WWE द्वारा दो धमाकेदार Money in the Bank क्वालीफाइंग मैचों का हुआ ऐलान, Randy Orton समेत अन्य Superstars मचाएंगे बवाल

Ujjaval
WWE SmackDown में होंगे बड़े मैच (Photo: WWE.com)
WWE SmackDown में होंगे बड़े मैच (Photo: WWE.com)

Mens Money in the Bank Qualifying Matches Announced SmackDown: WWE मनी इन द बैंक (Money in the Bank 2024) के लिए फैंस काफी उत्साहित हैं। इस शो में दो लैडर मैच होंगे और इसमें हिस्सा लेने के लिए क्वालीफाइंग मैचों का ऐलान देखने को मिल गया है। रैंडी ऑर्टन और केविन ओवेंस जैसे बड़े स्टार्स को इन मुकाबलों में जगह मिली है।

WWE ने हाल ही में ऐलान किया कि मेंस Money in the Bank लैडर मैच में जगह बनाने के लिए दो क्वालीफाइंग मैच SmackDown में देखने को मिलेंगे। रैंडी ऑर्टन, कार्मेलो हेज और टामा टोंगा के बीच ट्रिपल थ्रेट मैच होगा। विजेता सीधा मेंस लैडर मैच का हिस्सा बनते हुए नज़र आएगा। दूसरी ओर ग्रेसन वॉलर, एंड्राडे और केविन ओवेंस के बीच भी क्वालीफाइंग मुकाबला होगा।

WWE Raw के हालिया एपिसोड में भी दो क्वालीफाइंग मैच देखने को मिले थे। मेंस Money in the Bank लैडर मैच में जगह बनाने के लिए जे उसो, रे मिस्टीरियो और फिन बैलर ट्रिपल थ्रेट मुकाबले में आमने-सामने आए थे। इसमें जे उसो ने बड़ी जीत दर्ज करते हुए अपना टिकट कटाया था। इसके अलावा विमेंस MITB मैच में स्थान हासिल करने के लिए भी ट्रिपल थ्रेट मैच हुआ था। इसमें इयो स्काई ने ज़ेलिना वेगा और कियाना जेम्स को हराया था।

WWE SmackDown में Money in the Bank के क्वालीफाइंग मैचों के अलावा क्या-क्या होगा?

SmackDown का अगला एपिसोड धमाकेदार रहने वाला है। Money in the Bank के दो क्वालीफाइंग मैचों के अलावा भी कुछ चीज़ों का ऐलान हो गया है। आपको बता दें कि यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन लोगन पॉल की वापसी होने वाली है। एलए नाइट और लोगन का कंफ्रंटेशन देखने को मिल सकता है। यहां से दोनों के बीच एक प्रॉपर स्टोरीलाइन शुरू हो सकती है क्योंकि अभी तक लोगन लगातार नाइट से दूरी बनाते हुए नज़र आए हैं।

Clash at the Castle में ब्लडलाइन ने कोडी रोड्स पर हमला किया था, जहां बाद में रैंडी ऑर्टन और केविन ओवेंस ने आकर उन्हें बचाया था। SmackDown के एपिसोड में अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन खुद पर ब्लडलाइन द्वारा हुए हमले को लेकर बात करेंगे। यहां हील फैक्शन द्वारा उन्हें कंफ्रंट किया जा सकता है। यह सैगमेंट भी देखने लायक होगा।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications