डब्लू डब्लू ई (WWE) के वीकली शोज के बाद अब कंपनी अपने फैंस के बीच अगला शो लेकर आ रही है जिसमें दोनों ही ब्रांड्स से रेसलर्स शो का हिस्सा होंगे। ये काफी अच्छी बात है क्योंकि इसकी वजह से दोनों ब्रांड्स के रेसलर्स को अपने हुनर को दिखाने का मौका मिलेगा। इसके अलावा कई कहानियों को बढ़ाने का भी एक सुनहरा मौका कंपनी के पास है जबकि कई कहानियाँ अब इस शो में खत्म हो जानी चाहिए। इनमें कुछ ऐसी कहानियां हैं जिन्हें फैंस से कुछ खास समर्थन नहीं मिल रहा है, जबकि कुछ ऐसी भी हैं जो करियर और किरदार दोनों के लिहाज से सबके लिए अच्छी हैं।ये भी पढ़ें: क्या WWE चैंपियनशिप के लिए ब्रॉक लैसनर के अगले प्रतिद्वंदी मैकइंटायर होंगे?इस सबके बीच देखना होगा कि WWE किस तरह से शो के दौरान हो रहे हर मैच को अच्छा कर सकेगी। आइए एक नजर डालते हैं उन मैचों पर जो शो का हिस्सा हैं:रॉ टैग टीम चैंपियंस वाइकिंग रेडर्स का ओपन चैलेंजरॉ टैग टीम चैंपियंस वाइकिंग रेडर्सवाइकिंग रेडर्स अबतक अपने मैच नहीं हारे हैं और वो चैंपियंस बनने के बाद भी सिर्फ एनहांसमेंट टैलेंट के साथ ही लड़ाई करते रहे हैं। इसकी वजह से एक बड़ा सवाल ये आता है कि क्या वो इस बार भी सिर्फ एनहांसमेंट टैलेंट के द्वारा ही चैलेंज किए जाएंगे या फिर उन्हें वाकई में कोई चैलेंज करेगा।The OC are the tag team most heavily favoured to lose to the Viking Raiders from the rumours I'm hearing. #wwe #TLC— Tom Colohue (@Colohue) December 14, 2019अफवाहों के मुताबिक मुताबिक ओसी ही वाइकिंग रेडर्स को चैलेंज करते हुए नजर आ रहे हैं और क्या वो भी मौजूदा रॉ टैग टीम चैंपियंस के हाथों हार का सामना करेंगे?