WWE वर्ल्ड कप 2018: सभी मैचों के नतीजे

Enter caption

WWE के इतिहास में पहला वर्ल्ड कप टूर्नामेंट सफलतापूर्वक खत्म हुआ। हालांकि अंत में जो हुआ उनकी उम्मीद किसी को नहीं थी लेकिन अब WWE यूनिवर्स के पास खिताबी तौर पर दुनिया का बेस्ट रैसलर मौजूद है।

आपको बता दें कि WWE वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में 8 रैसलर्स ने हिस्सा लिया। चलिए आपको बताते हैं WWE वर्ल्ड कप टूर्नामेंट के सभी नतीजे।


#पहला राउंड- रे मिस्टीरियो बनाम रैंडी ऑर्टन

WWE Photo

ये मैच WWE वर्ल्ड कप टूर्नामेंट के पहले राउंड का पहला मैच था। शुरुआत से ही रे मिस्टीरियो हावी रहे लेकिन ऑर्टन ने एक ड्रॉपकिक मारकर मैच को अपनी तरफ करने की कोशिश की। इसके बाद कुछ देर तक मैच की पकड़ ऑर्टन के हाथों में रही। लेकिन अंत में मिस्टीरियो ने RKO को रिवर्स करके जीत हासिल कर ली और टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंच गए।

विजेता: रे मिस्टीरियो

द मिज़ बनाम जैफ़ हार्डी

The Miz beat Jeff Hardy in the First Round

द मिज़ ने जैफ़ हार्डी को ड्रॉपकिक देकर मैच का कंट्रोल अपने हाथ में ले लिया। पूरे मैच में हार्डी एक ठोस वापसी करते हुए नहीं दिखाई दिए और उनके कई मूव्स भी मिस हो गए। अंत में द मिज़ ने स्कल क्रशिंग फिनाले का इस्तेमाल करते हुए जीत हासिल कर ली।

विजेता: द मिज़

सैथ रॉलिंस बनाम बॉबी लैश्ले

Enter caption

शुरुआत में बॉबी लैश्ले ने मैच पर काबू रखा हुआ था। सैथ रॉलिंस को ग्रिप करके लैश्ले एक के बाद एक टर्नबकल देते हुए उन्हें मास्टर लॉक पोजीशन में ले आये। लेकिन इसके बाद सुसाइड डाइव का इस्तेमाल करके रॉलिंस ने कुछ लय हासिल की और अंत में कर्ब स्टॉम्प के कारण रॉलिंस ने मैच जीतकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।

विजेता: सैथ रॉलिंस

कर्ट एंगल बनाम डॉल्फ ज़िगलर

Kurt Angle really put the screws to Dolph Ziggler

डॉल्फ ज़िगलर ने शुरुआत में ही कर्ट एंगल को एपरन से फेंक दिया और सीढ़ियों की तरफ धक्का देकर तगड़ा वार किया। इसके बाद एंगल ने ज़िगलर को एंगल स्लैम दिया लेकिन दो काउंट ही हासिल कर पाए। अंत में ज़िगज़ैग की मदद से ज़िगलर ने मैच में जीत हासिल कर ली।

विजेता: डॉल्फ ज़िगलर

WWE की ब्रेकिंग न्यूज़ और ताज़ा ख़बरों के लिए यहाँ क्लिक करें

#सेमीफाइनल- मिज़ बनाम रे मिस्टीरियो

The Miz took a big fall during his Semi Final match

द मिज़ शुरुआत में ही रोलअप के लिए गए लेकिन रे मिस्टीरियो ने 'नी टू फेस' देकर उनका जवाब दिया। इसके बाद एक ओर जहाँ द मिज़ ने बेसबॉल स्लाइड का इस्तेमाल किया तो वहीं मिस्टीरियो ने सुसाइड डाइव।

मिस्टीरियो ने एक शानदार DDT पेश किया लेकिन इसका जवाब द मिज़ ने अपने फिनिशर मूव से दिया। जैसे तैसे मिस्टीरियो बच गए। इसके बाद मिस्टीरियो ने 619 और फ्रॉग स्प्लैश का इस्तेमाल किया लेकिन द मिज़ ने चालाकी से अपना घुटना ऊपर करते हुए सभी मूव्स को फेल करके जीत हासिल की और WWE वर्ल्ड कप टूर्नामेंट के फाइनल में अपनी जगह बनायी।

विजेता: द मिज़

सैथ रॉलिंस बनाम डॉल्फ ज़िगलर

Ziggler won this match with a little help from his friend

ये मैच टूर्नामेंट के अच्छे मैचों में से एक था। दोनों सुपरस्टार्स फैंस को मैच में शामिल रखने में सफल रह पाए। शुरुआत में रॉलिंस ने ज़िगलर को क्रॉसबॉडी देते हुए मैट पर स्लैम किया और इसके बाद उन्हें रिंग से बहार फेंक दिया। इसके बाद रिंग में वापस जाकर ज़िगलर ने सबमिशन होल्ड से रॉलिंस की चोटिल हो चुकी गर्दन पर वार किया लेकिन रॉलिंस जैसे तैसे छूट गए।

मैकइंटायर ने बीच में दखल दिया लेकिन रॉलिंस ने दोनों पर सुसाइड डाइव से वार किया। इसके बाद मैकइंटायर ने रॉलिंस को टॉप रोप से गिरा दिया और ज़िगलर ने रॉलिंस को सुपरकिक से अंत में हरा ही दिया।

विजेता: डॉल्फ ज़िगलर

#फाइनल- डॉल्फ ज़िगलर बनाम द मिज़ (शेन मैकमैहन)

Shane McMahon got a surprise victory over Dolph Ziggler in the World Cup finals

इस मैच के ऐसे नतीजे की उम्मीद किसी ने नहीं लगाई थी। सभी को उम्मीद थी कि WWE डॉल्फ ज़िगलर या द मिज़ में से किसी एक को विजेता बनाकर उसे आगे के लिए स्टार के तौर पर पेश करेगा। लेकिन जो हुआ वो संभावनाओं के बिलकुल उलट था। द मिज़ ने शुरुआत में ही डॉल्फ ज़िगलर पर तगड़ा हमला करते हुए उन्हें रिंग बाहर फेंक दिया, इसके बाद जब द मिज़,डॉल्फ ज़िगलर पर हमला करने रिंग से बाहर कूदे तो वो खुद को चोटिल कर बैठे। इसके बाद द मिज़ रैसलिंग करने की हालत में बिल्कुल नहीं थे।

मिज़ के चोटिल होने के कारण रेफरी डॉल्फ ज़िगलर को विजेता घोषित करने वाले थे लेकिन शेन मैकमैहन ने उन्हें रोक दिया और स्मैकडाउन की इज़्ज़त बचाने के लिए खुद रिंग में जाने का फैसला किया। मैकमैहन ने शुरुआत अपने चित परिचित अंदाज़ में की और इसके बाद 'कोस्ट टू कोस्ट' देकर उन्होंने ज़िगलर को हरा दिया और WWE वर्ल्ड कप अपने नाम किया।

फैंस इस बात से भी नाखुश हैं कि शेन मैकमैहन जिन्होंने टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं खेला वो फाइनल कैसे जीत सकते हैं साथ ही वो एक डिज़र्विंग विजेता भी नहीं थे।

विजेता: शेन मैकमैहन