रेसलिंग में एक्शन और एंटरटेनमेंट को बनाए रखने के लिए कंपनियाँ कई बार ऐसे सेगमेंट करती हैं जो मजाकिया होने के साथ साथ आपको एक अलग तरह का सुकून दे जाते हैं। ये सुकून आपको रिंग में एक्शन और प्रोमो के माध्यम से देखने को नहीं मिलने वाला है। यही वजह है कि चाहे WWE हो या कोई अन्य कंपनी सबने इसको अपनाया है।
ये भी पढ़ें: 3 WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने WrestleMania में अपने विरोधी चुने और 2 जिन्होंने विरोधी नहीं चुने
हर रेसलर किसी ना किसी रूप में इसका हिस्सा रहा है फिर चाहे वो खली हो या टेकर, केन हो या योकोजुना सबने इसका हिस्सा बनकर कहानियों और पलों को एंटरटेनिंग बनाने में मदद की है। आइए इसको ध्यान में रखते हुए आपको रेसलिंग के उन मजेदार पलों के बारे में बताते हैं।
#8 रेसलिंग में अंडरटेकर ने पॉल बेयरर को लगभग मार दिया था
इस पल को बेहद कम लोग जानते होंगे लेकिन रेसलिंग जगत में टेकर एक ऐसे पल का हिस्सा रहे हैं जब उन्होंने अपने मैनेजर पॉल को लगभग मार दिया था। ऐसा इसलिए कहा जाता है क्योंकि एक सेगमेंट के दौरान पॉल पर कंक्रीट गिर गई थी और उसे गिराने वाले कोई और नहीं बल्कि टेकर थे।
ये भी पढ़ें: WWE से जुड़ी 3 अफवाहें जो सच साबित होनी चाहिए और 2 जो गलत साबित होनी चाहिए
टेकर के इस सेगमेंट के बाद माइकल कोल ने अगले हफ्ते हुए SmackDown में इस बात की जानकारी दी कि पॉल को बचा लिया गया है। ये बात सभी जानते हैं कि रेसलिंग में सबकुछ स्क्रिप्टेड होता है लेकिन कई बार कुछ पल डरा देते हैं। ये उन्हीं अजीबोगरीब पलों में शामिल था जब टेकर किरदार से अलग काम कर रहे थे।
#7 डेविड आरक्वेट ने जीती WCW चैंपियनशिप
डेविड आरक्वेट उन दिनों अपनी फिल्मों का प्रोमोशन करना चाहते थे और वो एक रेसलिंग फैन भी थे। विंस रूसो उन दिनों WCW के लिए लिखा करते थे और उन्होंने इन दोनों चीजों को मिलाकर एक कहानी लिखी जिससे फिल्म का प्रोमोशन भी हो जाए और रेसलिंग को भी मदद मिले।
ये भी पढ़ें: 5 चौंकाने वाले पल जो WWE में अप्रैल के महीने में देखने को मिल सकते हैं
इस प्रयास में उन्होंने जैफ जैरेट और एरिक बिशफ बनाम डायमंड डैलस पेज और डेविड आरक्वेट को एक मैच का हिस्सा बनाया। इसकी शर्त ये थी कि जो भी पिन करेगा वो चैंपियन बन जाएगा। डेविड आरक्वेट ने एरिक बिशफ को पिन करके टाइटल जीत लिया लेकिन फैंस का दिल वो नहीं जीत सके क्योंकि फैंस ने तुरंत ही टीवी बंद कर दिया था।
ये भी पढ़ें: 40 वर्ष से अधिक उम्र के 10 रेसलर्स जो WWE Raw का हिस्सा हैं
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।
#6 हल्क होगन डंजन का हिस्सा बने थे
हल्क होगन उन दिनों WCW का हिस्सा थे और वो डंजन के साथ एक कहानी कर रहे थे। जब वो कैमरे पर नजर आए तो उस समय वो काफी हैरान और परेशान हो गए थे। उन्हें ये मालूम ही नहीं था कि वो कौन सी जगह थी और वहां क्या हो रहा था जिसकी वजह से ये सेगमेंट अजीबोगरीब हो गया था।
हल्क ने कहा कि ये कौन सी जगह है और ये कौन लोग हैं क्योंकि मैं यहाँ कभी आया नहीं हूँ। इतना सुनना था कि सभी उनकी तरफ घूरकर देख रहे थे। ये वो पल था जिसकी उम्मीद नहीं की जा सकती थी क्योंकि हल्क होगन एक रेसलिंग आइकॉन थे और उनके काम को बेहद पसंद किया जाता था।
#5 रोबोकॉप ने स्टिंग को बचाया
स्टिंग मई 1990 में हुए Capital Combat नाम के एक पीपीवी का हिस्सा थे जिसमें वो रोबोकॉप के द्वारा बचाए गए थे। दरअसल हुआ ये था कि उन दिनों रोबोकॉप नाम की एक फिल्म आनेवाली थी और इसी कड़ी की अगली फिल्म बनने की प्रक्रिया में थी। इसी दौरान WCW के अंदर किसी ने इन दोनों को मिलाकर एक कहानी को करने का प्रयास किया।
इस कहानी के अनुसार स्टिंग को फोर हॉर्समेन ने एक स्टील केज में बंद कर दिया और ऐसा लगा जैसे वो कभी भी इससे बाहर नहीं निकल पाएंगे। उसी समय रोबोकॉप ने आकर स्टिंग को बचाया और फोर हॉर्समेन को चैलेंज कर दिया कि वो उनपर अटैक करके दिखाएं। ये पल हैरान करने वाला भी था और काफी यादगार भी।
#4 रिक स्टाइनर और चकी
रिक स्टाइनर मंडे नाइट नाइट्रो का एक अहम हिस्सा थे और वो उन दिनों अपने भाई स्कॉट स्टाइनर के साथ एक कहानी का हिस्सा थे। इस कहानी के दौरान वो पल भी आया जब रिक एक बड़े स्टार से एक बेहद बेकार स्टार बन गए और वो भी एक छोटी सी गलती के कारण जिसे बचाया जा सकता था।
रेसलिंग के बड़े नाम जीन के साथ रिक के एक इंटरव्यू के दौरान चकी नाम की एक डॉल ने टीवी पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और उसने रिक के बारे में बुरा कहना शुरू कर दिया। इसकी वजह से रिक ने उन्हें एक मैच के लिए चैलेंज कर दिया। इसका नतीजा ये हुआ कि रिक का किरदार बेकार हो गया।
#3 द गोब्बलेडी गूकर
1990 में द अंडरटेकर का डेब्यू Survivor Series शो में हुआ था जबकि उसी दिन एक ऐसे किरदार की शुरुआत हुई एवं उसका अंत हुआ जो वास्तव में होना ही नहीं चाहिए था। द गोब्बलेडी गूकर नाम के किरदार को उसी दिन टीवी पर पहली और आखिरी बार दिखाया गया था।
अगर आपको याद हो तो टेकर कई बार एक अंडे और उससे निकलने वाले किरदार के बारे में बात करते हुए नजर आते हैं। उनको ऐसा लगता था कि शायद विंस उन्हें इस किरदार का हिस्सा बनाने वाले हैं लेकिन ऐसा नहीं हुआ जो एक अच्छी खबर है क्योंकि वो शायद ऐसे किरदार के बाद वापस ही नहीं दिखाई देते।
#2 शॉकमास्टर का डेब्यू
शॉकमास्टर का नाम और काम दोनों ही बेहद धमाल थे क्योंकि ये किरदार और उसकी एंट्री रेसलिंग के इतिहास में सबसे अजीब हैं। शॉकमास्टर ने जब एंट्री की तो उनके बारे में स्टिंग ने कहा कि उनके पार्टनर एक बहुत बड़ा नाम हैं और वो हर परेशानी से उनको बचा लेंगे।
इसी समय शॉकमास्टर ने एंट्री की और वो एक नकली दीवार को तोड़कर आनेवाले थे। उससे उलट वो महज कुछ ईटें ही तोड़ने में कामयाब रहे और बाद में जमीन पर गिर गए। इससे परेशानी पेश आई और ये सेगमेंट फैंस एवं कंपनी भूलना ही चाहेगी क्योंकि ये बेहद अजीबोगरीब पल था।
#1 केटी विक
इस कहानी को WWE एवं रेसलिंग जगत भूलना ही चाहेगा क्योंकि ये सबसे बेकार कहानी थी। कहानी के मुताबिक केन ने अपनी गर्लफ्रेंड केटी विक का मर्डर कर दिया था जबकि केन ने इस कहानी के शुरू होने के अगले हफ्ते ये बताया कि वो और केटी एक कार एक्सीडेंट का शिकार हो गए थे।
इसमें केटी की मौत हो गई थी लेकिन फिर ट्रिपल एच ने अगले हफ्ते जो किया वो सभ्य समाज में अच्छा नहीं कहा जा सकता है। ट्रिपल एच ने एक पुतले को केटी का पुतला बताया और चूँकि वो एक ताबूत में था तो ट्रिपल एच उसके साथ बुरा बर्ताव करने लगे जिसे किसी भी तरह से अच्छा नहीं कहा जा सकता है।