WWE के लिए रेसलमेनिया (WrestleMania) सबसे बड़ा शो होता है और इस शो को बेहतर बनाने के लिए कंपनी हर वो तरीका इस्तेमाल करती है जो हो सकता है। अगर इसके लिए किसी रेसलर को रिटायरमेंट के बाद भी मैच लड़ना पड़े या फिर वो कहानी एकदम नापसंद करने वाली स्थिति में भी हो तो भी उसे किया जाता है।ये भी पढ़ें: 5 चौंकाने वाले पल जो WWE में अप्रैल के महीने में देखने को मिल सकते हैंऐसे कई मैच हैं जो गुजरे हुए सालों में फैंस के बेहद प्रिय रहे हैं जबकि कई अन्य हैं जिन्हें फैंस ने उतना पसंद नहीं किया है। इसके बावजूद फैंस को वो मैच देखने को मिले हैं जिन्हें एक से ज्यादा बार भी किया गया है। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 5 मैचों के बारे में आपको बताने वाले हैं जो लगातार दो WrestleMania का हिस्सा रहे हैं।ये भी पढ़ें: 8 अजीबोगरीब और मजाकिया पल जो रेसलिंग में हुए हैं#5 शेमस बनाम डेनियल ब्रायन (WWE WrestleMania 27 एवं 28)शेमस एवं डेनियल ब्रायन के बीच जब मैच हुए तो दोनों ही टाइटल्स के लिए थे। WrestleMania 27 में शेमस यूएस चैंपियन थे और वो डेनियल ब्रायन के खिलाफ अपना टाइटल एक लंबरजैक वाली शर्त के बीच में डिफेंड कर रहे थे। वहीं WrestleMania 28 में ये स्थिति अलग थी और मैच तो बिल्कुल ही अलग था।डेनियल ब्रायन अपनी वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप महज अट्ठारह सेकेंड में खो बैठे थे। इस मैच को देखकर सभी हैरान थे क्योंकि दोनों बेहद टैलेंटेड रेसलर्स हैं और इनके बीच एक लंबी लड़ाई और एक बेहतरीन मैच की उम्मीद थी। ऐसा मैच WrestleMania 27 में हुआ था जो कि इस साल नहीं हुआ था।ये भी पढ़ें: 3 WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने WrestleMania में अपने विरोधी चुने और 2 जिन्होंने विरोधी नहीं चुने"It was me. I started the Yes! Movement. 18 seconds at #WrestleMania." @WWESheamus tries his best to get into @WWEDanielBryan's head during a pressure-filled #ICTitle Tournament battle. #SmackDown pic.twitter.com/B4OMGRpF8z— WWE (@WWE) May 30, 2020ये बात आज भी फैंस को हैरान करती है क्योंकि इन दोनों रेसलर्स के पास ना तो मूव की कमी है ना ही अनुभव में ये किसी भी प्रकार से कम हैं। ऐसे में अगर ये अच्छा काम करते तो उससे शायद शो एवं एक्शन के साथ साथ इनके किरदार को भी फायदा मिलता पर शायद WWE की क्रिएटिव टीम को ये पसंद नहीं था।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।