WWE रेसलमेनिया (Wrestlemania) पिछले काफी समय से प्रो रेसलिंग इंडस्ट्री में साल के सबसे बड़े इवेंट के रूप में आयोजित होता आया है। अक्सर हर साल किसी ना किसी सुपरस्टार को उनका Wrestlemania मोमेंट मिलता है। जैसे Wrestlemania 34 में ब्रॉन स्ट्रोमैन (Braun Strowman) और नाया जैक्स (Nia Jax) के लिए शो सबसे यादगार साबित हुआ।
Wrestlemania 34 के प्री शो में 3 मैच हुए, जिनमें 3 एक्शन से भरपूर मुकाबले देखे गए। आंद्रे द जायंट बैटल रॉयल के अंत में मैट हार्डी (Matt Hardy) ने किंग कॉर्बिन (King Corbin) को एलिमिनेट कर जीत दर्ज की थी। वहीं WWE क्रूज़रवेट चैंपियनशिप टूर्नामेंट के फाइनल में सेड्रिक एलेक्जेंडर (Cedric Alexander) को अली (Ali) के खिलाफ जीत मिली थी।
ये भी पढ़ें: 5 बड़े WWE सुपरस्टार्स जो Wrestlemania में अपना पहला मैच हार गए थे
वहीं प्री शो का अंत 20-विमेन बैटल रॉयल में नेओमी (Naomi) की जीत के साथ हुआ। उसके बाद मेन शो में एक से बढ़कर एक और धमाकेदार एक्शन से भरपूर मुकाबले देखने को मिले, कई बड़े टाइटल चेंज देखने को मिले और कई सुपरस्टार्स को अपना Wrestlemania मोमेंट भी मिला। इसलिए आइए डालते हैं एक नजर Wrestlemania 34 की टॉप हाइलाइट्स पर।
ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने Wrestlemania में मैच जीतने से इनकार कर दिया था
#Wrestlemania 34 के मेन शो की शुरुआत WWE इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप मैच से हुई
मेन शो की शुरुआत WWE इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप मैच से हुई, जिसमें द मिज़ को सैथ रॉलिंस और फिन बैलर के खिलाफ अपने टाइटल का बचाव करना था। मैच में कई शानदार हाई फ्लाइंग मूव्स देखे गए, कई मौकों पर फिनिशर्स के खिलाफ किकआउट किया गया। 15 मिनट तक चली भिड़ंत में निरंतर एक्शन देखने को मिला, इस कारण सुपरस्टार्स थके हुए भी नजर आने लगे थे।
अंत में सैथ रॉलिंस ने द मिज़ को पिन करने के बाद अपनी जीत सुनिश्चित की और ये द शील्ड के पूर्व मेंबर का पहला इंटरकॉन्टिनेंटल टाइटल रहा, जिसकी उन्हें बाद में WWE ग्रैंड स्लैम चैंपियन बनने में बहुत मदद मिली।
विजेता: सैथ रॉलिंस
ये भी पढ़ें: WWE Wrestlemania इतिहास के 5 सबसे लंबे मैच
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।
#शार्लेट vs असुका - SmackDown विमेंस चैंपियनशिप
विजेता: शार्लेट ने SmackDown विमेंस चैंपियनशिप को रिटेन किया
#जिंदर महल vs रैंडी ऑर्टन vs रॉबर्ट रूड vs रुसेव - WWE यूएस चैंपियनशिप
विजेता: जिंदर महल बने नए WWE यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन
#कर्ट एंगल-रोंडा राउजी vs ट्रिपल एच-स्टैफनी मैकमैहन - मिक्स्ड टैग टीम मैच
विजेता: कर्ट एंगल और रोंडा राउजी
#द ब्लजिन ब्रदर्स vs द उसोज़ vs द न्यू डे - SmackDown टैग टीम चैंपियनशिप
विजेता: द ब्लजिन ब्रदर्स (ल्यूक हार्पर और एरिक रोवन) पहली बार SmackDown टैग टीम चैंपियन बने
#अंडरटेकर vs जॉन सीना
WWE में अंडरटेकर और जॉन सीना कई मौकों पर आमने-सामने आ चुके हैं, लेकिन एक Wrestlemania मैच के लिए उन्हें बहुत लंबा इंतज़ार करना पड़ा। उनका ये लंबा इंतज़ार आखिरकार Wrestlemania 34 में आकर खत्म हुआ।
जॉन सीना उन्हें पहले ही चुनौती दे चुके थे, लेकिन द डेड मैन की ओर से कोई जवाब नहीं मिला। Wrestlemania में जॉन ने इलायस के सैगमेंट में दखल दिया, इसी दौरान अंडरटेकर की वापसी हुई। उन्होंने जॉन को मात्र 2 मिनट 45 सेकंड में हरा दिया था।
विजेता: अंडरटेकर
#डेनियल ब्रायन-शेन मैकमैहन vs केविन ओवेंस-सैमी जेन
विजेता: डेनियल ब्रायन और शेन मैकमैहन
एलेक्सा ब्लिस vs नाया जैक्स - WWE Raw विमेंस चैंपियनशिप
विजेता: नाया जैक्स पहली बार Raw विमेंस चैंपियन बनीं
#एजे स्टाइल्स vs शिंस्के नाकामुरा - WWE चैंपियनशिप
विजेता: एजे स्टाइल्स ने WWE चैंपियनशिप को रिटेन किया
#ब्रॉन स्ट्रोमैन-निकोलस vs द बार (शेमस और सिजेरो) - Raw टैग टीम चैंपियनशिप
विजेता: ब्रॉन स्ट्रोमैन 10 साल के बच्चे निकोलस के साथ मिलकर बने Raw टैग टीम चैंपियन
#ब्रॉक लैसनर vs रोमन रेंस - WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप
विजेता: ब्रॉक लैसनर ने WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप को रिटेन किया