रेसलमेनिया 36 के पहले दिन का शो धमाकेेदार हुआ। दो दिनों तक होने वाले इस शो के पहले दिन फैंस को कई अच्छे मुकाबले देखने को मिले। WWE ने पहले दिन का धमाकेदार अंत भी किया। उससे फैंस में दूसरे दिन के लिए दिलचस्पी बढ़ गई है। रेसलमेनिया के शो के पहले दिन हुए मुकाबलों के नतीजे काफी चौंकाने वाले रहे। फैंस को उम्मीद नहीं थी शो में उन्हें इतने चौंकाने वाले नतीजे देखने को मिलेंगे। कई चैंपियनशिप मैचों में भी बदलाव आया और डब्लू डब्लू ई (WWE) को नए चैंपियन मिले।
ये भी पढ़ें: 5 कारणों से रेसलमेनिया 36 के बाद WWE को ब्रेक लेना चाहिए
चलिए नजर डालते है रेसलमेनिया के पहले दिन हुए सभी चैंपियनशिप मैचों के परिणामों पर-
ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जो कंपनी में द अंडरटेकर की जगह ले सकते हैं
एलेक्सा ब्लिस और निकी क्रॉस vs काबुकी वॉरियर्स (विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप)
काबुकी वॉरियर्स यहां विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप डिफेंड कर रही थीं। इस मैच में चारों सुपरस्टार्स ने शानदार प्रदर्शन किया लेकिन अंत में काबुकी वॉरियर्स अपना टाइटल डिफेंड नहीं कर पाए। एलेक्सा ब्लिस और निकी क्रॉस अब नए विमेंस टैग चैंपियन बन गए हैं।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं