"लोग उनपर भरोसा करना बंद कर देंगे" - WWE दिग्गज ने फेमस Superstar के प्रोमो पर तंज कसते हुए लताड़ लगाई 

cody rhodes promo vince russo
WWE दिग्गज ने फेमस सुपरस्टार के प्रोमो की आलोचना की

WWE: WWE Raw में इस हफ्ते की शुरुआत कोडी रोड्स (Cody Rhodes) और वॉरगेम्स मैच में बनने वाले उनके पार्टनर्स ने की। इस सैगमेंट में द अमेरिकन नाईटमेयर ने सर्वाइवर सीरीज (Survivor Series 2023) में होने वाले मेंस वॉरगेम्स मैच को जबरदस्त तरीके से हाइप करने का प्रयास किया और साथ ही ये भी दावा किया कि वो नए अनडिस्प्यूटेड WWE टैग टीम चैंपियन बनने वाले हैं। अब रोड्स द्वारा कट किए गए प्रोमो की विंस रूसो (Vince Russo) ने आलोचना की है।

Legion of Raw पॉडकास्ट पर विंस रूसो ने कहा कि कोडी रोड्स को टैग टीम चैंपियन बनने को लेकर वादा नहीं करना चाहिए था। अगर बेबीफेस सुपरस्टार्स अपने वादों पर खरा नहीं उतरते तो फैंस का उनपर भरोसा कम होने लगता है।

उन्होंने कहा:

"मैं एक चीज़ को देखकर चौंक उठा हूं। आप बेबीफेस हैं और असल में आपको हार के लिए बुक किया जाना है तो आपको कभी फैंस से जीत का वादा नहीं करना चाहिए। Raw की शुरुआत में कोडी ने जीत का वादा किया था और इस समय तक मुझे लग रहा था कि वो चैंपियन बनने वाले हैं। एक बेबीफेस होने के नाते उन्हें अपने वादे को पूरा करना चाहिए था। अगर वो अपने वादों को पूरा नहीं करेंगे तो लोग उनपर भरोसा दिखाना बंद कर देंगे।"

youtube-cover

Drew Mcintyre के इंटरफेरेंस के कारण अनडिस्प्यूटेड WWE टैग टीम चैंपियन नहीं बन पाए Cody Rhodes और Jey Uso

Raw के मेन इवेंट में फिन बैलर और डेमियन प्रीस्ट को कोडी रोड्स और जे उसो के खिलाफ अनडिस्प्यूटेड WWE टैग टीम चैंपियनशिप को डिफेंड करना था। मैच में बेहद कड़ा संघर्ष देखने को मिला और रिंग के बाहर भी लड़ाई देखने को मिली थी, लेकिन मैच के अंतिम क्षणों में ड्रू मैकइंटायर ने जे उसो पर क्लेमोर किक लगा दी थी। इसी बात का फायदा उठाकर फिन बैलर ने जे उसो को पिन कर अपनी टीम को जीत दिलाई।

वहीं मैच के बाद मैकइंटायर ने रिया रिप्ली के साथ हाथ मिलाकर हील टर्न ले लिया था, जिससे ये लगभग तय हो गया है कि वो Survivor Series वॉरगेम्स मैच में द जजमेंट डे का साथ देते हुए नज़र आ सकते हैं।

Quick Links

Edited by Aakanksha
App download animated image Get the free App now