WWE WrestleMania में हुए 5 फेयरवेल जो बेहद यादगार थे

WWE WrestleMania में हुए फेयरवेल बेहद यादगार थे
WWE WrestleMania में हुए फेयरवेल बेहद यादगार थे

WWE का रेसलमेनिया (WrestleMania) शो सबसे बड़ा होता है और इस दौरान कई रेसलर्स अपने करियर को दांव पर लगाकर भी मैच लड़ते हैं। ऐसी स्थिति में कई रेसलर्स या तो शो के दौरान ही रिटायर हो जाते हैं जबकि कई अन्य को उसके बाद रिटायरमेंट की घोषणा करनी पड़ती है। ये पल रेसलर्स एवं फैंस के लिए बेहद भावुक होते हैं।

ये भी पढ़ें: 5 चौंकाने वाले पल जो WWE में अप्रैल के महीने में देखने को मिल सकते हैं

रेसलिंग जगत में वैसे तो कई रेसलर्स ने समय के साथ रिटायरमेंट ली है लेकिन कुछ ऐसी रिटायरमेंट या फेयरवेल रही हैं जो फैंस को हमेशा याद रहेंगी। इस आर्टिकल में हम आपको ऐसे ही 5 पलों के बारे में बताने वाले हैं जब रेसलर्स ने शो के दौरान या उसके बाद रिटायरमेंट ली।

ये भी पढ़ें: 5 मौके जब WWE WrestleMania में एक ही मैच लगातार दो बार हुआ है

#5 WWE हॉल ऑफ फेमर जेबीएल

youtube-cover

जेबीएल एक ऐसे रेसलर हैं जिनका रेसलिंग एवं कमेंट्री में अहम योगदान रहा है। इन्होंने WrestleMania 25 में रे मिस्टीरियो के साथ एक मैच की चुनौती को स्वीकार किया और फिर उसके बाद ये रे पर शब्दों एवं पंच के माध्यम से अटैक करने लगे। ये कहानी बेहद रोमांचक थी लेकिन इससे भी अधिक रोमांचक पल शो के दौरान हुआ था।

जेबीएल ने मैच से पहले ही रे पर अटैक कर दिया और इसका मकसद था मिस्टीरियो पर अतिरिक्त बढ़त प्राप्त करना ताकि वो अपना मैच जीत सकें। इससे पहले कि ये हो पाता रे मिस्टीरियो ने तबतक के WrestleMania के इतिहास में दूसरी बार डिफेंड की जा रही इंटरकांटिनेंटल चैंपियनशिप जीत ली। इसके बाद जेबीएल ने कंपनी को छोड़ने की घोषणा करके सबको चौंका दिया था लेकिन इस घोषणा से फैंस खुश नजर आ रहे थे।

ये भी पढ़ें: 3 WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने WrestleMania में अपने विरोधी चुने और 2 जिन्होंने विरोधी नहीं चुने

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

#4 रिक फ्लेयर

youtube-cover

रिक फ्लेयर और शॉन माइकल्स के बीच एक मैच ऐसी स्थितियों में हुआ जिसकी उम्मीद नहीं थी। दरअसल शॉन माइकल्स रिक फ्लेयर जैसे लेजेंड को किसी भी मैच में हराना नहीं चाहते थे क्योंकि वो उन्हें बेहद पसंद करते थे। रिक फ्लेयर हर रेसलर के लिए एक बड़ी शख्सियत हैं और वो आज भी रेसलिंग जगत में सक्रिय हैं।

विंस ने रिक को ये निर्देश दिए थे कि उन्हें किसी भी मैच को हारना नहीं है और अगर वो कोई भी मैच हार जाते हैं तो उस मैच के बाद उन्हें रिटायर होना पड़ेगा। जब शॉन को रिक ने चैलेंज किया तो माइकल्स ने मना कर दिया लेकिन फ्लेयर के बार बार उकसाने पर ये मैच हुआ और नतीजे के बाद रिक रिटायर हो गए। इनके रिटायरमेंट पर फैंस बेहद दुखी थे लेकिन वो इनके प्रति बेहद सम्माननीय भावनाएं व्यक्त कर रहे थे।

