Survivor Series मेंस WarGames मैच में कौन होगा Team Rhodes का आखिरी मेंबर? WWE दिग्गज ने भविष्यवाणी करते हुए चौंकाया

team cody rhodes survivor series 2023
WWE दिग्गज ने मेंस वॉरगेम्स मैच को लेकर बड़ा बयान दिया

WWE: WWE Survivor Series 2023 अब बहुत करीब आ गया है, जिसमें होने वाले वॉरगेम्स मैच बड़े आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं। खासतौर पर मेंस वॉरगेम्स मैच का बिल्ड-अप काफी दिलचस्प रहा है, जिसमें बेबीफेस टीम को एक आखिरी मेंबर की जरूरत है। अब WWE में पूर्व मैनेजर रह चुके डच मेंटल (Dutch Mantell) ने उस पांचवें मेंबर को लेकर बड़ा बयान दिया है।

Smack Talk पॉडकास्ट पर हाल ही में चर्चा की गई कि किस सुपरस्टार को टीम रोड्स में आना चाहिए। डच मेंटल ने इस विषय पर चर्चा करते हुए कहा:

"मुझे लगता है कि रैंडी ऑर्टन सबसे अच्छा विकल्प होंगे क्योंकि उन्हें भी एक बड़े मैच का हिस्सा बनने में दिलचस्पी होगी। मेरे अनुसार उनकी वापसी को जबरदस्त क्राउड रिएक्शन मिल सकता है। मैं पांचवें मेंबर के लिए रैंडी ऑर्टन का रुख करना चाहूंगा क्योंकि वो लंबे ब्रेक के बाद फ्रेश हालत में वापसी कर रहे होंगे लोग भी उन्हें खूब चीयर कर रहे होंगे।"

youtube-cover

आपको याद दिला दें कि रैंडी ऑर्टन पिछले करीब डेढ़ साल से ब्रेक पर चल रहे थे। एक समय पर कहा जा रहा था कि कमर की चोट के कारण उन्हें रिटायर होना पड़ सकता है, लेकिन Survivor Series 2023 में द वाइपर के वापस आने की खबर को सुनकर फैंस के अंदर खुशी का माहौल है

WWE Survivor Series 2023 से पहले The Judgement Day के साथ आ गए हैं Drew Mcintyre

आपको याद दिला दें कि Crown Jewel 2023 में ड्रू मैकइंटायर को वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच में सैथ रॉलिंस के खिलाफ हार मिली थी। उस मैच के बाद रिया रिप्ली को बैकस्टेज मैकइंटायर के पास आते देखा गया था। रिप्ली ने हालांकि कुछ नहीं कहा, लेकिन कुछ दिलचस्प होने के संकेत जरूर दिए थे।

वहीं पिछले हफ्ते Raw की बात करें तो कोडी रोड्स और जे उसो ने द जजमेंट डे को अनडिस्प्यूटेड WWE टैग टीम चैंपियनशिप के लिए चैलेंज किया था। उस मैच में मैकइंटायर ने फिन बैलर और डेमियन प्रीस्ट को जीत दिलाने में मदद की थी। वहीं मैच के बाद एंट्रेंस रैम्प पर द स्कॉटिश वॉरियर को रिया रिप्ली से हाथ मिलाते देखा गया। मैकइंटायर के रूप में हील टीम को पांचवां मेंबर मिल गया है, इसलिए बेबीफेस टीम के आखिरी मेंबर को लेकर चर्चाएं तेज हो रही हैं।

youtube-cover

Quick Links

Edited by Aakanksha
App download animated image Get the free App now