WWE रेसलमेनिया (WrestleMania) का काउंटडाउन शुरू हो गया है और अप्रैल में ये पीपीवी होने वाली है। कुछ मुकाबलों का ऐलान हो चुका है लेकिन कुछ स्टोरीलाइन जारी है। अब ऐसा सामने आया है कि WWE Raw विमेंस चैंपियनशिप असुका (Asuka) का विरोधी कौन होगा। ये भी पढ़ें: अंडरटेकर का 434 दिनों तक WWE चैंपियन रहे दिग्गज के साथ हुआ था बहुत ही खतरनाक मैच, बिना 'हारे' भी मिली थी हारअसुका ने विमेंस डिवीजन में अपना दवाब बनाया हैं। Raw विमेंस चैंपियनशिप के साथ साथ असुका ने शार्लेट फ्लेयर के साथ। WWE Raw विमेंस टैग टीम तो अपने नाम किया था। WWE Elimination Chamber में असुका अपने टाइटल को लेसी इवांस के खिलाफ डिफेंड करने वाली थी लेकिन लेसी के प्रेग्नेंट होने के कारण मैच रद्द किया गया। अब ये रिपोर्ट्स सामने आई है कि WrestleMania 37 में असुका और शार्लेट का मैच होने वाला है। ये भी पढ़ें: WrestleMania में रोमन रेंस के साथ होने वाले मैच को लेकर ऐज की हुई आलोचना, करारा जवाब देते हुए की बोलती बंदCagesideSeats की रिपोर्ट्स के अनुसार शार्लेट फ्लेयर की किक गलती से असुका को WWE Raw में लगी थी जब मैच शायना बैजलर और नाया जैक्स के खिलाफ मैच चल रहा था। अब साफ हो रहा है कि WrestleMania 37 के लिए दोनों की कहानी शुरू हो रही है।WWE Raw में जिस तरह से मैच के बाद दिखाया गया है उससे लग रहा है कि WrestleMania 37 में इनका मैच हो सकता है। हालांकि ऐसा ना भी हो क्योंकि असुका ने शायना बैजलर और नाया जैक्स के खिलाफ अपना दांत गंवाया था। #TheEmpress @WWEAsuka isn't about to let @QoSBaszler ruin @MsCharlotteWWE's momentum against @NiaJaxWWE ... but could it be too late? #WWERaw pic.twitter.com/zuT5lLkkNl— WWE (@WWE) December 29, 2020WWE WrestleMania में पहले भी हो चुका है मैचअसुका और शार्लेट के बीच पहले भी WWE में इतिहास रह चुका है। शार्लेट फ्लेयर ने असुका की विनिंग स्ट्रीक को WWE WrestleMania 34 में खत्म किया था। ये भी पढ़ें: 2 WWE सुपरस्टार्स जो Elimination Chamber 2021 में फ्लॉप रहे और 3 जिन्होंने प्रभावित किया.@MsCharlotteWWE & #WWERaw Women's Champion @WWEAsuka are ready for tag team action! pic.twitter.com/tJqBN5bN7H— WWE (@WWE) February 16, 2021अब तीन साल बाद एक बार फिर से कहानी वहीं पर आ गई है जहां पहले खत्म की थी। WrestleMania में दोनों का मैच होना लगभग तय है। इस बार WrestleMania पिछली बार की तरह दो दिन की होने वाली है। अब देखना होगा कि क्या इस मैच में असुका की जीत होती है या फिर शार्लेट 14वीं बार WWE चैंपियन बनती हैं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।