कुछ घंटे पहले तक प्रो रेसलिंग यूनिवर्स WWE Royal Rumble 2021 पीपीवी का बेसब्री से इंतज़ार कर रहा था, लेकिन अब साल 2021 का WWE का पहला पीपीवी बीती बात हो चली है। Royal Rumble मैचों में हर बार की तरह दिग्गज सुपरस्टार्स की वापसी देखने को मिली।
मेंस Royal Rumble मैच में केन(Kane), कार्लिटो(Carlito) और क्रिश्चियन(Christian) जैसे बड़े सुपरस्टार्स की सरप्राइज़ एंट्री हुई, वहीं विमेंस मैच में अलिसिया फॉक्स(Alicia Fox) और टॉरी विल्सन(Torrie Wilson) की वापसी देखने को मिली। इस आर्टिकल में हम मेंस Royal Rumble मैच को ध्यान में रखते हुए उन सुपरस्टार्स के बारे में बताएंगे, जिन्होंने सबसे ज्यादा एलिमिनेशन अपने नाम किए।
ये भी पढ़ें: WWE Royal Rumble 2021: शो की सबसे अच्छी और बुरी बातें
WWE मेंस Royal Rumble मैच में सबसे ज्यादा रेसलर्स को एलिमिनेट करने वाले सुपरस्टार्स
-मौजूदा WWE इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन बिग ई ने नंबर-10 पर एंट्री ली। उन्होंने मैच में करीब आधा घंटा बिताने के दौरान 4 सुपरस्टार्स को एलिमिनेट किया। सैमी जेन, अली, बॉबी लैश्ले और द हरिकेन उनके द्वारा एलिमिनेट होने वाले सुपरस्टार्स रहे।
-उभरते हुए NXT सुपरस्टार डेमियन प्रीस्ट ने नंबर-14 पर Royal Rumble मैच में एंट्री ली और अपने Royal Rumble डेब्यू में वो 4 सुपरस्टार्स को एलिमिनेट कर आकर्षण का केंद्र बने। उन्होंने जॉन मॉरिसन, इलायस, द मिज़ और केन को एलिमिनेट किया।
-ब्रॉन स्ट्रोमैन WWE Royal Rumble मैच में एंट्री लेने वाले आखिरी सुपरस्टार रहे। नंबर-30 पर एंट्री लेते हुए उन्होंने मैच में 7 मिनट से ज्यादा समय बिताते हुए 4 रेसलर्स को टॉप रोप के ऊपर से रिंग से बाहर धकेला। जिनमें क्रिश्चियन, एजे स्टाइल्स, शेमस और सिजेरो मौजूद रहे।
-ऐज ने मैच की शुरुआत की और अंत तक मैच में बने रहकर विजेता भी बने। करीब 1 घंटा रिंग में डटे रहने के दौरान उन्होंने 3 बड़े सुपरस्टार्स को एलिमिनेट किया, जिनके नाम सैथ रॉलिंस, ब्रॉन स्ट्रोमैन और रैंडी ऑर्टन रहे। अंत में वो ऑर्टन को एलिमिनेट कर ही विजेता बने।
-बॉबी लैश्ले रिंग में केवल 4 मिनट डटे रह सके, लेकिन इस दौरान उन्होंने तहलका मचाया हुआ था। उनके द्वारा एलिमिनेट होने वाले सुपरस्टार्स में डेमियन प्रीस्ट, डॉमिनिक मिस्टीरियो और द हरिकेन शामिल रहे। वहीं लैश्ले को टॉप रिंग के ऊपर से धकेलने में 4 सुपरस्टार्स को साथ आना पड़ा था।
ये भी पढ़ें: WWE Royal Rumble में करारी हार के बाद भी मिला गोल्डबर्ग को सम्मान
-सैथ रॉलिंस ने भी नंबर-29 पर WWE Royal Rumble मैच में सरप्राइज़ एंट्री ली। उन्होंने मैच में करीब 9 मिनट का समय बिताया और इस दौरान 3 रेसलर्स को एलिमिनेट करने में सफलता पाई। रिडल, डेनियल ब्रायन और क्रिश्चियन को उन्होंने ब्रॉन स्ट्रोमैन के साथ मिलकर एलिमिनेट किया था।
ये भी पढ़ें: Royal Rumble में अपने ही पिता से मिले धोखे के कारण सुपरस्टार को गंवानी पड़ी चैंपियनशिप
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।