WWE: WWE ने बहुत लंबे समय से प्रो रेसलिंग इंडस्ट्री पर अपना वर्चस्व कायम किया हुआ है और यहां काम करने वाले सुपरस्टार्स अलग-अलग तरीके से कंपनी की लिगेसी को आगे बढ़ाने का काम करते आए हैं। इस बीच मैचों में मूव्स का भी बहुत महत्व होता है और ऐसे कई मूव हैं, जिनका इस्तेमाल कई रेसलर्स करते आए हैं।
मगर कुछ ऐसे भी नाम हैं जिन्होंने किसी मैच के दौरान अपने प्रतिद्वंदी का मूव चुराकर परफॉर्म किया था। इसलिए इस आर्टिकल में आइए उन 10 मौकों के बारे में जानते हैं, जब सुपरस्टार्स ने अपने प्रतिद्वंदी का मूव चुराकर उन्हीं के खिलाफ परफॉर्म किया था।
10 मौके जब WWE में Superstars ने अपने दुश्मन का मूव चुराया:
-बॉबी लैश्ले ने Raw में हुए एक मैच में ब्रॉन स्ट्रोमैन को रनिंग पावरस्लैम लगाकर चौंका दिया था। चूंकि स्ट्रोमैन बहुत तगड़े हैं, इसलिए जब लैश्ले उन्हें कंधों पर उठाया तो सबकी आंखें खुली की खुली रह गई थीं।
-शेमस ने SmackDown में हुए मैच में ड्रू मैकइंटायर के फ्यूचर शॉक DDT को उन्हीं पर लगा दिया था। मैकइंटायर इस मूव का इस्तेमाल अक्सर मैच के फिनिश को बिल्ड करने के लिए करते हैं।
-जॉन सीना ने Raw में हुए मैच में केन को चोकस्लैम लगाकर धराशाई किया था। इस मूव को केन और उनके स्टोरीलाइन ब्रदर द अंडरटेकर ने WWE में खूब पहचान दिलाई थी।
-2020 में WWE में वापसी के बाद रैंडी ऑर्टन ही ऐज के सबसे पहले दुश्मन बने थे। इस स्टोरीलाइन के बिल्ड-अप के दौरान एक सैगमेंट में रेटेड-आर सुपरस्टार ने ऑर्टन को उन्हीं के फिनिशर RKO का स्वाद चखाया था।
-Raw में हुए एक मैच में ड्रू मैकइंटायर ने कर्ट एंगल को उन्हीं के फिनिशर, एंकल लॉक में फंसाकर टैप आउट करने पर मजबूर किया था।
-Payback 2014 में हुए द शील्ड vs द इवॉल्यूशन 6-मैन टैग टीम मैच में बतिस्ता, रैंडी ऑर्टन और ट्रिपल एच ने रोमन रेंस पर द शील्ड का ट्रिपल पावरबॉम्ब लगाया था।
-SummerSlam 2022 में लोगन पॉल ने द मिज़ को उन्हीं का फिनिशर स्कल क्रशिंग फिनाले लगाकर जीत हासिल की थी।
-Hell in a Cell 2022 में कोडी रोड्स ने सैथ रॉलिंस के मूव को काउंटर करते हुए जोरदार पेडिग्री लगाया था। पेडिग्री, जिसे रॉलिंस से पहले ट्रिपल एच लगाया करते थे।
-SummerSlam 2023 के बिल्ड-अप में जे उसो ने रोमन रेंस का स्पीयर चुराया। पहले उन्होंने सोलो सिकोआ और उसके बाद ट्राइबल चीफ पर स्पीयर परफॉर्म कर फैंस का दिल जीता था।
-WWE WrestleMania 38 में हुए नो होल्ड्स बार्ड मैच में स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन, केविन ओवेंस पर स्टनर लगाने वाले थे। मगर अगले ही पल ओवेंस ने उनके मूव को काउंटर करते हुए अपना स्टनर लगा दिया था। अंत में ऑस्टिन इस मैच के विजेता बने थे।