WrestleMania 41 Match Card Predictions: WWE Royal Rumble 2025 शानदार रहा। मेंस और विमेंस रॉयल रंबल मैच को मिलाकर इवेंट में कुल चार मुकाबले हुए। ऑफिशियल तौर पर अब रोड टू WrestleMania शुरू हो गया है। वैसे रेसलमेनिया (WrestleMania) 41 में होने वाले कुछ बड़े मैचों के संकेत कंपनी द्वारा दे दिए गए हैं। आपको बता दें इस मेगा इवेंट का आयोजन 19 और 20 अप्रैल को लास वेगास में होने वाला है।
आप सभी जानते हैं कि हर साल मेनिया में कंपनी द्वारा बड़े मुकाबले तय किए जाते हैं। इस बार भी कुछ ऐसा ही देखने को मिलेगा। Royal Rumble 2025 के बाद तो अब कुछ मुकाबलों का होना तय लग रहा है। विमेंस रॉयल रंबल मैच शार्लेट फ्लेयर ने जीता। उन्होंने अपने करियर में दूसरी बार ये कारनामा किया है। मेंस रंबल मैच में सभी को चौंकाते हुए जे उसो ने जीत हासिल की। इस बार उन्हें कंपनी ने बड़ा पुश दिया है। उन्होंने अंत में जॉन सीना को एलिमिनेट किया। इन दोनों स्टार्स का WrestleMania 41 में टाइटल मैच पक्का है।
WWE WrestleMania 41 में कौन-कौन से मुकाबले हो सकते हैं?
-) टिफनी स्ट्रैटन (चैंपियन) vs शार्लेट फ्लेयर (WWE विमेंस चैंपियनशिप)
-) गुंथर (चैंपियन) vs जे उसो (वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप)
-) कोडी रोड्स (चैंपियन) vs जॉन सीना (अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप)
-) रिया रिप्ली (चैंपियन) vs इयो स्काई (विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप)
-) लिव मॉर्गन-राकेल रॉड्रिगेज़ (चैंपियन) vs एलेक्सा ब्लिस-निकी क्रॉस (WWE विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप)
-) मोटर सिटी मशीन गन्स (चैंपियन) vs DIY vs द स्ट्रीट प्रॉफिट्स (WWE टैग टीम चैंपियनशिप)
-) रोमन रेंस vs सीएम पंक vs सैथ रॉलिंस (ट्रिपल थ्रेट मैच)
-) केविन ओवेंस vs रैंडी ऑर्टन (सिंगल्स मैच)
-) बियांका ब्लेयर vs जेड कार्गिल (सिंगल्स मैच)
-) लायरा वैल्किरिया (चैंपियन) vs बैकी लिंच (विमेंस इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप)
-) ब्रॉन ब्रेकर (चैंपियन) vs शेमस (इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए फॉल्स काउंट एनिवेयर)
-) शिंस्के नाकामुरा (चैंपियन) vs डेमियन प्रीस्ट vs एलए नाइट vs एंड्राडे vs ड्रू मैकइंटायर (यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप के लिए लैडर मैच)
-) बेली (चैंपियन) vs रॉक्सेन परेज़ ( विमेंस यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप )
-) वॉर रेडर्स (चैंपियन) vs अमेरिकन मेड vs न्यू डे (वर्ल्ड टैग टीम चैंपियनशिप)