रेसलमेनिया 36 के लिए हर एक फैन काफी ज्यादा उत्साहित है। WWE के लिए यह शो महत्वपूर्ण रहता क्योंकि यह साल का सबसे बड़ा पीपीवी है। कंपनी ने 2020 के रेसलमेनिया के लिए अभी से तैयारी कर ली है।
डब्लू डब्लू ई (WWE) द्वारा साल के सबसे बड़े शो के लिए कुछ मुकाबले तय हो गए हैं। इसके अलावा भी कई सारे मुकाबले भविष्य में बुक हो सकते हैं। इस चीज़ को ध्यान रखते हुए हम बात करने वाले हैं रेसलमेनिया 36 के संभावित मैच कार्ड के बारे में।
ये भी पढ़ें:- WWE सुपरस्टार रोमन रेंस द्वारा लड़े गए सभी स्टील केज मैच और उनके नतीजे
घोषित मैच
# ड्रू मैकइंटायर vs ब्रॉक लैसनर (WWE चैंपियनशिप)
ड्रू मैकइंटायर ने रॉयल रंबल मैच जीता था और इसके साथ ही उन्होंने द बीस्ट को एलिमिनेट भी किया। इसके बाद से दोनों के बीच दुश्मनी की शुरुआत हो गयी है। ड्रू ने रेसलमेनिया के लिए WWE चैंपियन को चैलेंज किया है। WWE ने आधिकारिक रूप से मैच को तय कर दिया है।
रेसलमेनिया 36 से पहले ब्रॉक अपनी WWE चैंपियनशिप को सुपर शोडाउन में रिकोशे के खिलाफ डिफेंड करेंगे और इस मुकाबले में टाइटल चेंज होना मुश्किल है। इस वजह से बड़े ड्रीम मैच में कोई खलल नहीं आएगा। ब्रॉक और ड्रू दोनों ही ताकतवर सुपरस्टार्स है।
द बीस्ट रेसलमेनिया 36 में जरूर टाइटल हार सकते हैं और इसके साथ ही ड्रू को अपनी पहली वर्ल्ड चैंपियनशिप मिल सकती है।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं
संभावित मैच
# रोमन रेंस vs द फीन्ड (यूनिवर्सल चैंपियनशिप)
द फीन्ड को अबतक कोई भी सुपरस्टार पराजित नहीं कर पाया है। खबरें सामने आ रही है कि रोमन रेंस पहले सुपरस्टार होंगे जो द फीन्ड को पराजित करेंगे और संभावित रूप से यह मैच रेसलमेनिया 36 में हो सकता है। एलिमिनेशन चैम्बर मैच जीतने के बाद रोमन और फीन्ड का मैच तय हो सकता है। रेंस और यूनिवर्सल चैंपियन के बीच ड्रीम मैच संभव नजर आ रहा है।
ये भी पढ़ें:- 3 सुपरस्टार्स जिन्हें कुछ समय पहले सस्पेंड किया गया था और 2 जिन्हें शायद नहीं
# ऐज vs रैंडी ऑर्टन
ऐज ने रॉयल रंबल मैच में शानदार वापसी की थी और वह रॉ के एपिसोड में भी नजर आए थे। रॉ में रैंडी ऑर्टन ने ऐज पर जबरदस्त तरीके से हमला किया था और इसके बाद दोनों के बीच एक मैच होने की संभावना बढ़ गई है। जल्द ही कंपनी यह मैच कंफर्म कर सकता है। ऐज जरूर आने वाले समय में रैंडी ऑर्टन से बदला लेंगे और दोनों की दुश्मनी काफी आगे तक जा सकती है।
# बैकी लिंच vs शायना बैज़लर (रॉ विमेंस चैंपियनशिप)
रॉ के एपिसोड में बैकी लिंच पर बैज़लर द्वारा जबरदस्त तरीके से अटैक हुआ था। दरअसल, बैकी ने सर्वाइवर सीरीज पीपीवी में बैज़लर पर मुकाबले के बाद हमला किया था। इसका बदला बैज़लर ने रॉ में बदला लिया। वह संभावित रूप से रेसलमेनिया में बैकी का सामना कर सकती है।
# बेली vs साशा बैंक्स (स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप)
बेली और साशा काफी अच्छी दोस्त है और वह पिछले कुछ महीनों से एक साथ भी नजर आई है। खबरों के अनुसार, WWE रेसलमेनिया 36 में दोनों के बीच ड्रीम मुकाबला तय करने का प्लान बना रहा है। स्मैकडाउन रोस्टर में बेली के लिए साशा से अच्छा विकल्प नहीं है।
# शार्लेट फ्लेयर vs रिया रिप्ली (NXT विमेंस चैंपियनशिप)
शार्लेट ने विमेंस रॉयल रंबल मैच जीता था और इसके बाद से लग रहा था कि वह रॉ या स्मैकडाउन विमेंस चैंपियन को चैलेंज करेगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ। कंपनी ने रिया रिप्ली और शार्लेट के बीच मैच टीज़ कर दिया है। शार्लेट जल्दी ही रिया को NXT विमेंस टाइटल के लिए चैलेंज कर सकती है।
ये भी पढ़ें:- 3 वजह क्यों जॉन सीना SmackDown में वापसी करने वाले हैं
