#4 बैकी लिंच (चैंपियन) vs शायना बैजलर (WWE रॉ विमेंस चैंपियनशिप के लिए मैच)
Ad

इस मैच की कहानी काफी अच्छी रही है और चूँकि शायना को इसमें बढ़त मिली हुई है तो ये मुमकिन है कि वो ही इस मैच में जीत दर्ज करें। वैसे तो बैकी को हराना मुश्किल है लेकिन ये मुमकिन है कि 'द मैन' अपने काम से सबको वो लड़ाई दिखाएं जो किसी भी अन्य मैच में देखने को ना मिले।
Ad
ये भी पढ़ें: 5 कारण क्यों एजे स्टाइल्स के साथ द अंडरटेकर का मैच उनका आखिरी मैच होना चाहिए
#3 रिया रिप्ली (चैंपियन) vs शार्लेट फ्लेयर (NXT विमेंस चैंपियनशिप के लिए मैच)

ऐसी संभावना है कि रिया रिप्ली इस मैच में टाइटल हार जाएंगी लेकिन इस मैच में हारने पर भी उनके लिए एक जीत वाली ही स्थिति है। ऐसा इसलिए क्योंकि वो एक डॉमिनेंट चैंपियन हैं और उन्होंने ही इस कहानी को इस स्तर पर पहुँचाया है। ये पहली बार होगा कि NXT विमेंस चैंपियनशिप रेसलमेनिया में डिफेंड की जाएगी।
Edited by PANKAJ JOSHI