WWE: सीएम पंक (CM Punk) को कुछ हफ्तों पहले AEW ने रिलीज कर दिया था, जिसके बाद कयास लगाए जाते रहे हैं कि वो WWE में वापसी कर सकते हैं। चूंकि इस साल सर्वाइवर सीरीज (Survivor Series) पंक के होमटाउन, शिकागो में होने वाला है इस वजह से भी लोग उनके रिटर्न की उम्मीद कर रहे हैं। वहीं अब WWE में राइटर रहे विंस रूसो (Vince Russo) ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि पंक को इस प्रमोशन में वापसी नहीं करनी चाहिए।
Writing with Russo पॉडकास्ट पर विंस रूसो ने कहा कि सीएम पंक अपने आप में काफी बड़ा ब्रांड बन चुके हैं। उन्हें किसी प्रमोशन में जाने के बजाय अपनी कंपनी शुरू करने पर विचार करना चाहिए। रूसो ने कहा:
"मैं अगर सीएम पंक की जगह होता तो अपनी अलग कंपनी शुरू करने की कोशिश करता। कई विवादों में घिरे रहने के कारण 'सीएम पंक' नाम अपने आप में एक बड़ा ब्रांड बन चुका है और मैं ऐसी स्थिति में शायद किसी और के लिए काम नहीं करने का फैसला लेता। उन्हें अपनी कंपनी शुरू करनी चाहिए। EC3 के पास सीएम पंक से कम पैसे थे, इसके बावजूद उन्होंने अपने प्रमोशन की शुरुआत की। मैं उनकी जगह होता तो जीवन में कभी किसी अन्य कंपनी के लिए काम नहीं करता।"
Dutch Mantell ने CM Punk की WWE में वापसी को लेकर क्या कहा?
Smack Talk पॉडकास्ट के एक लेटेस्ट एडिशन पर डच मेंटल ने कहा था कि पंक आज WWE में इसलिए नहीं हैं क्योंकि कंपनी के रोस्टर में पहले से कई बड़े स्टार्स भरे हुए हैं। उनके अनुसार पंक को कुछ समय के लिए साइन कर चीज़ों को दिलचस्प मोड़ देने की कोशिश की जा सकती है।
"यहां चीज़ें जिस तरह से चल रही हैं, मैंने उनके आने की भविष्यवाणी की थी। हम इस समय WWE की हालत को परखें तो सीएम पंक को कहां फिट किया जा सकता है। यहां रोस्टर में पहले से बड़े स्टार्स मौजूद हैं और उन्हें टीवी पर लाने के लिए किसी अन्य रेसलर को हटाना होगा। मुझे नहीं लगता कि वो इस रोस्टर में जगह बना पाएंगे, लेकिन कंपनी पंक को एक साल का छोटा रन दे सकती है। उनकी उम्र अभी 44 साल है और WWE भी उम्र को वैसे ही देखती है जैसे अन्य प्रमोशंस देखते हैं।"