WWEWWE TLC 2020 खत्म हो गया है और इस पीपीवी में कई सारे मैच देखने को मिले। हालांकि सबसे ज्यादा चर्चा में WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस और केविन ओवेंस के मैच की हुई। रोमन रेंस ने WWE का ये मैच जीत लिया लेकिन जे उसो ने उनकी काफी मदद की। WWE TLC में एक तरीके से 2 ऑन 1 हैंडीकैप मैच की तरह हो गया था।ये भी पढ़ें: TLC 2020: 5 कारण क्यों शार्लेट फ्लेयर इस पीपीवी में वापसी करते हुए नई विमेंस टैग टीम चैपियन बनीरोमन रेंस ने इस मैच में जीत दर्ज की और टाइटल को रिटेन किया। मुकाबले के बाद केविन ओवेंस ट्विटर पर संदेश देते हुए सभी का धन्यवाद लिखा था। अब रोमन रेंस ने भी केविन ओवेंस के ट्वीट पर दिल छू लेने वाला संदेश लिख दिया।Our pleasure. https://t.co/eFkD0MAwa6— Roman Reigns (@WWERomanReigns) December 21, 2020WWE TLC में रोमन रेंस और केविन ओवेंस का मैच कैसा रहा?रोमन रेंस ने यहां पर क्लीन जीत हासिल नहीं की क्योंकि जे उसो ने बहुत बार इस मैच में दखल दिया था। अब SmackDown में अपर मिड कार्ड में केविन ओवेंस परफॉर्म करते रहेंगे। इस हार से जरूर वो निराश हुए होंगे क्योंकि इस मैच में उन्होंने पूरी जान लगा दी थी। किसी ने सोचा नहीं था कि ये मैच इतना अच्छा होगा। वैसे रॉयल रंबल में इन दोनों के बीच रीमैच भी हो सकता है। हालांकि इस मैच के कम ही चांस अब है।ये भी पढ़ें;- WWE TLC में आग के बीच हुए मैच में मचा बवाल, 33 साल के सुपरस्टार को रिंग में जिंदा जलाया गयाकेविन ओवेंस ने जिस तरह का प्रदर्शन किया है उब उनका रॉयल रंबल जीतने का प्रतिशत भी बढ़ गया है। रोमन रेंस और केविन ओवेंस के बीच अब स्मैकडाउन में बहुत बड़ा मुकाबला होने वाला है, जिसका फैंस को बेसब्री से इंतजार है। दोनों दिग्गजों के बीच स्टील केज मैच होने वाला है। ये भी पढ़ें:- WWE TLC में रैंडी ऑर्टन द्वारा रिंग में द फीन्ड को जिंदा जलाने के बाद ट्विटर पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आई