The Bloodline Attack Cody Rhodes: Clash at the Castle 2024 में कोडी रोड्स (Cody Rhodes) ने अपनी अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप एजे स्टाइल्स (AJ Styles) के खिलाफ डिफेंड की। दोनों के बीच आई क्विट मैच हुआ। रोड्स ने अपने टाइटल को शानदार अंदाज में रिटेन किया। मैच के बाद जरूर बवाल देखने को मिला। ब्लडलाइन ने जो प्लान बनाया था वो रद्द हो गया।
कोडी रोड्स और एजे स्टाइल्स ने फैंस को अच्छा मैच दिया। बहुत ही खतरनाक मैच दोनों के बीच हुआ। फैंस देखकर खुश हो गए थे। टाइटल रिटेन करने के बाद रोड्स रैंप पर मौजूद थे। वहां पर सोलो सिकोआ ने एंट्री की। इसके बाद ब्लडलाइन ने मिलकर कोडी पर अटैक कर दिया। कोडी को बचाने के लिए रैंडी ऑर्टन और केविन ओवेंस ने एंट्री की। इसके बाद ब्लडलाइन को वहां से भागने पर मजबूर होना पड़ा।
WWE SmackDown में भी द ब्लडलाइन के ऊपर हुआ था अटैक
SmackDown के लेटेस्ट एपिसोड में भी काफी बवाल देखने को मिला था। मेन इवेंट में केविन ओवेंस और सोलो सिकोआ का मैच हुआ। सिकोआ ने जीत हासिल की। ब्लडलाइन के अन्य मेंबर्स टामा टोंगा और टोंगा लोआ ने फिर केविन के ऊपर अटैक कर दिया था। केविन को बचाने के लिए रैंडी ऑर्टन ने एंट्री की थी।
वैसे ब्लडलाइन के लिए इस समय WWE के पास कोई प्लान नहीं है। लगातार दूसरे प्रीमियम लाइव इवेंट में ब्लडलाइन का मुकाबला देखने को नहीं मिला। Clash at the Castle 2024 में भी उनका आना किसी को समझ नहीं आया। ब्लडलाइन का कोडी के ऊपर अटैक करने का मतलब भी किसी को समझ नहीं आया।
ब्लडलाइन की राइवलरी आगे रैंडी ऑर्टन और केविन ओवेंस के साथ जारी रहेगी। इनकी राइवलरी को भी काफी लंबा खींच दिया गया है। फैंस अब बोर हो चुके हैं। ब्लू ब्रांड के आगामी एपिसोड में अब फैंस को बहुत मजा आएगा। देखना होगा कि इनकी फ्यूड में आगे क्या देखने को मिलेगा।
कोडी भी ब्लडलाइन को जवाब दे सकते हैं। कंपनी ने कुछ अच्छा प्लान जरूर बनाया होगा। कोडी के लिए अच्छी बात ये रही कि द ब्लडलाइन ने उनके ऊपर मैच के दौरान अटैक नहीं किया। वरना कुछ भी हो सकता है। रोड्स अपना टाइटल भी एजे के खिलाफ गंवा सकते थे।