WWE vs AEW Dream Matches: AEW के अस्तित्व में आने के बाद से ही इसकी WWE से तुलना होती आई है। हालांकि, टोनी खान के कंपनी को WWE के आस-पास भी पहुंचने में काफी समय लगने वाला है। देखा जाए तो इन दोनों प्रमोशन्स में ही बेहतरीन रेसलर्स की भरमार है। यही कारण है कि फैंस AEW और WWE सुपरस्टार्स के बीच कई ड्रीम मैच देखना चाहते हैं। अधिकतर दर्शकों को इस बात का अंदाजा नहीं है कि इन दोनों कंपनी के सुपरस्टार्स के बीच कई ड्रीम मुकाबले पहले ही देखने को मिल चुके हैं। इस आर्टिकल में हम WWE और AEW सुपरस्टार्स के बीच ऐसे 4 ड्रीम मैचों का जिक्र करने वाले हैं जो कि पहले ही देखने को मिल चुके हैं।
4- WWE स्टार्स केविन ओवेंस-सैमी ज़ेन का AEW टैग टीम द यंग बक्स से मैच हो चुका है
AEW में मौजूद द यंग बक्स को दुनिया की सबसे बेहतरीन टैग टीम्स में से एक माना जाता है। केविन ओवेंस-सैमी ज़ेन भले ही मौजूदा समय में सिंगल्स स्टार बन चुके हैं, लेकिन ये दोनों सालों तक टीम के रूप में काम करते हुए दिखाई दे चुके हैं। इन दोनों ने ही WrestleMania में द उसोज़ की बादशाहत का अंत किया था। कई फैंस यंग बक्स का केविन-सैमी के खिलाफ ड्रीम टैग टीम मैच देखना चाहते हैं।
यह बात काफी कम लोगों को पता है कि इन दोनों टीमों के बीच अतीत में मैच देखने को मिल चुका है। बता दें, जब ये दोनों टीमें इंडिपेंडेट सर्किट का हिस्सा थीं तो उस वक्त द यंग बक्स का कई मौकों पर ओवेंस-ज़ेन के खिलाफ मैच हुआ था। अब देखना रोचक होगा कि भविष्य में इन दोनों टीमों के बीच एक बार फिर मुकाबला देखने को मिलता है या नहीं।
3- WWE सुपरस्टार केविन ओवेंस का पूर्व AEW वर्ल्ड चैंपियन कैनी ओमेगा के खिलाफ भी हो चुका है मैच
केविन ओवेंस और कैनी ओमेगा को इस पीढ़ी के महानतम रेसलर्स में गिना जाता है। केविन और कैनी मौजूदा समय में अलग-अलग कंपनी का हिस्सा होने की वजह से एक-दूसरे के खिलाफ मैच नहीं लड़ सकते हैं। हालांकि, इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच Ring of Honor में मैच देखने को मिल चुका है।
यह ड्रीम मुकाबला साल 2010 में ROH From The Ashes में हुआ था। उस वक्त केविन ओवेंस को केविन स्टीन के नाम से जाना जाता था और वो तब तक काफी लोकप्रिय हो चुके थे। वहीं, कैनी ओमेगा प्रोफेशनल रेसलिंग में खुद को स्थापित करने की कोशिश कर रहे थे। बता दें, केविन का कैनी के खिलाफ मुकाबला 17 मिनट 23 सेकेंड लंबा चला था और ओवेंस विजयी रहे थे।
2- जॉन मोक्सली भी एक वक्त कैरियन क्रॉस की तरह WWE का हिस्सा थे
कैरियन क्रॉस को मेन रोस्टर में उतनी सफलता नहीं मिली है लेकिन वो NXT में बहुत बड़े स्टार हुआ करते थे। उन्हें WWE के बाहर किलर क्रॉस के नाम से जाना जाता था। कैरियन की तरह ही जॉन मोक्सली (डीन एंब्रोज) भी एक वक्त WWE का हिस्सा हुआ करते थे। हालांकि, उन्होंने साल 2019 में कंपनी छोड़ दी थी।
मोक्सली ने WWE छोड़ने के बाद Future Stars of Wrestling के Natural Born Killers में कैरियन क्रॉस का सामना किया था। इस मुकाबले में इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच खतरनाक फाइट देखने को मिली थी। हालांकि, मैच का नतीजा नहीं आ पाया था और अंत में ऑफिशियल्स दोनों को अलग करने की कोशिश करते हुए दिखाई दिए थे।
1- WWE दिग्गज एजे स्टाइल्स का AEW स्टार विल ऑस्प्रे के खिलाफ मैच हो चुका है
एजे स्टाइल्स रेसलिंग की दुनिया में करीब तीन दशक से एक्टिव हैं। स्टाइल्स कमाल के रेसलर हैं और कई युवा रेसलर्स उनसे प्रेरणा ले चुके हैं। AEW के टॉप स्टार विल ऑस्प्रे भी इन्हीं रेसलर्स में से एक हैं। विल भी बेहतरीन रेसलर हैं, इसलिए कई फैंस उनका एजे के खिलाफ ड्रीम मैच देखना चाहते हैं और यह मुकाबला किसी भी शो के मेन इवेंट में होना डिजर्व करता है।
बता दें, इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच एक दशक पहले मैच देखने को मिल चुका है। एजे स्टाइल्स ने WWE जॉइन करने से एक साल पहले Revolution Pro Wrestling के High Stakes में विल ऑस्प्रे का सामना किया था। एजे ने जबरदस्त मैच में विल को स्टाइल्स क्लैश देते हुए हराया था। इस मुकाबले को Cagematch.net द्वारा 9.10 की रेटिंग दी गई है।