WWE और रेसलिंग की दुनिया में कुछ भी, कभी भी हो सकता है। अप्रैल का महीना हर प्रकार से बड़ा होता है क्योंकि इस दौरान WWE अपने शो बड़े और बेहतर करती है जबकि उसके पास रेसलर्स वापसी के लिए तैयार रहते हैं। वहीं कुछ रेसलर्स दूसरे शोज से मेन रोस्टर का हिस्सा बनते हैं जो एक अहम बात है।ये भी पढ़ें: 3 WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने WrestleMania में अपने विरोधी चुने और 2 जिन्होंने विरोधी नहीं चुनेऐसी स्थिति में ये बात बड़ी हो जाती है कि क्या कोई रेसलर इस महीने WWE में वापसी करेगा और क्या WrestleMania के बाद हमें कुछ बड़ा एवं अलग देखने को मिलेगा। इस आर्टिकल में हम आपको उन पलों के बारे में बताने वाले हैं जो संभावित तौर पर इस महीने हो सकते हैं (हालांकि ऐसा हो ही, ये जरूरी नहीं है)।ये भी पढ़ें: WWE से जुड़ी 3 अफवाहें जो सच साबित होनी चाहिए और 2 जो गलत साबित होनी चाहिए#5 WWE हॉल ऑफ फेमर रॉब वैन डैम वापसी करेंगेरेसलिंग में रॉब वैन डैम आज भी एकदम परफेक्ट हैं और उनके काम के साथ साथ उनकी फिटनेस भी यही बताती है। उनके करियर को देखकर ये तो कहा ही जा सकता है कि अगर वो चाहें तो आज भी किसी भी मौजूदा रेसलर को एक बड़ी टक्कर दे सकते हैं पर बड़ा सवाल ये है कि क्या वो वापसी करेंगे?.@TherealRVD and @BenMcCoy825 killed it tonight at @FrontlinePro1 #HonorBound. Thx for the show fellas. What a fun couple of days. @AlfonsoBill pic.twitter.com/MTG5feXw0F— Dale Ryman (@DaleRyman_WSAW) April 4, 2021रॉब वैन डैम अगर वापसी करते हैं तो उससे कई मौजूदा रेसलर्स को फायदा होगा। वैसे भी WWE किसी नए और बड़े नाम को तो तैयार नहीं कर रही है तो ऐसे में अगर वो पुराने नामों के सहारे ही खुद को आगे बढ़ा ले तो उसमें कोई बुराई नहीं है। ये एक मौका होगा जो शायद उनके लिए फायदेमंद रहेगा।Good moment. https://t.co/E6eeso72JM— Rob Van Dam (@TherealRVD) April 4, 2021ये भी पढ़ें: 40 वर्ष से अधिक उम्र के 10 रेसलर्स जो WWE Raw का हिस्सा हैंWWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।