Damian Priest: WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप अभी डेमियन प्रीस्ट (Damian Priest) के पास है। उन्होंने WrestleMania XL में ड्रू मैकइंटायर पर मनी इन द बैंक (Money in the Bank) कैश-इन करके चैंपियनशिप को जीता था। डेमियन ने WWE Backlash France 2024 में अपने टाइटल को सफलतापूर्वक रिटेन किया। कई फैंस के मन में सवाल है कि प्रीस्ट के बाद अगला चैंपियन कौन बन सकता है। इसी चीज़ को लेकर बड़ा खुलासा देखने को मिला है।
Wrestling Observer Radio के डेव मैल्टज़र ने अपनी रिपोर्ट में डेमियन प्रीस्ट के वर्ल्ड हैवीवेट टाइटल रन को खत्म करने वाले सुपरस्टार का नाम बताया। उनके अनुसार 38 साल के ड्रू मैकइंटायर, जजमेंट डे के सदस्य को हराकर चैंपियन बन सकते हैं। उनका मानना है कि दोनों ही रेसलर्स के बीच दो मैच होंगे। पहले मौके पर प्रीस्ट अपने टाइटल को रिटेन रख सकते हैं लेकिन दूसरे मौके पर मैकइंटायर उनकी बादशाहत खत्म करके आखिर वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बन सकते हैं। उन्होंने अपनी रिपोर्ट में कहा,
''इस चीज़ का कुछ तरीकों से सेंस बन सकता है। ड्रू मैकइंटायर पहले मौके पर हार जाए और फिर वापस आते हुए दूसरी बार में उनकी जीत हो।"
WWE Raw में डेमियन प्रीस्ट और ड्रू मैकइंटायर के बीच मैच के मिले थे संकेत
ड्रू मैकइंटायर अभी चोटिल हैं और वो लड़ने के लिए क्लियर नहीं हैं। इसके बावजूद वो लगातार शोज़ में नज़र आ रहे हैं। Raw के हालिया एपिसोड की शुरुआत मैकइंटायर ने ही की। उन्होंने आकर सीएम पंक पर निशाना साधा और फिर वर्ल्ड हैवीवेट टाइटल के लिए चैलेंज करने की बात कही। इसके बाद वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन डेमियन प्रीस्ट वहां आ गए। उन्होंने स्कॉटिश स्टार की WWE WrestleMania XL में हार पर निशाना साधा। उन्होंने बताया कि मैकइंटायर अपनी गलती के कारण हारे थे।
जजमेंट डे के मेंबर ने कहा कि अगर मैकइंटायर वहां रुकते हुए सीएम पंक को चिढ़ाने की कोशिश नहीं करते, तो शायद वो अपना Money in the Bank कॉन्ट्रैक्ट कैश-इन नहीं कर पाते। इसी बातचीत के दौरान प्रीस्ट ने मैकइंटायर को वर्ल्ड हैवीवेट टाइटल के लिए मैच दे दिया। जब भी ड्रू लड़ने के लिए क्लियर होंगे, वो डेमियन को चैलेंज कर सकते हैं। देखना होगा कि दोनों ही रेसलर्स के बीच मैच कब होता है।