीवी में फायरफ्लाई इन्फर्नोमैच होने वाला है। पिछले कई हफ्तों से फीन्ड लगातार द वाईपर को निशाना बना रहे हैं। दोनों सुपरस्टार्स का एक लंबा इतिहास रहा है। दरअसल, वो पहले एक-दूसरे के साथ काम करते थे। इसके बाद वो दुश्मन बन गए।

ब्रे वायट के पुराने गिमिक को खराब करने में रैंडी ऑर्टन का बड़ा हाथ था। ऐसे में फीन्ड अपने पुराने दुश्मन से बदला लेने के लिए एक बार फिर भिड़ने वाले हैं। मैच जरूर ही खास रहेगा लेकिन फिर भी इस मुकाबले के अंदर फीन्ड की जीत के सबसे ज्यादा चांस है।

संभावित विजेता: द फीन्ड को जीत मिलेगी

- WWE TLC: ड्रू मैकइंटायर vs एजे स्टाइल्स (WWE चैंपियनशिप मैच)

WWE के दो सबसे अच्छे इन-रिंग सुपरस्टार्स के बीच पहली बार मैच होने जा रहा है। कई लोगों के लिए ये ड्रीम मैच रहा है और अब जाकर वो किसी सिंगल्स मैच में भिड़ने वाले हैं। दोनों सुपरस्टार्स की दुश्मनी उतनी खास नहीं रही हैं।

इसके बावजूद अच्छे मैच की उम्मीद की जा सकती हैं। एजे स्टाइल्स जबरदस्त सुपरस्टार है और वो जीत हासिल करने का दम रखते हैं। इसके बावजूद टीएलसी पीपीवी में टाइटल चेंज होना काफी मुश्किल रहने वाला है। ड्रू मैकइंटायर की जीत लगभग तय है। खैर, यहां द मिज़ अपना कॉन्ट्रैक्ट कैश-इन कर सकते हैं।

संभावित नतीजा: ड्रू मैकइंटायर टाइटल रिटेन करेंगे

- WWE TLC: रोमन रेंस vs केविन ओवेंस (यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच)

WWE इस बड़े मैच को मेन इवेंट में तय करते हुए नजर आ सकता है। अबतक दोनों सुपरस्टार्स की स्टोरीलाइन धमाकेदार रही हैं। उन्होंने काफी अच्छे प्रोमो कट किये हैं वहीं स्टोरीटेलिंग भी अच्छी रही हैं। पहली बार लग रहा है कि रोमन रेंस को कोई निडर विरोधी मिला है।

रोमन रेंस ने हील बनने के बाद काफी अच्छे मैच दिए हैं। ऐसे में ओवेंस के साथ भी अच्छे मैच की उम्मीद होगी। इस समय रोमन SmackDown के शीर्ष सुपरस्टार है और उनकी वजह से कंपनी को फायदा हो रहा है। ऐसे में शायद ही उनसे यूनिवर्सल टाइटल को छिना जाएगा। साथ ही रेंस को हराना इतना भी आसान नहीं है। ऐसे में द बिग डॉग की जीत लगभग तय है।

संभावित नतीजा: रोमन रेंस अपने टाइटल को रिटेन करेंगे

ये भी पढ़ें:- ब्रॉक लैसनर के 5 बड़े ड्रीम मैच जो कभी WWE में देखने को नहीं मिले

Quick Links

Edited by Ujjaval Palanpure
App download animated image Get the free App now