रेसलमेनिया में ब्रे वायट के किरदार द फीन्ड ने आखिरकार जॉन सीना को हराने में सफलता पाई और इसके साथ ही उनका रेसलमेनिया में हारने का रिकॉर्ड खत्म हुआ। फायरफ्लाई फनहाउस मैच के दौरान ब्रे वायट का जॉन सीना के ऊपर पूरा कंट्रोल था और उन्होंने हर वो काम किया जिससे मैच में एक्शन के साथ साथ एंटरटेनमेंट भी हो। हर रेसलर इसी प्रयास में रहता है और कंपनी ने इस मैच के जरिए कोरोना वायरस के कारण घर में रह रहे लोगों के लिए बेहतरीन एंटरटेनमेंट का इंतजाम किया जो काफी अच्छी बात है।
अब चूँकि रेसलमेनिया खत्म हो गया है और द फीन्ड ने जीत दर्ज की है तो ये बिल्कुल संभव है कि उन्हें नई चुनौतियाँ मिलें। इनमें कुछ नाम शामिल हैं लेकिन चूँकि ये सिर्फ लड़ाइयाँ होंगी जिनमें टाइटल शामिल नहीं होगा तो ये एक अच्छी बात होगी कि दोनों रेसलर्स अपने काम से एंटरटेनमेंट प्रदान करे। अगर ध्यान दिया जाए तो ब्रे को किसी टाइटल की जरूरत नहीं है क्योंकि उनका किरदार ही ऐसा है। वो अपने किरदार से ही सबको एंटरटेनमेंट प्रदान कर देते हैं।
ये भी पढ़ें: WWE WrestleMania: 5 मैच जिन्होंने अंडरटेकर के रेसलमेनिया करियर में मदद की
ये जरूरी नहीं कि जिन नामों का जिक्र हम इस आर्टिकल में करेंगे उनके साथ ब्रे की लड़ाई तुरंत ही शुरू हो जाए लेकिन ये संभावित नाम हैं जिनके साथ लड़ाई अच्छी रहेगी:
#5 शेमस
साल के पहले स्मैकडाउन में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने वाले शेमस का वापसी के बाद कोई ख़ास अच्छा ट्रैक रिकॉर्ड नहीं है क्योंकि वो पहले शॉर्टी जी के साथ एक बेकार सी कहानी का हिस्सा बने और उसके बाद से उन्हें कोई मौका नहीं मिला है।
ये मुमकिन है कि कंपनी उन्हें फीन्ड का अगला विरोधी बना दे और उससे इनके करियर को काफी फायदा हो। अब बड़ा सवाल ये है कि ये कब और कैसे होगा।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं