#2 गोल्डबर्ग (चैंपियन) vs ब्रॉन स्ट्रोमैन (WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए मैच)
Ad

गोल्डबर्ग अपनी यूनिवर्सल चैंपियनशिप को डिफेंड करेंगे और ऐसी संभावनाएं हैं कि वो अपना टाइटल शो में हार जाएंगे। उनके टाइटल हारने से ब्रॉन स्ट्रोमैन के करियर को फायदा होगा जो काफी बड़ी बात है और हमें इस बात को ध्यान में रखना चाहिए कि उसकी वजह से रेसलर के लंबे करियर को एक अच्छा पुश मिलेगा। इस समय ब्रॉन स्ट्रोमैन इस स्तर पर हैं कि वो गोल्डबर्ग को चैलेंज कर सके।
Ad
ये भी पढ़ें: WWE SmackDown: 5 अनोखे तरीके जिनसे कंपनी रोमन रेंस को WrestleMania से बाहर कर सकती है
#1 ब्रॉक लैसनर (चैंपियन) vs ड्रू मैकइंटायर (WWE चैंपियनशिप के लिए मैच)

इस मैच में सबकी अच्छी खासी दिलचस्पी है और सभी ड्रू को जीतते हुए देखना चाहेंगे। अब ऐसा होता है या नहीं इसके बारे में हमें आनेवाले शो में पता चलेगा लेकिन ड्रू के जीतने से उनके करियर को फायदा होगा और इसमें कोई दोराय नहीं है।
Edited by PANKAJ JOSHI