इस समय रोड टू रेसलमेनिया की शुरुआत हो चुकी है। साल के सबसे बड़े पीपीवी के लिए ब्रॉक लैसनर के मैच का ऐलान हो गया है और वो WWE चैंपियनशिप को ड्रू मैकइंटायर के खिलाफ डिफेंड करने वाले हैं। मैकइंटायर ने इस साल का रॉयल रंबल मैच जीता था और उसके बाद होने वाली पहली रॉ में ब्रॉक लैसनर को चैंपियनशिप मैच को चैलेंज किया।
उसी रॉ में लैसनर ने ड्रू मैकइंटायर के मैच के बाद उनके ऊपर अटैक करते हुऐ उन्हें F5 दे दिया था। इस मैच की स्टोरीलाइन को किस तरह WWE आगे लेकर जाती है यह देखना काफी दिलचल्प रहेगा।
यह भी पढ़ें: रैंडी ऑर्टन ने माफी मांगने के बाद दिया दिग्गज को धोखा, बुरी तरह पीटते हुए अधमरी हालत में छोड़ा
इस आर्टिकल में हम ऐसे कारणों पर नजर डालेंगे जो साबित करते हैं कि ब्रॉक लैसनर को रेसलमेनिया में एकतरफा मुकाबला हारना चाहिए:
#ब्रॉक लैसनर को चैंपियनशिप की जरूरत नहीं है
2016 के बाद से ब्रॉक लैसनर को WWE यूनिवर्स ने सिर्फ चैंपियनशिप स्टोरीलाइन में ही देखा है। इस बीच वो रोमन रेंस और सैथ रॉलिंस के खिलाफ चैंपियनशिप हारे हैं, तो गोल्डबर्ग, सैथ रॉलिंस, कोफी किंग्सटन को हराकर उन्होंने चैंपियनशिप को जीता है। ब्रॉक लैसनर काफी बड़े सुपरस्टार हैं और वो अपने करियर के उस पड़ाव पर है कि उन्हें किसी भी चैंपियनशिप की जरूरत नहीं है।
इसी वजह से रेसलमेनिया में उन्हें ड्रू मैकइंटायर के खिलाफ अपने टाइटल को हार जाना चाहिए। इससे वो कई सुपरस्टार्स के यादगार फिउड में शामिल हो सकते हैं। लैसनर अगर बिना चैंपियनशिप के नजर आएंगे, तो भी क्राउड उन्हें देखना चाहेगा।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं
#)ब्रॉक लैसनर के खिलाफ मिली जीत ड्रू मैकइंटायर के करियर की दिशा को बदल सकती है:
ड्रू मैकइंटायर ने जब से WWE में दोबारा वापसी की है, उसके बाद से ही उनका प्रदर्शन बेहतरीन रहा है। हालांकि इस बीच वो WWE या यूनिवर्सल चैंपियनशिप को नहीं जीत पाए हैं। मैकइंटायर ने इस साल रॉयल रंबल मैच को जीता और उसमें उन्होंने ब्रॉक लैसनर को एलिमिनेट भी किया था। मैकइंटायर अगर लैसनर को बुरी तरह हराते हुए WWE चैंपियनशिप को जीत जाते हैं, तो यह उनके करियर के लिए काफी महत्वपूर्ण पल साबित होगा।
उन्हें इस समय बड़ा पुश मिल रहा है, इसी वजह से साल के सबसे बड़े इवेंट में ब्रॉक लैसनर जैसे सुपरस्टार को हराते हैं, तो उनके करियर की दिशा को पूरी तरह से बदल सकता है।
#ब्रॉक लैसनर पिछले 5 सालों से काफी मजबूत नजर आ रहे हैं
WWE चैंपियन ब्रॉक लैसनर पिछले कुछ सालों से कंपनी में कुछ ज्यादा ही मजबूत नजर आ रहे हैं। उन्होंने इस बीच जॉन सीना, कोफी किंग्सटन, गोल्डबर्ग जैसे सुपरस्टार्स को एकतरफा मुकाबलों में शिकस्त दी है। WWE ने काफी मजबूती से ब्रॉक लैसनर को बुक किया है और इस बीच सिर्फ गोल्डबर्ग, रोमन रेंस और सैथ रॉलिंस ही उन्हें हरा पाए हैं।
अब समय आ गया है कि WWE दूसरे सुपरस्टार्स को ऊपर लाते हुए लैसनर को रेसलमेनिया में हराए। ड्रू मैकइंटायर इसके लिए बिल्कुल सही सुपरस्टार हो सकते हैं।