Seth Rollins: WWE दिग्गज सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर काफी ज्यादा एक्टिव रहते हैं। थोड़े समय पहले ही उन्होंने अपनी पत्नी बैकी लिंच (Becky Lynch) और बेटी रॉक्स (Roux) की तस्वीर शेयर की, जो फैंस को बहुत ज्यादा पसंद आ रही है। बैकी लिंच ने अपनी बेटी रॉक्स के साथ फोटो पोस्ट की थी। सैथ रॉलिंस ने भी कुछ ऐसा ही किया। उन्होंने अपनी पत्नी और बेटी की खास फोटो डाली और बाद में उन्होंने इसे इंस्टाग्राम स्टोरी में भी शेयर किया। बैकी और रॉक्स इस तस्वीर में एक कॉफी शॉप में नज़र आ रही हैं। सैथ की इस फोटो ने कई सारे फैंस का दिल जीता। आप नीचे सैथ रॉलिंस की इंस्टाग्राम स्टोरी देख सकते हैं:सैथ रॉलिंस की इंस्टाग्राम स्टोरी सैथ रॉलिंस और बैकी लिंच WWE में इस समय शानदार काम कर रहे हैं। रॉलिंस ने Night of Champions में एजे स्टाइल्स को हराकर वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप जीती थी। इसके बाद से उन्होंने बतौर चैंपियन शानदार काम किया है और अभी भी वो चैंपियन बने हुए हैं। बैकी लिंच के पास भी चैंपियनशिप है। View this post on Instagram Instagram Postबैकी लिंच ने कुछ हफ्तों पहले ही टिफनी स्ट्रैटन को हराकर WWE NXT विमेंस टाइटल पर कब्जा किया। लिंच ने अपने करियर में कभी इस टाइटल को नहीं जीता था और आखिर उन्हें इसे हासिल करने का मौका मिल गया। लिंच इस टाइटल को नटालिया के खिलाफ डिफेंड भी कर चुकी हैं। WWE दिग्गज Seth Rollins और Becky Lynch काफी सालों से साथ हैं View this post on Instagram Instagram Postबैकी लिंच और सैथ रॉलिंस जनवरी 2019 से ही रिलेशनशिप में हैं। हालांकि, उन्होंने रिलेशनशिप में आने के 4 महीनों बाद फैंस के सामने इस बात को रखा था। दोनों ने अगस्त 2019 में सगाई की और इसके बाद लिंच ने 11 मई 2020 को WWE Raw में अपनी प्रेग्नेंसी का ऐलान किया। लिंच और रॉलिंस ने दिसंबर 2020 में अपनी बेटी का स्वागत किया था। जून 2021 में उन्होंने शादी कर ली। दोनों ही स्टार्स ने काफी कम मौकों पर अपनी बेटी के साथ फोटो पोस्ट की है। ऐसे में सैथ और बैकी का हाल ही में बेटी के साथ तस्वीर डालना काफी रेयर पल है।