WWE का अगला और साल 2018 के आखिरी पीपीवी टीएलसी के लिए एक बड़े चैंपियनशिप मैच का एलान हुआ है। आईसी चैंपियन सैथ रॉलिंस अपनी चैंपियनशिप को डीन एंब्रोज के खिलाफ डिफेंड करेंगे। टीएलसी पीपीवी 16 दिसंबर (भारत में 17 दिसंबर) को कैलिफोर्निया से लाइव आएगा।सर्वाइवर सीरीज पीपीवी में चैंपियन vs चैंपियन मैच में स्मैकडाउन के यूएस चैंपियन शिंस्के नाकामुरा को हराने के बाद बैकस्टेज बातचीत करते हुए सैथ रॉलिंस को इस बात की जानकारी दी गई थी।A bit of BREAKING NEWS at #SurvivorSeries as @WWERollins learns he'll be defending his #ICTitle against @TheDeanAmbrose at #WWETLC! pic.twitter.com/AYDjzWr0b9— WWE (@WWE) November 19, 2018रॉ में कुछ हफ्ते पहले टैग टीम चैंपियन बनने के बाद डीन एंब्रोज ने हील टर्न लेते हुए सैथ रॉलिंस के ऊपर अटैक करते हुए उनको बुरी तरह से मारा था। यहां तक कि पिछले हफ्ते उन्होंने शील्ड की अपनी जैकेट को भी जला दिया था और रोमन रेंस एवं सैथ रॉलिंस के ऊपर काफी आरोप भी लगाए थे। एंब्रोज के हील टर्न के साथ ही एक बार फिर शील्ड का अंत भी हुआ। गौर करने वाली बात यह है कि WWE में अभी रोमन रेंस नहीं है और यूनिवर्सल चैंपियन ब्रॉक लैसनर अगली बार कब नजर आएंगे, इस बात का भी कोई अंदाजा नहीं है। इसी वजह से सैथ रॉलिंस और डीन एंब्रोज के बीच चल रही फिउड रॉ और WWE दोनों के लिए काफी अहम होने वाली है।इस हफ्ते रॉ में इस मैच के बिल्डअप में काफी कुछ देखने को मिल सकता है। इसके साथ ही डीन एंब्रोज से रॉलिंस अपना बदला लेना चाहेंगे।टीएलसी पीपीवी के लिए अभी कोई और मैच का एलान नहीं हुआ। हालांकि सैप सेंटर टीएलसी पीपीवी के लिए रोंडा राउजी vs नाया जैक्स और ब्रॉन स्ट्रोमैन vs रॉ के एक्टिंग जनरल मैनेजर बैरन कॉर्बिन के बीच मैच को एडवर्टाइज कर रहे हैं। देखना होगा कि पीपीवी में और कौन से मैचों को बुक किया जाता है।WWE की सभी बड़ी खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें