16- पूर्व WWE चैंपियन ड्रू मैकइंटायर (WWE WrestleMania 36)
ड्रू मैकइंटायर WrestleMania 36 में ब्रॉक लैसनर के खिलाफ WWE चैंपियनशिप मैच का हिस्सा थे। मैकइंटायर ने 2020 Royal Rumble मैच जीतकर इस मैच में अपनी जगह बनाई थी। आपको याद दिला दें, Royal Rumble मैच से ब्रॉक लैसनर को एलिमिनेट करने वाले सुपरस्टार भी मैकइंटायर ही थे, हालांकि, इस चीज में रिकोशे ने मैकइंटायर की मदद की थी। इसके बाद शोज ऑफ शोज में हुए मैच में ड्रू मैकइंटायर और ब्रॉक लैसनर के बीच शानदार मुकाबला देखने को मिला था।
ये भी पढ़ें: रोमन रेंस द्वारा WrestleMania में लड़े गए 3 सबसे बेहतरीन मैच
हालांकि, यह मैच ज्यादा लंबा नहीं चला था लेकिन इस मैच के दौरान ढेर सारा एक्शन देखने को मिला था। वहीं, मैच के आखिर में मैकइंटायर, लैसनर को लगातार तीन क्लेमोर किक देकर मैच जीतते हुए नए WWE चैंपियन बनने में कामयाब रहे थे। हालांकि, मैकइंटायर को चैंपियन बनते हुए देखना काफी इमोशनल पल था लेकिन इस यादगार घटना का साक्षी बनने के लिए एरीना में लाइव ऑडियंस मौजूद नहीं थे।