"ये नासमझी भरा सवाल है" - दिग्गज रेसलर्स ने WWE Superstars Roman Reigns और Seth Rollins की तुलना करने पर दिया चौंकाने वाला बयान

roman reigns seth rollins
रोमन रेंस और सैथ रॉलिंस की तुलना पर दिग्गज का बड़ा बयान

WWE: रोमन रेंस (Roman Reigns) और सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) इस समय क्रमशः अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन और वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन हैं। दोनों अलग-अलग ब्रांड में चैंपियन हैं, इसलिए अक्सर लोग उनकी तुलना करने लगते हैं। अब 2 दिग्गज रेसलर्स ने दोनों सुपरस्टार्स को लेकर अपनी-अपनी राय सामने रखी है।

Keepin It 100 पॉडकास्ट पर हाल ही में एक फैन ने पूर्व WCW रेसलर्स डिस्को इनफर्नो और कॉनन से पूछा था कि वो रॉलिंस और रोमन में से किसे ज्यादा बड़ा सुपरस्टार मानते हैं। हालांकि दोनों ने मौजूदा वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन की तारीफ की, लेकिन ये भी माना कि ट्राइबल चीफ इस समय सबसे बड़े सुपरस्टार हैं।

डिस्को इनफर्नो ने कहा, "ये एक नासमझी भरा सवाल है। क्या आप सबको लगता है कि वो सैथ रॉलिंस होंगे।"

वहीं कॉनन ने कहा, "मैं Roman Reigns को ज्यादा बड़ा सुपरस्टार मानता हूं।"

अपने चयन का कारण बताते हुए इनफर्नो ने कहा, "सैथ रॉलिंस इस समय बहुत अच्छा काम कर रहे हैं, लेकिन 3 साल पहले जो रेसलिंग में एक नए युग की शुरुआत हुई, वो सैथ के कारण नहीं बल्कि रोमन के हील टर्न की वजह से हुई थी।"

youtube-cover

मौजूदा WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन Seth Rollins ने PWI के टॉप-3 को लेकर दिया बड़ा बयान

PWI ने हाल ही में अपनी टॉप-500 रेसलर्स की लिस्ट जारी की थी, जिसके टॉप-3 में द शील्ड के तीनों पूर्व मेंबर्स को जगह दी गई है। पहले नंबर पर सैथ रॉलिंस हैं जबकि रोमन रेंस को दूसरे स्थान पर रखा गया है। वहीं तीसरा स्थान मौजूदा AEW सुपरस्टार जॉन मोक्सली को दिया गया है, जो WWE में रॉलिंस और रोमन के टैग टीम पार्टनर के रूप में काम कर चुके हैं।

अब सैथ रॉलिंस ने कैरेक्टर ब्रेक करते हुए ट्विटर के जरिए द शील्ड मेंबर्स की इस उपलब्धि पर खुशी जताई है। मौजूदा WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन ने एक तस्वीर शेयर की है। रॉलिंस के लिए इस समय शिंस्के नाकामुरा ने मुश्किलें खड़ी की हुई हैं। दूसरी ओर रोमन रेंस इस समय ब्रेक पर चल रहे हैं। वहीं मोक्सली मौजूदा AEW इंटरनेशनल चैंपियन हैं, जो उन्होंने कुछ दिनों पहले हुए All Out 2023 नाम के इवेंट में ऑरेंज कैसिडी को हराकर अपने नाम की थी।

Quick Links

Edited by Aakanksha
App download animated image Get the free App now