WWE TLC प्रीव्यू: रॉ टैग टीम चैंपियंस को मिलेगा नया चैलेंजर, ब्रे वायट को हराएंगे द मिज?

द मिज़ -ब्रे वायट
द मिज़ -ब्रे वायट

डब्लू डब्लू ई (WWE) के वीकली शोज के बाद अब कंपनी अपने फैंस के बीच अगला शो लेकर आ रही है जिसमें दोनों ही ब्रांड्स से रेसलर्स शो का हिस्सा होंगे। ये काफी अच्छी बात है क्योंकि इसकी वजह से दोनों ब्रांड्स के रेसलर्स को अपने हुनर को दिखाने का मौका मिलेगा। इसके अलावा कई कहानियों को बढ़ाने का भी एक सुनहरा मौका कंपनी के पास है जबकि कई कहानियाँ अब इस शो में खत्म हो जानी चाहिए। इनमें कुछ ऐसी कहानियां हैं जिन्हें फैंस से कुछ खास समर्थन नहीं मिल रहा है, जबकि कुछ ऐसी भी हैं जो करियर और किरदार दोनों के लिहाज से सबके लिए अच्छी हैं।

Ad

ये भी पढ़ें: क्या WWE चैंपियनशिप के लिए ब्रॉक लैसनर के अगले प्रतिद्वंदी मैकइंटायर होंगे?

इस सबके बीच देखना होगा कि WWE किस तरह से शो के दौरान हो रहे हर मैच को अच्छा कर सकेगी। आइए एक नजर डालते हैं उन मैचों पर जो शो का हिस्सा हैं:

रॉ टैग टीम चैंपियंस वाइकिंग रेडर्स का ओपन चैलेंज

रॉ टैग टीम चैंपियंस वाइकिंग रेडर्स
रॉ टैग टीम चैंपियंस वाइकिंग रेडर्स

वाइकिंग रेडर्स अबतक अपने मैच नहीं हारे हैं और वो चैंपियंस बनने के बाद भी सिर्फ एनहांसमेंट टैलेंट के साथ ही लड़ाई करते रहे हैं। इसकी वजह से एक बड़ा सवाल ये आता है कि क्या वो इस बार भी सिर्फ एनहांसमेंट टैलेंट के द्वारा ही चैलेंज किए जाएंगे या फिर उन्हें वाकई में कोई चैलेंज करेगा।

Ad
Ad

अफवाहों के मुताबिक मुताबिक ओसी ही वाइकिंग रेडर्स को चैलेंज करते हुए नजर आ रहे हैं और क्या वो भी मौजूदा रॉ टैग टीम चैंपियंस के हाथों हार का सामना करेंगे?

एलिस्टर ब्लैक बनाम बडी मर्फी

एलिस्टर ब्लैक बनाम बडी मर्फी
एलिस्टर ब्लैक बनाम बडी मर्फी

ये दो ऐसे टैलेंटेड रेसलर्स हैं जो अपने काम से फैंस का मनोरंजन कर सकते हैं। इसमें दोराय नहीं कि मेन रोस्टर में आने के बाद से ही इन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। यहाँ बड़ी बात ये है कि स्मैकडाउन में अच्छा प्रदर्शन दिखाने के बावजूद इन्हें कोई खास अच्छी कहानी नहीं मिली। अब जब ये आमने सामने हैं तो ये उम्मीद की जानी चाहिए कि ये आगे भी लड़ाई को जारी रखेंगे।

Ad

ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें TLC पीपीवी में जीत की सख्त जरूरत है

असुका और कायरी सेन बनाम बैकी लिंच और शार्लेट फ्लेयर (WWE विमेंस टैग टीम टाइटल)

असुका और कायरी सेन बनाम बैकी लिंच और शार्लेट फ्लेयर (WWE विमेंस टैग टीम टाइटल)
असुका और कायरी सेन बनाम बैकी लिंच और शार्लेट फ्लेयर (WWE विमेंस टैग टीम टाइटल)

