TLC 2019 पीपीवी के साथ ही डब्लू डब्लू ई (WWE) का पे-पर-व्यू सीजन समाप्त हो रहा है, इसलिए यह तो तय है कि यहां कई धमाकेदार चीज देखने को मिलेंगी। सबसे खास बात तो यह है की WWE ने मैच कार्ड को लेकर कोई जल्दबाजी नहीं दिखाई है क्योंकि कुछ मैचों कि एनाउंसमेंट को आखिरी समय के लिए बचाकर रखा गया है।
मौजूदा परिस्थितियों को देखते हुए टेबल्स लैडर्स चेयर्स पिपीवी में कोई सिंगल्स टाइटल डिफेंड नहीं किया जाएगा। इसके साथ ही फिलहाल WWE कि सबसे मुख्य स्टोरीलाइंस में से एक यानी सैथ रॉलिंस और केविन ओवेंस के मुकाबले को भी इस पीपीवी में जगह नहीं मिली है।
यह भी पढ़ें: 5 चौंकाने वाली चीजें जो TLC पीपीवी में हो सकती हैं
खैर इसके बावजूद मैच कार्ड में कई धमाकेदार मुकाबले जोड़े गए हैं और इसी बात को ध्यान में रखते हुए इस आर्टिकल में हम उन 5 सुपरस्टार्स के नाम आपके सामने रखने वाले हैं जिन्हें TLC पीपीवी में जीत की सबसे ज्यादा जरूरत है।
# एलिस्टर ब्लैक
इसी साल फरवरी में रोस्टर डेब्यू करने वाले एलिस्टर ब्लैक को शुरुआत में रिकोशे का टीम पार्टनर बनाया गया था। लेकिन रेसलमेनिया 35 के बाद एक तरफ रिकोशे को लगातार पुश मिलता रहा लेकिन इस मामले में एलिस्टर कहीं ना कहीं पीछे छूट गए।
WWE ड्राफ्ट में रॉ ब्रांड का हिस्सा बनने के बाद अब TLC पीपीवी 2019 में उन्हें बडी मर्फी कि चुनौती से पार पाना होगा। हालांकि इस मुकाबले के लिए स्टोरीलाइन बिल्ड-अप कोई ज्यादा अच्छा नहीं रहा है लेकिन यह एक ऐसा मैच है जो पूरे इवेंट का सबसे बेहतरीन मैच साबित हो सकता है।
यह हम सभी जानते हैं कि में रोस्टर डेब्यू करे एलिस्टर को करीब 1 साल पूरा होने वाला है, इसलिए यह जीत उनके आने वाले करियर के लिए काफी ज्यादा महत्व रखती है।