रॉयल रंबल के बाद हुआ रॉ का पहला एपिसोड काफी धमाकेदार रहा, खासकर शो का मेन इवेंट, जिसमें यूनिवर्सल चैंपियन ब्रॉक लैसनर ने सैथ रॉलिंस का बुरा हाल किया और 6 F5 दिए। अब रैसलमेनिया 35 में ब्रॉक लैसनर यूनिवर्सल चैंपियनशिप को सैथ रॉलिंस के खिलाफ डिफेंड करने वाले हैं।सैथ रॉलिंस ने मेंस रॉयल रंबल मुकाबले को जीता था, जिसके बाद उनके पास अधिकार था कि वो रैसलमेनिया के लिए अपनी पसंद की चैंपियनशिप के लिए किसी को भी चैलेंज कर सकते थे। रॉ की शुरूआत में रॉलिंस ने कहा था कि उन्हें यह फैसला लेने में थोड़ा समय लगेगा , लेकिन ट्रिपल एच ने एलान किया कि रॉलिंस को अपने प्रतिद्वंदी का एलान रॉ में ही करना होगा।इसके बाद मेन इवेंट में पॉल हेमन ने आकर कहा कि रॉलिंस को अपनी बेहतरी के लिए डेनियल ब्रायन को ही चुनना चाहिए। इसके बाद रॉलिंस रिंग में आ गए और उन्होंने ब्रॉक लैसनर के ऊपर अटैक कर दिया। लैसनर को फिर गुस्सा आ गया और उन्होंने एक के बाद एक सैथ रॉलिंस को 6 F5 देकर चित किया। इसी के साथ रॉ के एपिसोड का अंत भी हुआ था।हालांकि WWE रैसलमेनिया ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट के जरिए इस ब्लॉकबस्टर मैच का एलान किया। आपको बता दें कि रैसलमेनिया 31 में रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर के बीच WWE चैंपियनशिप के लिए मुकाबला हुआ था। उस मैच में रॉलिंस ने मनी इन द बैंक कॉन्ट्रैक्ट को कैशइन किया था और उस मैच के बाद वो WWE चैंपियन बने थे।अब जब रैसलमेनिया में इन दोनों दिग्गजों के बीच मैच का एलान हो गया है, तो हर कोई रॉलिंस को जीतते हुए देखना चाहता है। हालांकि रैसलमेनिया जैसे ग्रैंड स्टेज में लैसनर को हराना रॉलिंस के लिए बिल्कुल भी आसान नहीं होने वाला है। इसके बावजूद देखना होगा कि इस मैच को किस तरह से बिल्डअप किया जाता है। IT'S OFFICIAL: @WWERollins will challenge #UniversalChampion @BrockLesnar at #WrestleMania 35! pic.twitter.com/eQRj95xW55— WWE WrestleMania (@WrestleMania) January 29, 2019Get WWE News in Hindi Here