इस मैच को लेकर उत्सुकता इसलिए भी है क्योंकि असुका हाल फिलहाल में एक नए ही तरीके से काम कर रही हैं। वहीँ दूसरी तरफ शार्लेट फ्लेयर के पास कोई कहानी नहीं है और बैकी लिंच पहले से ही चैंपियन हैं तो क्या वो एक और चैंपियन बनेंगी? ये एक ऐसा सवाल है जिसका जवाब हमें शो में मिलेगा।

Ad

रुसेव बनाम बॉबी लैश्ले (टेबल्स मैच)

रुसेव बनाम बॉबी लैश्ले (टेबल्स मैच)
रुसेव बनाम बॉबी लैश्ले (टेबल्स मैच)

इस आर्टिकल की शुरुआत में हमने एक कहानी के खत्म होने की बात कही थी और वो ये कहानी है। ऐसा इसलिए है क्योंकि ना तो इससे फैंस को कोई एंटरटेनमेंट मिल रहा है और ना ही कहानी में कोई खास दम नजर आ रहा है। इसके बावजूद अगर कंपनी इसे आगे ले जाती है तो उससे शो को नुकसान हो सकता है। इस मैच के अंत में अगर कोई बड़ा एंगल नहीं होता है तो इस कहानी को यहीं खत्म किया जाना चाहिए।

Ad

ये भी पढ़ें: 5 चौंकाने वाली चीज़ें जो TLC पीपीवी में हो सकती है

रोमन रेंस बनाम किंग कॉर्बिन (टेबल्स, लैडर्स और चेयर्स मैच)

रोमन रेंस बनाम किंग कॉर्बिन (टेबल्स, लैडर्स और चेयर्स मैच)
रोमन रेंस बनाम किंग कॉर्बिन (टेबल्स, लैडर्स और चेयर्स मैच)

रोमन रेंस बनाम किंग कॉर्बिन एक टेबल्स, लैडर्स और चेयर्स मैच होगा और पिछले मैच की तरह ये उम्मीद की जानी चाहिए कि ये कहानी भी खत्म हो जाएगी। अगर ऐसा नहीं होता है तो उसका इस्तेमाल सिर्फ कॉर्बिन के किरदार को फायदा पहुँचाने के लिए होगा जो कि एक क्रिएटिव डिसीजन है।

Ad

स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियंस द न्यू डे बनाम द रिवाइवल (लैडर्स मैच)

स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियंस द न्यू डे बनाम द रिवाइवल (लैडर्स मैच)
स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियंस द न्यू डे बनाम द रिवाइवल (लैडर्स मैच)

स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियंस अपने टाइटल्स को द रिवाइवल के खिलाफ एक लैडर्स मैच में डिफेंड करेंगे। अगर मौजूदा टैग टीम चैंपियंस अपने टाइटल हार जाते हैं तो उससे उनके किरदार और काम को नुकसान होगा जो काफी बुरी बात है। इसलिए ये जरूरी है कि वो अपने टाइटल रिटेन करें लेकिन चूँकि कंपनी ने पहले भी काफी चौकाने वाले पल बड़े शो में किए हैं इसलिए इससे इंकार नहीं किया जा सकता।

Ad

ये भी पढ़ें: WWE TLC 2019: 5 बड़ी गलतियां जो इस पीपीवी में नहीं होनी चाहिए

यूनिवर्सल चैंपियन ब्रे वायट बनाम द मिज़

यूनिवर्सल चैंपियन ब्रे वायट बनाम द मिज़
यूनिवर्सल चैंपियन ब्रे वायट बनाम द मिज़

इस नॉन टाइटल मैच के लिए जिस तरह का प्रोमो स्मैकडाउन में हुआ वो काफी अच्छा था। उससे ना सिर्फ इन दो बेहतरीन रेसलर्स के काम बल्कि हुनर के बारे में भी काफी जानकारी मिलती है। ये देखना होगा कि क्या इस मैच को मिज़ जीतेंगे या फिर ब्रे, पर एंटरटेनमेंट तो भरपूर होगा, और इसमें कोई दोराय नहीं है।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications