सुपर शोडाउन में द फीन्ड को हराकर यूनिवर्सल चैंपियनशिप जीतने वाले गोल्डबर्ग रेसलमेनिया 36 में रोमन रेंस के खिलाफ मुकाबला करते हुए नज़र आएंगे। सुपर शोडाउन के बाद हुए स्मैकडाउन के एपिसोड में गोल्डबर्ग ने एंट्री। इस दौरान उन्होंने अपने अगले प्रतिद्वंदी को लेकर बात की। तभी अचानक से रोमन रेंस की एंट्री होती है और वह गोल्डबर्ग को उनका अगला विरोधी बताकर चले जाते हैं।
ये भी पढ़ें: WrestleMania 36 में ब्रॉक लैसनर vs ड्रू मैकइंटायर के मैच को खत्म करने के 4 संभावित तरीके
रेसलमेनिया 36 में गोल्डबर्ग बनाम रोमन रेंस के बीच होने के वाला मुकाबला स्पीयर बनाम स्पीयर होगा। इस मुकाबले के बाद फैंस काफी खुश नज़र आ रहे हैं। उनके लिए यह मुकाबला किसी ड्रीम मुकाबले से कम नहीं है। इस मुकाबले के बुक होने के बाद फैंस इसके विजेता के बारे में भी कयास लगा रहे हैं।
इस मैच में यह देखने वाली बात होगी कि 53 साल के गोल्डबर्ग किस तरह से रोमन रेंस का मुकाबला करते हैं। इस बात की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है कि मैच के दौरान गोल्डबर्ग को चोट का सामना करना पड़ सकता है।
इसी कड़ी में आइए एक नज़र डालते हैं उन 3 गंभीर चोट पर जो गोल्डबर्ग को रोमन रेंस के खिलाफ मुकाबले में लग सकती हैं।
#3 पसली में
रोमन रेंस और गोल्डबर्ग दोनों ही सुपरस्टार्स स्पीयर का शानदार इस्तेमाल करते हैं लेकिन वर्तमान समय में गोल्डबर्ग के मुकाबले रोमन ज्यादा बेहतर स्पीयर इस्तेमाल करते हैं। इस मुकाबले में रोमन रेंस के स्पीयर से गोल्डबर्ग को पसली में चोट लग सकती है।
ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जो कंपनी में द अंडरटेकर की जगह ले सकते हैं
एक फैन होने के नाते हम दुआ करेंगे कि किसी भी सुपरस्टार को चोट का सामना न करना पड़े लेकिन गोल्डबर्ग के पिछले कुछ मुकाबलों पर नज़र डाले तो उन्हें काफी परेशानी में देखा गया था।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं
#2 सिर में चोट
रोमन रेंस बनाम गोल्डबर्ग के मुकाबले में फैंस को जबरदस्त एक्शन देखने को मिलेगा। गोल्डबर्ग मुकाबले के दौरान अपने विरोधी पर हमेशा से स्पीयर का जबरदस्त इस्तेमाल करते हुए आए हैं। ऐसे में वह मैच की शुरूआत में रोमन पर स्पीयर के जरिए अटैक जरूर करेंगे।
इस दौरान अगर गोल्डबर्ग अपने स्पीयर को सही तरीके से इस्तेमाल नहीं कर पाते हैं तो उन्हें सिर में चोट का सामना करना पड़ सकता है। जैसे स्पीयर मारते वक्त रोमन रेंस हट जाए और वो रिंग पोस्ट से टकरा जाए। ये वैसी ही चोट होगी जैसे सुपर शोडाउन में अंडरटेकर के खिलाफ लगी थी। जिसके बाद गोल्डबर्ग काफी वक्त के लिए ब्लैकआउट हो गए थे
#1 कंधे में चोट
गोल्डबर्ग कंपनी के उन सुपरस्टार्स में से एक हैं जो जैकमैहर का शानदार उपयोग करते हैं लेकिन जैसा की हम बता चुके हैं कि बढ़ती उम्र उनकी रिंग परफॉर्मेंस पर हावी पड़ रहा है। साल 2019 में हुए सुपर शोडाउन में अंडरटेकर के खिलाफ मुकाबले में गोल्डबर्ग ने जैकहैमर का इस्तेमाल करने की कोशिश की थी।
ये भी पढ़ें: WWE WrestleMania 36: 3 बड़े कारण क्यों रोमन रेंस vs गोल्डबर्ग का मैच लगभग 5 मिनट में खत्म हो जाएगा
हालांकि गोल्डबर्ग इस मूव को सही तरीके से नहीं कर पाए और खुद के साथ अंडरटेकर को भी चोटिल करते-करते बचे। ऐसे में रेसलमेनिया 36 में अगर वह जैकहैमर का इस्तेमाल सही से नहीं कर पाते हैं उन्हें कंधे में चोट का सामना करना पड़ सकता है।