# एंड्राडे vs कारिलो vs रिकोशे vs एलिस्टर ब्लैक vs बडी मर्फी vs रे मिस्टीरियो vs जैफ हार्डी (US चैंपियनशिप लैडर मैच)
लंबे समय से रेसलमेनिया में कोई लैडर मैच देखने को नहीं मिला है और रेसलमेनिया 36 में यह चीज़ संभव है। दरअसल, WWE रेसलमेनिया में सुपरस्टार्स को टाइटल मैच देने के लिए उन्हें लैडर मैच में बुक कर सकता है। एंड्राडे चैंपियन के रूप में रेसलमेनिया तक जा सकते हैं।
# ब्रॉन स्ट्रोमैन vs डेनियल ब्रायन vs शेमस (इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप)
ब्रॉन स्ट्रोमैन ने हाल ही में आईसी टाइटल पर कब्जा किया है। रेसलमेनिया में कंपनी उन्हें बड़े सुपरस्टार्स के साथ बुक कर सकता है। वह शेमस और डेनियल ब्रायन के साथ एक ट्रिपल थ्रेट मैच लड़ सकते हैं। शेमस और ब्रायन दोनों ही सुपरस्टार्स अभी बड़ी स्टोरीलाइन में नहीं है और उन्हें टाइटल के लिए मैच मिल सकता है।
# जॉन सीना vs वेल्वेटिन ड्रीम
जॉन सीना और वेल्वेटिन ड्रीम के बीच हर एक फैन मैच देखना चाहता है। यह ड्रीम मैच रेसलमेनिया 35 के लिए प्लान किया जा रहा था लेकिन बाद में यह चीज़ संभव नहीं हुई। जॉन सीना जल्द ही वापसी करेंगे और इस वजह से यह मैच आखिर रेसलमेनिया में देखने को मिल सकता है।
ये भी पढ़ें:- 3 कारण क्यों ब्रॉक लैसनर बनाम रिकोशे का मैच जल्दी ख़त्म नहीं होना चाहिए
# द उसोज़ vs जॉन मॉरिसन और द मिज़ (स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियनशिप)
जॉन मॉरिसन और द मिज़ ने हाल ही में टैग टीम डिवीज़न में कदम रखा है और वह सुपर शोडाउन में टैग टीम चैंपियनशिप मैच लड़ने वाले हैं। वह मैच जीतने के बाद रेसलमेनिया में बड़ा ड्रीम मैच लड़ सकते हैं जहां उनका सामना द उसोज़ से हो।
# AoP vs वाइकिंग रेडर्स vs स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स vs OC (रॉ टैग टीम चैंपियनशिप)
सैथ और मर्फी ज्यादा समय तक चैंपियन नहीं रहने वाले हैं और वह रेसलमेनिया के पहले टाइटल्स गंवा सकते हैं। इसके बाद टैग टीम डिवीज़न के बीच शानदार एलिमिनेशन मैच देखने को मिल सकता है। यह मुकाबला फैंस को काफी पसंद आ सकता है
# सैथ रॉलिंस vs केविन ओवेंस (लास्ट मैन स्टैंडिंग)
वर्तमान स्टोरीलाइन को देखकर साफ पता चल रहा है कि साल के सबसे बड़े पीपीवी में सैथ रॉलिंस और केविन ओवेंस के बीच शानदार मैच देखने को मिल सकता है। वह किसी स्टिप्युलेशन के साथ मुकाबला लड़ सकते हैं और लास्ट मैन स्टैंडिंग मैच दुश्मनी को ज्यादा अच्छा अंत दे सकता है।
ये भी पढ़ें:- 3 कारण क्यों WrestleMania 36 में रोमन रेंस बनाम द रॉक होना चाहिए
# फिन बैलर vs ट्रिपल एच
फिन बैलर और ट्रिपल एच काफी अच्छे दोस्त है। एच ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वह फिन बैलर के साथ एक मैच लड़ना चाहते हैं। बैलर और ट्रिपल एच के मुकाबले को फैंस काफी पसंद करेंगे। WWE के पास रेसलमेनिया में यह मैच तय करने का अच्छा विकल्प है।
# असुका और कायरी सेन vs एलेक्सा ब्लिस और निकी क्रॉस vs नटालिया और बेथ फीनिक्स (विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप)
असुका और सेन अभी विमेंस टैग टीम चैंपियंस है और वह रेसलमेनिया तक टाइटल को अपने पास रख सकती है। ऐसे में ब्लिस और क्रॉस के उन्हें चैलेंज कर सकती है। कुछ समय पहले नटालिया और बेथ फीनिक्स भी साथ नजर आई थी और वह फिर एक मैच में दिख सकती है। रेसलमेनिया में एक शानदार ट्रिपल थ्रेट मैच देखने को मिल सकता है।
#अंडरटेकर vs एजे स्टाइल्स
दोनों सुपरस्टार्स के बीच फैंस एक मैच जरूर देखना चाहते हैं। द अंडरटेकर इस साल रेसलमेनिया में मैच जरूर लड़ेंगे। इसके अलावा एजे स्टाइल्स भी कोई बड़ी स्टोरीलाइन में नहीं है। ऐसे में यह ड्रीम मैच रेसलमेनिया 36 में देखने को मिल सकता है। खबरों के अनुसार, अंडरटेकर ने एजे स्टाइल्स के साथ मैच लड़ने की इच्छा जताई है।