#3 शॉन माइकल्स

youtube-cover

शॉन माइकल्स ने WrestleMania 24 में रिक फ्लेयर को रिटायर किया और दो साल बाद वो एक मैच हारकर खुद रेसलिंग जगत से रिटायर हो गए। इसके पीछे एक बड़ी वजह ये थी कि इन्होंने द अंडरटेकर को WrestleMania 25 में एक मैच के लिए चैलेंज किया था जिसमें इन्हें हार मिली थी। इस बात को वो स्वीकार नहीं कर पा रहे थे।

यही वजह है कि जब इन्हें स्लैमी अवार्ड मिला तो इन्होंने टेकर को WrestleMania 26 में एक मैच के लिए चैलेंज कर दिया। जब टेकर ने इस चुनौती को अस्वीकार कर दिया तो इन्होंने Elimination Chamber में टेकर को हार दिला दी जिसकी वजह से डेडमैन वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप को हार बैठे थे। इसके बाद करियर बनाम स्ट्रीक मैच हुआ जिसमें शॉन के करियर का अंत हो गया।

मैच के बाद टेकर ने इन्हें दोबारा रिंग मैट से उठाया और इनकी तरफ सम्मान में हाथ मिलाने के लिए हाथ बढ़ाया था। उसके बाद फैंस के द्वारा मिल रहा प्यार इनके प्रति सम्मान को बयान करने के लिए काफी है। मैच के अंत में रेसलिंग एवं रेसलिंग फैंस की जीत हुई थी जो अपने आप में बेहद बड़ी बात है।

youtube-cover

#2 गोल्डबर्ग

youtube-cover

गोल्डबर्ग और ब्रॉक लैसनर के बीच ये मैच WrestleMania 20 के बाद हो रहा था। इस मैच के दौरान गोल्डबर्ग ने ब्रॉक लैसनर को ये दिखाने का प्रयास किया कि उन्हें अब भी इतना पसंद क्यों किया जाता है। उसके बाद ब्रॉक लैसनर ने मौका पाते ही गोल्डबर्ग पर बढ़त बना ली। मैच के अंतिम पलों में एक एफ5 की मदद से ब्रॉक लैसनर जीत गए थे।

पॉल हेमन ने इस मैच को गोल्डबर्ग के आखिरी WrestleMania मैच की तरह प्रस्तुत किया जो हार के बाद सच साबित हुआ है। गोल्डबर्ग इस मैच के बाद से शो में नजर नहीं आए हैं। मैच के अंत के बाद गोल्डबर्ग बेहद भावुक हो गए थे क्योंकि फैंस इनकी एंट्रेंस पर कहे जाने वाले शब्द को बार बार दोहरा रहे थे।

#1 ऐज

youtube-cover

ये बात सवालों के घेरे में आ सकती है कि आखिरकार ऐज को इस लिस्ट का हिस्सा क्यों बनाया गया है क्योंकि ना तो इनका चैंपियनशिप मैच एक करियर बनाम टाइटल मैच था और ना ही इन्होंने ऐसी कोई घोषणा कर रखी थी। यहाँ ये बात ध्यान देने वाली है कि इनका WrestleMania 27 में हुआ मैच एक टाइटल मैच था जहाँ इन्होंने टाइटल को रिटेन किया था।

इसके बाद ये अगले हफ्ते Raw का हिस्सा नहीं बने और दूसरे हफ्ते में इन्होंने अपने रिटायरमेंट की घोषणा कर दी थी। WrestleMania में इनकी जीत पर फैंस बेहद खुश थे जो इनके प्रति लोगों के प्यार को दर्शाता है। ऐज को WrestleMania 27 में बेहद भावपूर्ण रिस्पॉन्स मिला था और उस वजह से इन्हें इस आर्टिकल में जगह दी गई है।