WWE रॉयल रंबल (Royal Rumble) 2021 पीपीवी में शुरू से लेकर अंत तक कई धमाकेदार चीजें देखने को मिलीं। तगड़े एक्शन से भरपूर मुकाबले देखे गए और 2 Royal Rumble विजेता भी देखे गए, जिन्होंने Wrestlemania 37 के लिए चैंपियनशिप मैचों में अपनी जगह पक्की कर ली है।
इसी बीच विमेंस Royal Rumble मैच में भी जबरदस्त एक्शन देखने को मिला, जिसके अंत में रिया रिप्ली (Rhea Ripley) को एलिमिनेट कर बियांका ब्लेयर (Bianca Belair) विजेता बनीं। मैच में ऐसी कई रेसलर्स रहीं, जिन्होंने सबे ज्यादा एलिमिनेशन कर सुर्खियां बटोरी हैं।
ये भी पढ़ें: WWE मेंस Royal Rumble मैच में सबसे ज्यादा एलमिनेशन करने वाले सुपरस्टार्स की लिस्ट
WWE विमेंस Royal Rumble मैच में सबसे ज्यादा रेसलर्स को एलिमिनेट करने वाले सुपरस्टार्स
-विमेंस Royal Rumble मैच में सबसे ज्यादा रेसलर्स को रिंग से बाहर का रास्ता दिखाने वाली सुपरस्टार Raw या SmackDown से नहीं NXT से रही। रिया रिप्ली ने नंबर-14 पर एंट्री लेकर कुल 7 सुपरस्टार्स को एलिमिनेट किया। जिनमें टोनी स्टॉर्म, सैंटना गैरेट, शार्लेट, डैना ब्रूक, मैंडी रोज़, डकोटा काई और एलेक्सा ब्लिस शामिल रहीं। अंत में ब्लेयर उन्हें ही एलिमिनेट कर विजेता बनी थीं।
-सबसे ज्यादा एलिमिनेशंस के मामले में दूसरा स्थान WWE विमेंस टैग टीम चैंपियन शायना बैज़लर को प्राप्त हुआ। उन्होंने नंबर-6 पर एंट्री ली और कुल 6 रेसलर्स को रिंग से बाहर का रास्ता दिखाया। इनमें नेओमी, शॉट्जी ब्लैकहार्ट, विक्टोरिया, टॉरी विल्सन, लेसी इवांस और टमिना शामिल रहीं।
-बियांका ब्लेयर के सीजन 2021 की शुरुआत शानदार रही, उन्होंने WWE विमेंस Royal Rumble विनर बनने से पहले 4 सुपरस्टार्स को एलिमिनेट किया। उनके द्वारा एलिमिनेट होने वाली सुपरस्टार्स में बेली, रिया रिप्ली, शार्लेट(रिया रिप्ली के साथ मिलकर) और नटालिया शामिल रहीं।
ये भी पढ़ें: WWE Royal Rumble मैचों में चौंकाने वाली वापसी करने वाले सभी दिग्गजों की लिस्ट
स्थिति साफ है कि जिस तरह ड्रू मैकइंटायर WWE Royal Rumble 2020 मैच जीतकर साल के सबसे सफल सुपरस्टार्स में से एक बने थे। ठीक उसी राह पर अब बियांका ब्लेयर भी चल पड़ी हैं। वो फिलहाल SmackDown रोस्टर का हिस्सा हैं, इसलिए उनके द्वारा SmackDown विमेंस चैंपियन साशा बैंक्स को चुनौती मिलने की संभावनाएं अधिक हैं।
ये भी पढ़ें: 3 बड़ी गलतियां जो WWE ने इस साल Royal Rumble में की हैं
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।