WWE पर इस बात का आरोप कई बार लगता रहा है कि ये बेहद उम्रदराज रेसलर्स को रिंग में काम करने का मौका देते हैं। इसकी बानगी हमें रॉयल रंबल (Royal Rumble) में मिली थी जब केवल दो रेसलर्स ही तीस साल की उम्र के अंदर थे, जबकि एलिमिनेशन चैंबर (Elimination Chamber) में लड़ रहे रेसलर्स 35 साल की उम्र से ज्यादा के थे।ये भी पढ़ें: 3 WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने WrestleMania में अपने विरोधी चुने और 2 जिन्होंने विरोधी नहीं चुनेइस समय भी ऐसे कई रेसलर्स हैं जो बड़े शो में नजर आते हैं एवं प्रमुख नाम हैं लेकिन जिनकी उम्र चालीस या उससे ज्यादा है। ऐसे कई रेसलर्स या तो एक बड़ी उम्र में कंपनी के द्वारा साइन किए गए या फिर वो कंपनी में काम करते हुए इस उम्र के हो गए हैं। आइए आपको उन 10 रेसलर्स के बारे में बताते हैं जो WWE Raw का हिस्सा हैं और जिनकी उम्र 40 साल से ज्यादा है।ये भी पढ़ें: WWE से जुड़ी 3 अफवाहें जो सच साबित होनी चाहिए और 2 जो गलत साबित होनी चाहिए#10 पूर्व WWE चैंपियन - द मिज़ - 40 वर्ष View this post on Instagram A post shared by Mike "The Miz" Mizanin (@mikethemiz)2006 में अगर आपने मिज़ को देखा होता तो शायद ये उम्मीद कर पाना भी मुश्किल होता कि ये एक इतने बड़े स्टार बन जाएंगे। विंस मैकमैहन ने इन्हें बेहद अजीब से काम दिए लेकिन ये उसमें भी धमाल करने में सफल रहे। इन्होंने खुद को WWE चैंपियन के काबिल बनाया और कई बार WrestleMania का भी हिस्सा रहे हैं।ये बात बेहद अच्छी है कि इन्होंने खुद को साबित किया। एक रेसलर के तौर पर मिज़ बेहद अच्छे हैं और इनके प्रोमोज को बेहद पसंद किया जाता है। बदलते हुए वक्त में ये अब अन्य रेसलर्स को आगे बढ़ने का मौका देते हैं और ये इस साल WrestleMania का हिस्सा होंगे क्योंकि ये बैड बनी के साथ लड़ाई करेंगे।ये भी पढ़ें: WrestleMania में अंडरटेकर के करियर vs स्ट्रीक मैच से जुड़ी तमाम जानकारी, पढ़िए कैसे हुआ था यह ऐतिहासिक मुकाबला#9 रैंडी ऑर्टन - 40 वर्ष View this post on Instagram A post shared by Randy Orton (@randyorton)2002 में WWE में डेब्यू करने वाले रैंडी ने 2004 में चैंपियन बनकर सबको चौंका दिया था क्योंकि ये सबसे कम उम्र के चैंपियन बन गए थे। इसके बाद ये अबतक 14 बार चैंपियन बन चुके हैं और इनके काम ने इन्हें आगे ही बढ़ाया है। ये बात जानकर आप हैरान हो जाएंगे कि रैंडी महज 40 साल के हैं।ये भी पढ़ें: 3 सुपरस्टार्स जिन्हें WWE छोड़कर पछतावा हुआ और 2 जो बहुत खुश हैंरैंडी ऑर्टन ने ना जाने कितने रेसलर्स को आगे बढ़ाया है और अगर उनकी उम्र एवं उनके काम को देखा जाए तो ये कहा जा सकता है कि ये आनेवाले वक्त में कई रेसलर्स को आगे बढ़ने का मौका देंगे। इस साल WrestleMania में रैंडी का मुकाबला द फीन्ड से होने वाला है जो बेहद रोमांचक होगा।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।