साल 2016 में हुए WWE ब्रांड ड्राफ्ट के बाद यूनिवर्सल चैंपियनशिप को रॉ का टॉप टाइटल बनाया गया। अब तक 9 बार टाइटल चेंज हुआ है। सबसे कम टाइटल को रखने का रिकॉर्ड फिन बैलर (1 दिन से भी कम) और सबसे ज्यादा दिनों तक टाइटल पर कब्जा जमाए रखने का रिकॉर्ड ब्रॉक लैसनर (503 दिन) के नाम है।
एक नजर उन रेसलर्स पर जिन्होंने अब तक यूनिवर्सल चैंपियनशिप पर कब्जा किया है।
फिन बैलर
समरस्लैम 2016 में फिन बैलर को पहला WWE यूनिवर्सल चैंपियन बनने का गौरव हासिल हुआ। मैच में लगी चोट की वजह से ही उन्हें अगले दिन रॉ में टाइटल को छोड़ना पड़ा। बैलर के टाइटल छोड़ने के बाद अगली रॉ तक चैंपियनशिप वेकेंट रही।
केविन ओवेंस
29 अगस्त 2016 को रॉ में केविन ओवेंस, बिग कैस, रोमन रेंस और सैथ रॉलिंस के बीच फेटल 4 वे मैच हुआ। ट्रिपल एच की मदद से केविन ने टाइटल जीता और 188 दिनों तक चैंपियन बने रहे।
गोल्डबर्ग
किसी को उम्मीद नहीं थी कि गोल्डबर्ग WWE में वापिस भी आएंगे। वो ना सिर्फ वो वापिस आए बल्कि टाइटल भी अपने नाम किया। फास्टलेन 2017 में गोल्डबर्ग ने केविन ओवेंस को हराकर 27 दिनों तक चैंपियनशिप पर कब्जा जमाए रखा।
ये भी पढ़ें: SummerSlam में गोल्डबर्ग द्वारा डॉल्फ ज़िगलर पर बार-बार अटैक करने के 4 बड़े कारण
ब्रॉक लैसनर
द बीस्ट ने रेसलमेनिया 33 में गोल्डबर्ग को हराकर पहली बार यूनिवर्सल चैंपियनशिप अपने नाम की। 2 अप्रैल 2017 से लेकर 19 अगस्त 2018 तक (रिकॉर्ड 503 दिन) लैसनर चैंपियन रहे।
रोमन रेंस
समरस्लैम 2018 में रोमन रेंस ने द बीस्ट को हराकर करियर में पहली बार यूनिवर्सल टाइटल अपने नाम किया। ल्यूकीमिया की वजह से उन्हें अक्टूबर महीने में टाइटल छोड़ना पड़ा।
ब्रॉक लैसनर
रोमन रेंस के टाइटल छोड़ने के बाद क्राउन ज्वेल 2018 में ब्रॉक लैसनर ने ब्रॉन स्ट्रोमैन को मात देकर फिर से टाइटल जीता। इस बार ब्रॉक लैसनर ने कुल मिलाकर 156 दिनों तक चैंपियनशिप पर राज किया।
सैथ रॉलिंस
रेसलमेनिया 35 में सैथ रॉलिंस ने ब्रॉक लैसनर को मात दी और वो नए चैंपियन बने। सैथ रॉलिंस 98 दिनों तक यूनिवर्सल चैंपियन रहे।
ब्रॉक लैसनर
एक्सट्रीम रूल्स 2019 में द बीस्ट ने सैथ रॉलिंस के खिलाफ मनी इन द बैंक ब्रीफकेस कैश-इन कर चैंपियनशिप अपने नाम की।
सैथ रॉलिंस
27 दिनों तक चैंपियन रहने के बाद ब्रॉक लैसनर को सैथ रॉलिंस के खिलाफ समरस्लैम 2019 में हार का सामना करना पड़ा।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं