WWE TLC 2020 में रोमन रेंस की जबरदस्त पिटाई पक्की, ये रेसलर निकालेगा अपनी भड़ास 

Ankit
WWE
WWE

WWE TLC का काउंटडाउन शुरू हो गया है और ये पीपीवी 20 दिसंबर भारत में 21 दिसंबर को होने वाली है। लगभग काफी सारे मैच बुक हो गए हैं लेकिन सबसे ज्यादा निगाहें फैंस की रोमन रेंस के मुकाबले पर होगी। हालांकि अब रिपोर्ट्स सामने आ रही है कि रोमन रेंस पर अटैक होने वाला है और उनकी पिटाई होगी।

WWE में TLC में होगा रोमन रेंस पर अटैक

जैसा कि साफ हो चुका है कि TLC में केविन ओवेंस के खिलाफ यूनिवर्सल चैंपियन और ट्रायबल चीफ रोमन रेंस लड़ने वाले हैं। हालांकि इस मैच में सबसे बड़ा ट्वीस्ट अगर कोई डाल सकता है तो कोई और नहीं ब्लिक रोमन रेंस के भाई जे उसो हैं। वो इसलिए क्योंकि पिछली कुछ हफ्ते से दोनों की बन नहीं रही और लास्ट स्मैकडाउन जो हुआ सभी ने देखा।

ये भी पढ़ें: "रोमन रेंस के लिए हील टर्न बहुत जरूरी था लेकिन इस दौरान एरीना में फैंस होते तो मजा आ जाता"

पिछले हफ्ते स्मैकडाउन में जे उसो और रोमन रेंस का मैच ओटिस और केविन ओवेंस के खिलाफ हुआ था। रोमन रेंस ने ओटिस ने रिंग के बाहर अटैक किया जबकि मैच के DQ से खत्म हुआ जिसके बाद रोमन रेंस ने केविन ओवेंस और अपने भाई जे उसो को बुरी तरह से अटैक कर दिया।

ये भी पढ़ें: 5 कारण क्यों एजे स्टाइल्स को WWE चैंपियन ड्रू मैकइंटायर का अगला प्रतिदंद्वी बनाया गया

अब बताया जा रहा है कि रोमन रेंस के भाई जे उसो उनपर अटैक कर सकते हैं। रोमन रेंस उन्हें बार बार नीचा दिखा रहे हैं उसका बदला रोमन रेंस से वो TLC में ले सकते हैं। हालांकि माना ये भी जा रहा है कि मैच का कोई नतीजा नहीं निकलेगा क्योंकि जे उसो के अटैक के बाद केविन ओवेंस भी रेंस को मारेंगे। इस लिहाज से रोमन रेंस की पिटाई होना पक्की दिख रही है।

ये भी पढ़ें: WWE के बड़े सुपरस्टार का मैच के दौरान हाथ टूटने से करियर खतरे में पड़ा, ट्रिपल एच ने दिया बड़ा अपडेट?

जानकारी के लिए बता दें कि रोमन रेंस ने WWE समरस्लैम में वापसी की थी और पेबैक में टाइटल जीता था। इसके बाद रोमन रेंस को जे उसो के खिलाफ दो बार उतारा गया और दोनों बार क्लैश ऑफ चैंपियंस और हैल इन ए सैल में रोमन रेंस ने जीत दर्ज की बल्कि चीफ भी बने, अब जिस तरह की कहानी चल रही है उससे ये लग रहा कि रोमन रेंस पर जे उसो अटैक कर सकते हैं।

Quick Links

Edited by Ankit
App download animated image Get the free App now