WWE रॉयल रंबल (Royal Rumble) मैचों में हर बार की तरह इस बार भी कई यादगार पल देखने को मिले। कई चैंपियनशिप बेल्ट्स को सफलतापूर्वक डिफेंड किया गया, वहीं नाया जैक्स(Nia Jax) और शायना बैज़लर(Shayna Baszler) के रूप में नई WWE विमेंस टैग टीम चैंपियंस भी देखने को मिलीं।
दूसरी ओर Royal Rumble मैचों में कई दिग्गज सुपरस्टार्स की वापसी और सरप्राइज़ एंट्री भी देखी गईं। इसलिए इस आर्टिकल में आप देख सकते हैं कि Royal Rumble मैचों में किन मेंस सुपरस्टार्स, कौन सी विमेंस सुपरस्टार्स और कितने NXT सुपरस्टार्स ने सरप्राइज़ एंट्री ली।
ये भी पढ़ें: 6 बड़ी बातें जो WWE ने Royal Rumble के जरिए इशारों-इशारों में बताई
मेंस WWE Royal Rumble मैच में हुई सभी सरप्राइज़ एंट्री
मेंस Royal Rumble मैच में सबसे पहली सरप्राइज़ एंट्री कार्लिटो की हुई। जिन्होंने नंबर-8 पर एंट्री ली और मैच में एक भी सुपरस्टार को टॉप रोप के ऊपर से रिंग से बाहर धकेले बिना ही इलायस के हाथों एलिमिनेट हुए। दूसरा नाम द रेड मॉन्स्टर केन का रहा, जिन्होंने 18 नंबर पर एंट्री लेकर 2 सुपरस्टार्स को एलिमिनेट किया और अंत में डेमियन प्रीस्ट ने उन्हें बाहर का रास्ता दिखाया।
द हरिकेन ने नंबर-23 पर एंट्री ली, लेकिन एक भी सुपरस्टार को एलिमिनेट नहीं कर पाए। उससे अगले नंबर पर 2014 में रिटायर हो चुके क्रिश्चियन आए और नंबर-29 पर सैथ रॉलिंस की वापसी हुई। दोनों ने क्रमशः 1 और 3 रेसलर्स को एलिमिनेट किया।
ये भी पढे: WWE Royal Rumble 2021: शो की सबसे अच्छी और बुरी बातें
विमेंस WWE Royal Rumble मैच में हुई सभी सरप्राइज़ एंट्री
विमेंस Royal Rumble मैच में पहली सरप्राइज़ एंट्री नंबर-2 पर नेओमी ने ली, लेकिन एक भी सुपरस्टार को एलिमिनेट नहीं कर पाईं। दूसरा बड़ा नाम 8वें स्थान पर आया, जब जिलियन हॉल ने वापसी की, दुर्भाग्यवश वो भी एक भी रेसलर को रिंग से बाहर नहीं कर पाईं।
नंबर 10, 17, 19 और 21 पर क्रमशः विक्टोरिया, टॉरी विल्सन, मिकी जेम्स और अलिसिया फॉक्स ने एंट्री ली, लेकिन इनमें से कोई भी एक भी एलिमिनेशन अपने नाम नहीं कर पाया।
ये भी पढ़ें: 3 बड़ी गलतियां जो WWE ने इस साल Royal Rumble में की हैं
NXT सुपरस्टार्स ने भी ली सरप्राइज़ एंट्री
WWE विमेंस Royal Rumble मैच में शॉट्जी ब्लैकहार्ट, टोनी स्टॉर्म, सैंटना गैरेट, रिया रिप्ली, डकोटा काई और एम्बर मून ने एंट्री ली। दुर्भाग्यवश रिप्ली ही इनमें से अकेली सुपरस्टार रहीं, जो अन्य सुपरस्टार्स को एलिमिनेट कर पाईं। उन्होंने मैच में सबसे ज्यादा(7) एलिमिनेशन भी किए।
दूसरी ओर मेंस Royal Rumble मैच में एंट्री लेने वाले डेमियन प्रीस्ट ही अकेले NXT सुपरस्टार रहे। उन्होंने शानदार प्रदर्शन करते हुए सभी को प्रभावित किया, 15 मिनट से ज्यादा समय रिंग में बिताए और कुल 4 सुपरस्टार्स को टॉप रोप के ऊपर से रिंग से बाहर धकेला था।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।