रेसलमेनिया 36 के शुरू होने में बस चंद दिन ही रह गए हैं और इस साल का रेसलमेनिया पिछले सालों की तुलना में काफी अलग होने वाला हैं और इस बड़े पीपीवी का आयोजन 5 और 6 अप्रैल को डब्लू डब्लू ई(WWE) के परफॉरमेंस सेंटर और दूसरे वेन्यू में होने जा रहा है। अब जबकि इस वक़्त पूरी कोरोना वायरस नाम की महामारी से जूझ रही है इसलिए इस वक़्त WWE का अपने दर्शकों का मनोरंजन करने का प्रयास सराहनीय है।यह भी पढ़े:- AEW Dynamite, 1 अप्रैल 2020: शो की अच्छी और बुरी बातेंजब सब चीजें सामान्य थी, उस वक़्त ही WWE ने यह फैसला ले लिया था कि ब्रॉक लैसनर vs ड्रू मैकइंटायर का मैच 'शोज ऑफ़ शोज' को मेन इवेंट करेगा। हालांकि, अब रेसलमेनिया को दो दिन का कर दिया गया है लेकिन अभी संभावना है कि यह बड़ा मैच अभी भी शो को मेन इवेंट कर सकता है।इस आर्टिकल में हम ब्रॉक लैसनर vs ड्रू मैकइंटायर के मैच के 5 संभावित अंत के बारे में बात करने वाले हैं।#5.ड्रू मैकइंटायर नए WWE चैंपियन बनेंगे#WrestleMania is TOO BIG FOR JUST ONE NIGHT, and this match may end up being too big for @WrestleMania.Who ya got: #WWEChampion @BrockLesnar or @DMcIntyreWWE? pic.twitter.com/YX0ExcWEgF— WWE WrestleMania (@WrestleMania) March 24, 2020ब्रॉक लैसनर के खिलाफ मैच लड़ना किसी युद्ध से कम नहीं है। ब्रॉक लैसनर अपने पूरे करियर के दौरान अपनी ताकत का इस्तेमाल करते हुए कई सारे सुपरस्टार्स को धाराशाई करते आए हैं।अब जबकि, यह परफॉर्मेंस सेंटर में होने जा रहे हैं इसलिए ये दोनों सुपरस्टार्स अपने मैच के दौरान पूरे एरिना में एक-दूसरे से भिड़ते हुए दिखाई दे सकते हैं। ड्रू मैकइंटायर इस वक्त बेबीफेस की भूमिका में हैं और फैंस भी उन्हें इस वक्त काफी सपोर्ट कर रहे हैं इसलिए संभावना है कि द स्कॉटिश साइकोपैथ इस मैच में बीस्ट इंकार्नेट को हराकर नए WWE चैंपियन बनेंगे।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं