WWE रेसलमेनिया 33 (WrestleMania 33) में कुल 13 मैच कराए गए थे जिसमें से 3 मैच प्री शो में कराए गए थे। आपको बता दें, प्री शो में हुए पहले मैच में क्रूजरवेट चैंपियन नेविल ने ऑस्टिन एरीज को हराकर अपना टाइटल डिफेंड करने में सफल रहे थे। वहीं, मोजो राउली आखिर में जिंदर महल को एलिमिनेट कर आंद्रे द जायंट मेमोरियल बैटल रॉयल जीतने में कामयाब रहे थे।
ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जो AEW Revolution में डेब्यू कर सकते हैं
इसके अलावा प्री शो में हुए आखिरी मैच में डीन एम्ब्रोज ने बैरन काॅर्बिन को हराकर आईसी चैंपियनशिप डिफेंड की थी। आइए एक नजर डालते हैं WrestleMania 33 में विजयी रहने वाले सुपरस्टार्स की लिस्ट पर।
1- WWE WrestleMania 32 में एजे स्टाइल्स विजयी रहे थे
एजे स्टाइल्स ने WrestleMania 33 के मेन कार्ड में पहले मैच में शेन मैकमैहन का सामना किया था। इस मैच के दौरान शेन ने स्टाइल्स को कड़ी टक्कर देने की कोशिश की, हालांकि, आखिर में, स्टाइल्स ने फिनोमेनल फोर आर्म मूव देते हुए मैच जीत लिया।
एजे स्टाइल्स वर्तमान समय में Raw का हिस्सा हैं, हालांकि, इस वक्त वह किसी खास फ्यूड में शामिल नही हैं। यही कारण है कि इस साल उनके WrestleMania प्रतिदंद्वी के बारे में कुछ भी बोल पाना मुश्किल है लेकिन अफवाहों की माने तो ट्रिपल एच उनके प्रतिदंद्वी हो सकते हैं।
2- WWE सुपरस्टार केविन ओवेंस
केविन ओवेंस ने WrestleMania 33 में अपने पूर्व दोस्त क्रिस जैरिको का यूएस चैंपियनशिप मैच में सामना किया था। इन दोनों ही सुपरस्टार्स ने मैच जीतने के लिए जी-जान लगा दी थी और आखिर में ओवेंस ने एप्रन पर जैरिको को पॉवरबॉम्ब देते हुए मैच जीत लिया था।
ये भी पढ़ें: 4 WWE सुपरस्टार्स जो इस हफ्ते SmackDown में डेनियल ब्रायन vs जे उसो के स्टील केज मैच में दखल दे सकते हैं
केविन ओवेंस वर्तमान समय में SmackDown का हिस्सा थे और कुछ समय पहले तक वह रोमन रेंस के खिलाफ यूनिवर्सल चैंपियनशिप पिक्चर का हिस्सा हुआ करते थे। यह देखना रोचक होगा कि इस साल केविन ओवेंस का WrestleMania प्रतिदंद्वी कौन होने वाला है।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।