पूर्व WWE सुपरस्टार बिग शो (Big Show) उर्फ पॉल वाइट (Paul Wight) ने हाल ही में AEW के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन किया था और इस हफ्ते AEW Dynamite में उन्होंने अपना डेब्यू किया था। बिग शो के आने से AEW की वैल्यू जरूर बढ़ गई है लेकिन बिग शो ने अपने डेब्यू के बाद यह खुलासा करते हुए सभी को हैरान कर दिया कि AEW Revolution पीपीवी में हॉल ऑफ फेमर के स्तर का कोई सुपरस्टार डेब्यू करने वाला है।
ये भी पढ़ें: 4 WWE सुपरस्टार्स जो इस हफ्ते SmackDown में डेनियल ब्रायन vs जे उसो के स्टील केज मैच में दखल दे सकते हैं
बिग शो के इस खुलासे से अफवाहों का बाजार गर्म हो चुका है और फैंस तरह-तरह के अटकलें लगाने लगे हैं कि AEW Revolution में किस बड़े सुपरस्टार का डेब्यू होने वाला है। हालांकि, इस बारे में कुछ भी कह पाना मुश्किल है लेकिन बिग शो की बातों से ऐसा लग रहा है कि कोई बड़ा WWE सुपरस्टार AEW का हिस्सा बनने वाला है। इस आर्टिकल में हम ऐसे 5 पूर्व WWE सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जो AEW Revolution में डेब्यू कर सकते हैं।
5- AEW Revolution में नजर आ सकते हैं पूर्व WWE सुपरस्टार RVD
पूर्व WWE सुपरस्टार RVD यानि रॉब वैन डैम का हाल ही में इम्पैक्ट रेसलिंग के साथ कॉन्ट्रैक्ट समाप्त हो चुका है और वह यह रेसलिंग कंपनी छोड़ चुके हैं। यही कारण है कि RVD के AEW Revolution में डेब्यू करने की संभावना काफी बढ़ गई है। आपको बता दें, RVD एक इंटरव्यू के दौरान खुलासा कर चुके हैं कि वह अब फुल टाइम परफॉर्मर के रूप में काम नहीं करना चाहते हैं।
ये भी पढ़ें:- WWE Rumor Roundup: बॉबी लैश्ले ने की अपने दुश्मन की तारीफ, बिग शो के AEW में जाने का असली कारण
यही कारण है कि अगर RVD AEW Revolution में डेब्यू करते भी हैं तो शायद AEW में खास मौकों पर ही नजर आएंगे। हालांकि, कंपनी में RVD जैसे दिग्गज सुपरस्टार्स की मौजूदगी से युवा स्टार्स को काफी फायदा हो सकता है और RVD के खिलाफ मैच लड़कर उन्हें काफी कुछ सीखने को मिल सकता है।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।
4- पूर्व WWE सुपरस्टार रायबैक AEW Revolution में नजर आ सकते हैं
रायबैक ने WWE छोड़ने के बाद रेसलिंग से लंबा ब्रेक लिया था और आपको बता दें, रायबैक ने खराब बुकिंग की वजह से WWE छोड़ने का फैसला किया था। रायबैक अतीत में घटनाओं से उबरकर रिंग में वापसी करने को तैयार दिख रहे हैं।
संभव है कि इस हफ्ते AEW Revolution में डेब्यू करने वाले सुपरस्टार रायबैक हो सकते हैं। रायबैक एक ताकतवर सुपरस्टार हैं और AEW में उनके टक्कर के कई सुपरस्टार्स मौजूद हैं। अगर रायबैक AEW का हिस्सा बनते हैं तो यह कंपनी और रायबैक दोनों के लिए काफी फायदेमंद होने वाला है।
3- WWE लैजेंड क्रिश्चियन
क्रिश्चियन ने हाल ही में Royal Rumble मैच के जरिए लंबे समय बाद WWE रिंग में वापसी की थी। खबर थी कि क्रिश्चियन WWE में पार्ट टाइम रोल में दिखाई दे सकते हैं, हालांकि, अभी तक ऐसा कुछ भी देखने को नहीं मिला है। यही कारण है कि क्रिश्चियन के AEW ज्वाइन करने की संभावना काफी बढ़ गई।
यही नहीं, पूर्व AEW वर्ल्ड चैंपियन जॉन मोक्सली, क्रिश्चियन को AEW का हिस्सा बनाने की इच्छा जाहिर कर चुके हैं। यही कारण है कि इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता कि क्रिश्चियन AEW Revolution में डेब्यू करने वाले सुपरस्टार हो सकते हैं।
2- क्या पूर्व WWE सुपरस्टार सीएम पंक AEW Revolution में नजर आएंगे?
सीएम पंक साल 2014 में WWE छोड़ने के बाद रेसलिंग करते हुए नहीं दिखाई दिए हैं लेकिन इस दौरान उन्होंने UFC में कुछ मैच जरूर लड़े थे। हालांकि, पंक UFC रिंग में सफल नहीं हो पाए थे लेकिन फैंस आज भी उन्हें रेसलिंग में वापसी करते हुए देखना चाहते हैं।
हालांकि, पंक के WWE में वापसी की संभावना न के बराबर है लेकिन उनके AEW में डेब्यू करने के संभावनाओं से इनकार नहीं किया जा सकता। अगर पंक AEW Revolution में डेब्यू करते हैं तो न केवल AEW की ब्रांड वैल्यू काफी बढ़ जाएगी बल्कि WWE के लिए यह खतरे की घंटी साबित हो सकती है।
1- WWE सुपरस्टार ब्रॉक लैसनर
ब्रॉक लैसनर WrestleMania 36 में ड्रू मैकइंटायर के हाथों अपना WWE चैंपियनशिप गंवाने के बाद से ही कंपनी में नजर नहीं आए हैं। आपको बता दें, ब्रॉक लैसनर इस वक्त WWE के साथ कॉन्ट्रैक्ट में बंधे हुए नहीं है, यही कारण है कि उनके AEW ज्वाइन करने की संभावना काफी बढ़ गई है।
अगर ब्रॉक लैसनर AEW Revolution में नजर आते हुए इस रेसलिंग प्रमोशन को ज्वाइन करते हैं तो AEW, WWE की बराबरी पर आ जाएगा। हालांकि, विंस मैकमैहन कभी भी यह चीज नहीं चाहेंगे कि लैसनर AEW का हिस्सा बने।