#6 ऐज VS रैंडी ऑर्टन (लास्ट मैन स्टेडिंग मैच)

एक खाली एरिना और दो अनुभवी रेसलर्स को जब आमने सामने कर दिया जाए तो सिर्फ एंटरटेनमेंट ही प्राप्त होगा। इनके बीच की कहानी काफी व्यक्तिगत हो चली है और ऐसे में अगर ये आमने सामने होंगे और वो भी एक खाली एरिना में तो देखना होगा कि ये कहानी किस तरह से खत्म होगी। क्या ये कहानी आगे भी जारी रहेगी या नहीं ये देखना होगा?
ये भी पढ़ें: WWE WrestleMania 36: 5 सुपरस्टार्स जो शो के बाद ऐज के विरोधी हो सकते हैं
#5 द अंडरटेकर vs एजे स्टाइल्स

द अंडरटेकर और एजे स्टाइल्स के बीच एक बोनयार्ड मैच होगा और ये देखना होगा कि इसको कौन सा रेसलर जीतेगा। इसमें मुमकिन है कि एजे स्टाइल्स को जीत मिले लेकिन ये भी मुमकिन है कि टेकर को ही जीत मिले और इस मैच के कारण ही फैंस इसमें पूरी तरह से इंट्रेस्टेड हैं। ये मैच वैसे भी दो बड़े रेसलर्स के बीच में है तो इसमें काफी एंटरटेनमेंट होगा।