ऐज ने एक ऐसे समय पर एंट्री की जब किसी ने उसकी उम्मीद नहीं की थी और फैंस को बेहद बेहतरीन पल प्रदान किया। इसके बाद रॉ में रैंडी ऑर्टन ने उनकी वापसी पर रोक लगाते हुए एक ऐसा पल प्रदान किया जिसको देखकर ही फैंस हैरान हो जाएं। इसमें कुर्सी से वार करना और अपने पूर्व टैग टीम पार्टनर को चोटिल करना शामिल है। इसको करने के बाद से ही इन दोनों के बीच की कहानी काफी अच्छी हो चली है क्योंकि इसमें ऐज की पत्नी बेथ फीनिक्स भी शामिल हो गई थीं। रैंडी ने उन्हें भी आरकेओ हिट किया और उसके बाद से ये कहानी सबका मनोरंजन करती आ रही है।
अब रेसलमेनिया में कुछ ही दिन बचे हैं तो ऐसे में ये मुमकिन है कि ऐज इस लड़ाई के बाद एक अल्प विराम ले ताकि उनसे जुड़ी कहानी की शुरुआत हो सके। इस बीच जो सबसे बड़ा सवाल है वो ये कि अगर ऐसा होता है तो क्या कोई रेसलर उन्हें चुनौती देगा या फिर इसी लड़ाई को आगे ले जाया जाएगा। कंपनी के रोस्टर में ऐसे कई रेसलर्स हैं जो ऐज के साथ एक लड़ाई लड़ना चाहेंगे और कहानी को आगे भी बढ़ाना चाहेंगे।
ये भी पढ़ें: 5 कारण क्यों एजे स्टाइल्स के साथ द अंडरटेकर का मैच उनका आखिरी मैच होना चाहिए
ऐज अपने करियर में एक ऐसे पड़ाव पर हैं जहाँ वो नए और बेहतर रेसलर्स को और मौके दे सकते हैं, और इस आर्टिकल में हम उनके संभावित विरोधियों के बारे में बात करेंगे:
#5 सैथ रॉलिंस
ऐज और सैथ लगभग एक जैसी कद काठी के हैं तो ऐसे में इनके बीच एक मैच सबके लिए फायदेमंद होगा। सैथ एक सर्मन कर सकते हैं जिसमें वो ऐज को मिली चोटों को ठीक करने के लिए एक सैगमेंट कर सकते हैं। इसमें उनका हील किरदार और ग्रुप फायदेमंद होगा।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं
#4 रोमन रेंस
रोमन रेंस अपने विरोधी के लिए इसलिए सही रहेंगे क्योंकि जैसे गोल्डबर्ग बनाम रोमन रेंस एक स्पीयर बनाम स्पीयर मैच है वैसे ही ऐज बनाम रोमन रेंस भी हो सकता है। ये सुपर शोडाउन के लिए एक अच्छा मैच साबित होगा और इसको करने से कंपनी को हर तरह का फायदा ही होगा। ऐसे में इन दोनों को रिंग में देखना सबके लिए एक अच्छा अनुभव होगा और कंपनी उसे खोना नहीं चाहेगी।
ये भी पढ़ें: WWE WrestleMania 36: 5 कारण जिनके आधार पर एजे स्टाइल्स और द अंडरटेकर के बीच एक बोनयार्ड मैच होगा
#3 किंग कॉर्बिन
किंग कॉर्बिन एक हील के तौर पर कमाल कर रहे हैं। इस तरह के काम से उन्हें काफी फायदा हो रहा है और वो अपने इस किरदार से कहानियों को भी काफी फायदा पहुँचा रहे हैं। अगर ये रेसलमेनिया के बाद ऐज के खिलाफ एक कहानी करें जो समरस्लैम तक जाए तो उससे सबको फायदा होगा और ये एक अच्छा कदम होगा।
किंग कॉर्बिन ने अपने काम को इतना अच्छा कर लिया है कि हर कोई उनके काम को काफी पसंद करता है।
#2 एजे स्टाइल्स
ऐज इस समय रैंडी तो वहीं एजे का मुकाबला अंडरटेकर से रेसलमेनिया में होने वाला है। इसको ध्यान में रखते हुए ये कहा जा सकता है कि इसके बाद अगर ये दोनों एक दूसरे से लड़ाई करेंगे तो उससे फैंस को फायदा ही होगा। इन दोनों में एक बेहतरीन कहानी को कहने का माद्दा है और ऐसे में इनकी लड़ाई ना सिर्फ फैंस को एंटरटेनमेंट देगी बल्कि दोनों के करियर के लिए भी अच्छी रहेगी। वहीं ऐज का काम द अंडरटेकर से अच्छा होगा जो काफी खुशी की बात है।
ये भी पढ़ें: WWE WrestleMania 36: अंडरटेकर और एजे स्टाइल्स के बीच होने वालेे बोनयार्ड मैच के 5 मायने
#1 द फीन्ड
अगर बिना टाइटल के भी कोई अपनी कहानी को अच्छा कर सकता है तो वो हैं द फीन्ड और वो लगातार लेजेंड्स पर अटैक करते आए हैं। इसमें कई हॉल ऑफ फेमर्स शामिल हैं। अगर ऐज और ये आमने सामने होंगे तो एंटरटेनमेंट वैल्यू बहुत होगी। ब्रे फायरफ्लाई फनहाउस में ऐज की गलतियों के बारे में बात कर सकते हैं जिससे ये कहानी व्यक्तिगत लेकिन बेहतरीन हो जाएगी।