"उन्हें इस बारे में पता नहीं होगा"- WWE में Randy Orton के धमाकेदार सैगमेंट को लेकर रेसलिंग दिग्गज ने दिया बड़ा बयान

WWE स्टार रैंडी ऑर्टन ने निक एल्डिस को RKO से हिट किया था
WWE स्टार रैंडी ऑर्टन ने निक एल्डिस को RKO से हिट किया था

Randy Orton: WWE स्मैकडाउन (SmackDown) में फैंस को रैंडी ऑर्टन (Randy Orton) का एक खतरनाक अवतार देखने को मिला। उन्होंने शो के अंत में में निक एल्डिस (Nick Aldis) को RKO से हिट किया था। इसी बीच पूर्व WWE हेड राइटर विंस रूसो (Vince Russo) ने इस सैगमेंट को लेकर एक बड़ा बयान दिया है।

रेसलिंग दिग्गज विंस रूसो ने Sportskeeda के Legion of Raw के हालिया एपिसोड में हिस्सा लिया था। इस दौरान उन्होंने रैंडी ऑर्टन और निक एल्डिस के सैगमेंट को लेकर बात की। उन्होंने कहा,

"मुझे पता है कि इसे कहां से शुरू करना है और मैंने इससे पहले भी कहा है। आपको पता है कि अब SmackDown खत्म खत्म हो गया और अब हम एन्जॉय करेंगे। मैं इस बात को गारंटी के साथ कह सकता हूं कि निक एल्डिस को इस बारे में कोई भी जानकारी नहीं थी कि रैंडी ऑर्टन उन्हें RKO देंगे।"

रैंडी ऑर्टन और निक एल्डिस के सैगमेंट को लेकर बात करते हुए उन्होंने आगे कहा कि ये फैसला अंतिम समय में लिया गया होगा। उन्होंने कहा,

"वो (रैंडी ऑर्टन) हमेशा से ही ऐसा करते हैं। ब्रूस प्रिचार्ड, निक एल्डिस को पसंद नहीं करते हैं। उन दोनों के बीच हमेशा ही अनबन रहती है और ये फन गेम वो खेलते रहते हैं। मैं इस बात को गारंटी के साथ कह सकता हूं कि रैंडी ने निक को RKO बोला होगा और उन्हें इस मूव से हिट कर दिया होगा। वो इसके हकदार भी थे क्योंकि उन्होंने रैंडी पर कमेंट भी किया था और सब जानते हैं कि RKO आपको कही भी धराशाई कर सकता है।"

youtube-cover

Nick Aldis ने WWE दिग्गज Randy Orton को चेतावनी दी

SmackDown में द वाइपर की इस हरकत से निक एल्डिस काफी ज्यादा नाराज थे और उन्होंने रैंडी को चेतावनी भी दी। WWE ने हाल में ही एक वीडियो शेयर किया था। इस वीडियो में रैंडी उन्हें RKO से हिट कर रहे थे। इस पोस्ट पर निक ने भी कमेंट किया था। उन्होंने लिखा था,

"मिस्टर रैंडी ऑर्टन, आप अपनी चेकबुक को तैयार कर लें।"

उनके इस कमेंट के बाद उम्मीद की जा रही है कि रैंडी पर आने वाले समय में एक बड़ा जुर्माना लग सकता है।

Quick Links

Edited by Ujjaval
App download animated image Get the free App now