WWE के TLC पीपीवी का अंत हो गया है। फैंस इस इवेंट को सालों तक याद रखने वाले हैं। इस बड़े इवेंट में कई जबरदस्त मैच देखने को मिले। इस दौरान रोमन रेंस और केविन ओवेंस ने एक यादगार मैच दिया। दोनों सुपरस्टार्स से काफी ज्यादा उम्मीदें थी और उन्होंने बेहतर काम किया। मैच में जे उसो की काफी इंटरफेरेंस देखने को मिली।ये भी पढ़ें;- 13 बार के WWE चैंपियन ने TLC में चौंकाने वाली वापसी कर मचाया बवाल और जीता बड़ा टाइटलअंत में जाकर रोमन रेंस ने अपने टाइटल को रिटेन किया। केविन ओवेंस ने इस दौरान जबरदस्त काम किया। साथ ही फैंस का ध्यान अपनी ओर खींचा। ट्विटर पर भी इस शानदार मैच को लेकर काफी चर्चा हुई। इस दौरान रोमन रेंस और केविन ओवेंस की काफी तरीके देखने को मिली। हर एक फैन ने मैच को लेकर अपनी अलग प्रतिक्रिया दी।WWE TLC में हुए रोमन रेंस vs केविन ओवेंस को लेकर फैंस की प्रतिक्रियाएं:#TLC #UniversalChampionship Owens vs Reigns was 🔥🔥🔥— Ervjr11 (@ervjr11) December 21, 2020(TLC में यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए हुआ ओवेंस और रेंस का मैच जबरदस्त था।)Man that #UniversalChampionship match between @WWERomanReigns and @FightOwensFight at #TLC was most probably the best match I’ve ever seen— Shahfeeq Mohamed Official (@ShahfeeqO) December 21, 2020(ये रोमन रेंस और केविन ओवेंस का TLC में यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच मेरे द्वारा देखा गया सबसे अच्छा मैच है।)Good Match #wwe #WWETLC #UniversalChampionship #UniversalChampion— jraven (@jraven13) December 21, 2020(TLC में हुआ यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच अच्छा था।)Roman Reigns retains the #UniversalChampionship after a war with Kevin Owens. One of the best TLC matches ever. #WWETLC— Randy (@Randy10006201) December 21, 2020(रोमन रेंस ने केविन ओवेंस के साथ युद्ध के बाद यूनिवर्सल चैंपियनशिप को रिटेन किया। ये अबतक TLC के सबसे अच्छे मैचों में से एक है।)ये भी पढ़ें:- रोमन रेंस की 121 किलो के सुपरस्टार ने हालत खराब की, चीटिंग से 'अधमरी' हालत में जीता मैचAbsolutely STUNNING match between two of the best competitors in the world!!! #UniversalChampionship #WWERaw #WWETLC ⭐⭐⭐⭐⭐ @btsportwwe @wwenetwork @WWEUK— Stuart Gaynor (@StueyG2009) December 21, 2020(दुनिया के दो सबसे अच्छे प्रतियोगियों के बीच एक जबरदस्त मैच देखने को मिला।)Fun match good job by both #WWETLC #WWE #UniversalChampion #UniversalChampionship— WWE/AEW overall Wrestling Fan (@BailyRodriguez) December 21, 2020(दोनों ने एक मजेदार मैच देकर बढ़िया काम किया।)That #UniversalChampionship match was great!! #TLC— Christopher Morris (@raywayne20) December 21, 2020(ये यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच बढ़िया था।)Thank you for a great #UniversalChampionship match @WWERomanReigns @FightOwensFight #WWETLC— Johnny Grunas 🇺🇸🇱🇹 グラナズ・ジョニー (@PJpremiere) December 21, 2020(रोमन रेंस और केविन ओवेंस को एक अच्छे यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच के लिए धन्यवाद।)@WWERomanReigns and @FightOwensFight Always Put on a Great Match #WWETLC #UniversalChampionship— Z-Scott Manwaring A Cat 🐈 Guy 🇨🇦🏒⚾️🏀🏈🎄🎅🏻 (@scottieman96) December 21, 2020(रोमन रेंस और केविन ओवेंस हमेशा ही एक बढ़िया मैच देते हैं।)ये भी पढ़ें;- WWE TLC में आग के बीच हुए मैच में मचा बवाल, 33 साल के सुपरस्टार को रिंग में जिंदा जलाया गया