#2. ड्रू मैकइंटायर, लैसनर को कुछ मिनटों के भीतर हरा देंगे
ब्रॉक लैसनर हाल ही के कुछ समय में कोफी किंग्सटन, रिकोशे जैसे सुपरस्टार्स को कुछ ही पलों में हरा चुके हैं लेकिन रेसलमेनिया 36 में होने वाले मैच में चीजें बिल्कुल अलग हो सकती है जहां मैकइंटायर, बीस्ट को कुछ ही मिनटों के भीतर हराकर इतिहास रच सकते हैं।
ऐसा ही कुछ रेसलमेनिया 35 में देखने को मिला था जहां सैथ राॅलिंस कुछ ही मिनटों के भीतर ब्रॉक लैसनर को हराकर नए यूनिवर्सल चैंपियन बने थे।
#1.पॉल हेमन, लैसनर को धोखा देकर मैकइंटायर को मैच जीतने में मदद करेंगे
WWE में रेसलर और मैनेजर की कई जोड़ियां हुई लेकिन उनमें से कोई भी जोड़ी लैसनर-हेमन की जोड़ी जितनी लोकप्रिय नहीं हुई। फैंस इस जोड़ी के टूटने की कल्पना भी नहीं कर सकते लेकिन यह बात किसी से नहीं छुपी है कि WWE हमेशा से अपने फैंस को चौंकाने के लिए जानी जाती है। यही कारण है कि रेसलमेनिया 36 में होने वाले मैच के दौरान पॉल हेमन, ब्रॉक को धोखा देकर मैकइंटायर को मैच जीतने में मदद कर सकते हैं।