TLC 2019 पीपीवी के साथ ही डब्लू डब्लू ई (WWE) का पे-पर-व्यू सीजन समाप्त हो रहा है, इसलिए यह तो तय है कि यहां कई धमाकेदार चीज देखने को मिलेंगी। सबसे खास बात तो यह है की WWE ने मैच कार्ड को लेकर कोई जल्दबाजी नहीं दिखाई है क्योंकि कुछ मैचों कि एनाउंसमेंट को आखिरी समय के लिए बचाकर रखा गया है।
मौजूदा परिस्थितियों को देखते हुए टेबल्स लैडर्स चेयर्स पिपीवी में कोई सिंगल्स टाइटल डिफेंड नहीं किया जाएगा। इसके साथ ही फिलहाल WWE कि सबसे मुख्य स्टोरीलाइंस में से एक यानी सैथ रॉलिंस और केविन ओवेंस के मुकाबले को भी इस पीपीवी में जगह नहीं मिली है।
यह भी पढ़ें: 5 चौंकाने वाली चीजें जो TLC पीपीवी में हो सकती हैं
खैर इसके बावजूद मैच कार्ड में कई धमाकेदार मुकाबले जोड़े गए हैं और इसी बात को ध्यान में रखते हुए इस आर्टिकल में हम उन 5 सुपरस्टार्स के नाम आपके सामने रखने वाले हैं जिन्हें TLC पीपीवी में जीत की सबसे ज्यादा जरूरत है।
# एलिस्टर ब्लैक
इसी साल फरवरी में रोस्टर डेब्यू करने वाले एलिस्टर ब्लैक को शुरुआत में रिकोशे का टीम पार्टनर बनाया गया था। लेकिन रेसलमेनिया 35 के बाद एक तरफ रिकोशे को लगातार पुश मिलता रहा लेकिन इस मामले में एलिस्टर कहीं ना कहीं पीछे छूट गए।
WWE ड्राफ्ट में रॉ ब्रांड का हिस्सा बनने के बाद अब TLC पीपीवी 2019 में उन्हें बडी मर्फी कि चुनौती से पार पाना होगा। हालांकि इस मुकाबले के लिए स्टोरीलाइन बिल्ड-अप कोई ज्यादा अच्छा नहीं रहा है लेकिन यह एक ऐसा मैच है जो पूरे इवेंट का सबसे बेहतरीन मैच साबित हो सकता है।
यह हम सभी जानते हैं कि में रोस्टर डेब्यू करे एलिस्टर को करीब 1 साल पूरा होने वाला है, इसलिए यह जीत उनके आने वाले करियर के लिए काफी ज्यादा महत्व रखती है।
# द काबुकी वॉरियर्स
काफी लोगों का मानना है कि द काबुकी वॉरियर्स बनाम शार्लेट और बैकी लिंच का यह मैच शो का मेन इवेंट होना चाहिए। इनके बीच WWE विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप मैच लड़ा जाएगा और इन चारों को फिलहाल कंपनी कि विमेंस डिवीजन में बेस्ट इन रिंग परफ़ॉर्मर कि उपाधि दी जाती है।
असुका और कायरी सेन ने जब से हील टर्न लिया है वो काफी अच्छा प्रदर्शन करती आई हैं। वहीं अगर बैकी और शार्लेट टैग टीम चैंपियन बनती हैं तो वो टैग टीम टाइटल के साथ ज्यादा सफल नहीं हो पाएंगी।
यह भी पढ़ें: द वाइकिंग रेडर्स के ओपन चैलेंज को स्वीकार कर सकती हैं ये 5 टीम
# रोमन रेंस
टेबल्स लैडर्स चेयर्स पीपीवी में रोमन रेंस का सामना किंग कॉर्बिन से होना है और इस दुश्मनी को अभी तक फैंस से मिली जुली प्रतिक्रिया मिलती आई है। पिछले सप्ताह डॉल्फ जिगलर और बैरन कॉर्बिन ने द बिग डॉग को काफी अपमानित किया था।
यह एक TLC मैच होने वाला है और हम उम्मीद करते हैं कि कॉर्बिन और रोमन के बीच एक अच्छा मुकाबला देखने को मिलेगा। अगर रोमन ने अपने अपमान का बदला अच्छी फाइट से नहीं लिया तो जरूर इस स्टोरीलाइन को फैंस बू करने लगेंगे।
# ब्रे वायट
अधिकतर लोगों का मानना है कि TLC पीपीवी में ब्रे वायट को यूनिवर्सल टाइटल डिफेंड नहीं करना है इसलिए द मिज़ के जीतने कि संभावनाएं ज्यादा नजर आ रही हैं। हालांकि इससे पहले डेनियल ब्रायन, वायट का सामना करने वाले थे लेकिन किन्हीं कारणों की वजह से द मिज़ को मौका दिया गया है।
मिज़ केवल एक मोहरे के रूप में काम कर रहे हैं, यानी जब तक ब्रायन वापस नहीं आते मिज़ तभी तक के लिए इस फ्यूड में शामिल हैं। इसलिए ब्रायन के खिलाफ दुश्मनी से पहले ब्रे वायट को ताकतवर दिखाना WWE का पहला लक्ष्य होना चाहिए।
यह भी पढ़ें: 5 कारण जो साबित करते हैं कि TLC पीपीवी में ब्रे वायट की हार तय है
# रुसेव
लाना, रुसेव और बॉबी लैश्ले के बीच विवादित स्टोरीलाइन के बाद आखिरकार अब रुसेव कंपनी के मुख्य बेबीफेस सुपरस्टार्स में से एक बनने में सफल रहे हैं। TLC पीपीवी में उनका सामना बॉबी लैश्ले से होना है और हम सभी जानते हैं कि उन्हें इस जीत कि कितनी सख्त जरूरत है।
वैसे भी कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार लैश्ले कुछ दिन पहले ही गंभीर चोट का शिकार हो गए हैं और इससे उबरने के लिए उन्हें थोड़ा समय चाहिए होगा। इसलिए अब परिस्थितियां भी रुसेव के पक्ष में हैं और इस टेबल्स मैच में सभी इस पूर्व यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन के जीतने कि कामना कर रहे हैं।