रेसलमेनिया 36 के पहले दिन का शो धमाकेेदार हुआ। दो दिनों तक होने वाले इस शो के पहले दिन फैंस को कई अच्छे मुकाबले देखने को मिले। WWE ने पहले दिन का धमाकेदार अंत भी किया। उससे फैंस में दूसरे दिन के लिए दिलचस्पी बढ़ गई है। रेसलमेनिया के शो के पहले दिन हुए मुकाबलों के नतीजे काफी चौंकाने वाले रहे। फैंस को उम्मीद नहीं थी शो में उन्हें इतने चौंकाने वाले नतीजे देखने को मिलेंगे। कई चैंपियनशिप मैचों में भी बदलाव आया और डब्लू डब्लू ई (WWE) को नए चैंपियन मिले।
ये भी पढ़ें: 5 कारणों से रेसलमेनिया 36 के बाद WWE को ब्रेक लेना चाहिए
चलिए नजर डालते है रेसलमेनिया के पहले दिन हुए सभी चैंपियनशिप मैचों के परिणामों पर-
ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जो कंपनी में द अंडरटेकर की जगह ले सकते हैं
एलेक्सा ब्लिस और निकी क्रॉस vs काबुकी वॉरियर्स (विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप)
काबुकी वॉरियर्स यहां विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप डिफेंड कर रही थीं। इस मैच में चारों सुपरस्टार्स ने शानदार प्रदर्शन किया लेकिन अंत में काबुकी वॉरियर्स अपना टाइटल डिफेंड नहीं कर पाए। एलेक्सा ब्लिस और निकी क्रॉस अब नए विमेंस टैग चैंपियन बन गए हैं।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं
बैकी लिंच vs शायना बैजलर (रॉ विमेंस चैंपियनशिप)
इस मैच का परिणाम जो फैंस ने सोचा था वैसा हुआ नहीं। सभी ने उम्मीद लगाई थी कि शायना बैजलर नई चैंपियन बन जाएंगी लेकिन ऐसा कुछ हुआ नहीं। बैकी लिंच ने एक बार फिर कड़े मुकाबले में अपना टाइटल डिफेंड कर लिया।
डेनियल ब्रायन vs सैमी जेन (आईसी चैंपियनशिप)
सैमी जेन को अब कंपनी पुश दे रही है। इस बार रेसलमेनिया के बड़े स्टेज में डेनियल ब्रायन को हराकर उन्होंने अपना टाइटल डिफेंड कर लिया। इससे आगे उन्हें बहुत मदद मिलेगी। कई फैंस की शिकायत थी कि सैमी जेन को पुश नहीं दिया गया लेकिन अब वो आगे बढ़ गए है।
जॉन मॉरिसन vs कोफी किंग्सटन vs जिमी उसो (स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियनशिप के लिए लैडर मैच)
मिज के बाहर होने से ये ट्रिपल थ्रेट सोलो मैच हो गया। ये रेसलमेनिया का सबसे बेहतरीन मैच था। लैडर मैच में तीनों सुपरस्टार्स ने कमाल का काम किया। लेकिन अंत में शानदार तरीके से बाजी जॉन मॉरिसन ने मारी। अब मिज और मॉरिसन फिर से चैंपियन बन गए है।
गोल्डबर्ग vs ब्रॉन स्ट्रोमैन (यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच)
फैंस के लिए ये मैच काफी खास था। क्योंकि रोमन रेंस की जगह इस मैच में ब्रॉन स्ट्रोमैन ने हिस्सा लिया था। इस रात का ये सबसे अच्छा पल रहा जब स्ट्रोमैन नए यूनिवर्सल चैंपियन बन गए। गोल्डबर्ग ने पहले स्ट्रोमैन को चार स्पीयर मारे लेकिन इसके बाद स्ट्रोमैन ने इसके बाद चार पॉवरस्लैम गोल्डबर्ग को मार दिए और मैच जीत लिया।