3 बड़े कीर्तिमान जो Wrestlemania 36 के दूसरे दिन बने

WWE चैंपियन ड्रू मैकइंटायर
WWE चैंपियन ड्रू मैकइंटायर

# शार्लेट ने की शायना बैज़लर की बराबरी

NXT विमेंस चैंपियन
NXT विमेंस चैंपियन

NXT विमेंस चैंपियनशिप का अनावरण साल 2013 में हुआ और पेज इस टाइटल को जीतने वाली पहली सुपरस्टार थीं। अभी तक केवल शायना बैज़लर ही अकेली ऐसी सुपरस्टार रहीं जो 2 बार विमेंस चैंपियन रही हों।

लेकिन रेसलमेनिया 36 में रिया रिप्ली को हराकर शार्लेट ने सबसे ज्यादा NXT विमेंस टाइटल जीतने के मामले में बैज़लर की बराबरी कर ली है। द क्वीन पहली बार साल 2014 में NXT विमेंस चैंपियन बनी थीं।

ये भी पढ़ें: रेसलमेनिया 36 में ब्रॉन स्ट्रोमैन के चैंपियन बनने के 5 कारण

# ब्रे वायट/द फीन्ड की पहली रेसलमेनिया जीत

द फीन्ड vs जॉन सीना
द फीन्ड vs जॉन सीना

ब्रे वायट ने अपने रेसलमेनिया सफर की शुरुआत साल 2014 से की थी। तबसे लेकर आज तक उन्हें किसी रेसलमेनिया मैच में जीत नहीं मिली है। इस दौरान उन्हें क्रमशः जॉन सीना, अंडरटेकर और रैंडी ऑर्टन के खिलाफ हार झेलनी पड़ी थी।

आखिरकार रेसलमेनिया 36 में उनकी इस लूजिंग स्ट्रीक का समापन हुआ है। उन्होंने ना केवल अपनी पहली रेसलमेनिया जीत हासिल की बल्कि जॉन सीना से रेसलमेनिया 30 में मिली हार का बदला भी पूरा किया।