WWE और रेसलिंग की दुनिया में कुछ भी, कभी भी हो सकता है। अप्रैल का महीना हर प्रकार से बड़ा होता है क्योंकि इस दौरान WWE अपने शो बड़े और बेहतर करती है जबकि उसके पास रेसलर्स वापसी के लिए तैयार रहते हैं। वहीं कुछ रेसलर्स दूसरे शोज से मेन रोस्टर का हिस्सा बनते हैं जो एक अहम बात है।
ये भी पढ़ें: 3 WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने WrestleMania में अपने विरोधी चुने और 2 जिन्होंने विरोधी नहीं चुने
ऐसी स्थिति में ये बात बड़ी हो जाती है कि क्या कोई रेसलर इस महीने WWE में वापसी करेगा और क्या WrestleMania के बाद हमें कुछ बड़ा एवं अलग देखने को मिलेगा। इस आर्टिकल में हम आपको उन पलों के बारे में बताने वाले हैं जो संभावित तौर पर इस महीने हो सकते हैं (हालांकि ऐसा हो ही, ये जरूरी नहीं है)।
ये भी पढ़ें: WWE से जुड़ी 3 अफवाहें जो सच साबित होनी चाहिए और 2 जो गलत साबित होनी चाहिए
#5 WWE हॉल ऑफ फेमर रॉब वैन डैम वापसी करेंगे
रेसलिंग में रॉब वैन डैम आज भी एकदम परफेक्ट हैं और उनके काम के साथ साथ उनकी फिटनेस भी यही बताती है। उनके करियर को देखकर ये तो कहा ही जा सकता है कि अगर वो चाहें तो आज भी किसी भी मौजूदा रेसलर को एक बड़ी टक्कर दे सकते हैं पर बड़ा सवाल ये है कि क्या वो वापसी करेंगे?
रॉब वैन डैम अगर वापसी करते हैं तो उससे कई मौजूदा रेसलर्स को फायदा होगा। वैसे भी WWE किसी नए और बड़े नाम को तो तैयार नहीं कर रही है तो ऐसे में अगर वो पुराने नामों के सहारे ही खुद को आगे बढ़ा ले तो उसमें कोई बुराई नहीं है। ये एक मौका होगा जो शायद उनके लिए फायदेमंद रहेगा।
ये भी पढ़ें: 40 वर्ष से अधिक उम्र के 10 रेसलर्स जो WWE Raw का हिस्सा हैं
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।
#4 रेट्रीब्यूशन इस बार शेन मैकमैहन के साथ काम करते हुए नजर आए
शेन मैकमैहन एक ऐसे ऑनस्क्रीन एवं ऑफस्क्रीन इंसान हैं जो हमेशा काम और चतुराई से सबको अपना मुरीद बना लेते हैं। इस समय ऐसी संभावना है कि ब्रॉन स्ट्रोमैन और उनके बीच WrestleMania में होने वाला मैच एक मैच ही होगा पर क्या हो अगर वो मैच से बढ़कर भी कुछ हो जो हैरान करने वाला हो।
शेन अगर रेट्रीब्यूशन के लीडर के तौर पर दर्शाए जाएं तो उससे ग्रुप को फायदा होगा। ऐसा नहीं है कि ग्रुप में हुनर नहीं है लेकिन अली के काम एवं किरदार से उसे कोई खास पुश नहीं मिल रही थी। शेन के आने से कहानी को फायदा होगा जो एक बेहद जरूरी बात है और उससे सबको लाभ ही होगा।
#3 द ग्रेट खली एक भारतीय ग्रुप का नेतृत्व करके सबको चौंका देंगे
द ग्रेट खली इस साल हॉल ऑफ फेम का हिस्सा होने वाले हैं और ऐसे में उम्मीद है कि WWE उन्हें सिर्फ हॉल ऑफ फेम का हिस्सा बनाकर ही नहीं रखेगी। WWE के लिए भारत एक अहम बिजनस मार्केट है और वो हर मुमकिन कोशिश करके इस मौके को भुनाने की कोशिश करेगी जो बेहद जरूरी है।
क्या हो अगर खली एक ग्रुप को मैनेज करने लगें जिसमें सिर्फ भारतीय रेसलर्स हों? ये एक बढ़िया तरीका होगा जिससे WWE भारतीय रेसलिंग मार्केट को टारगेट करने का एक प्रयास कर सकती है। अब वो इसमें सफल होंगे या नहीं ये देखने वाली बात होगी पर एक प्रयास तो किया ही जा सकता है।
#2 मिया यिम को Raw विमेंस चैंपियनशिप के लिए मौका मिल सकता है
मिया यिम एक ऐसी रेसलर हैं जिन्होंने NXT में अपने हुनर को दिखाया और फिर उन्हें रेट्रीब्यूशन का हिस्सा बनाकर भेजा गया जिसमें वो रेकनिंग का किरदार निभाती हुई नजर आ रही हैं। इनके किरदार या ग्रुप में कोई कमी नहीं है बस दिक्कत इस बात की है कि उन्हें वो मौके नहीं मिल रहे हैं जिसकी वो हकदार हैं।
ऐसे में अगर रेट्रीब्यूशन शेन के साथ मिलकर अपने हुनर को दिखाता है तो वो इनके किरदार के लिए अच्छा रहेगा। फैंस इन्हें पहले से ही पसंद करते हैं तो इन्हें WrestleMania के बाद Raw विमेंस चैंपियनशिप वाली कहानी का हिस्सा बना सकता है। इससे मिया को फायदा होगा जो एक अच्छी बात है।
#1 ब्रॉक लैसनर WrestleMania के बाद वाली Raw में वापसी करते हैं
ब्रॉक लैसनर पिछले साल के WrestleMania के बाद से ही नजर नहीं आए हैं। ऐसे में उनकी वापसी के कयास लग रहे हैं। अबतक इस बात के कयास हैं कि ड्रू मैकइंटायर इस साल बॉबी लैश्ले के खिलाफ अपना मैच जीतकर WWE चैंपियनशिप को अपने नाम कर लेंगे। वैसे ये उम्मीद भी है कि एमवीपी इस मैच में दखल देकर बॉबी को चैंपियनशिप रिटेन करने का मौका देंगे।
ब्रॉक और मैकइंटायर के बीच एक कहानी पिछले साल के बाद से ही पेंडिंग है जबकि बॉबी और ब्रॉक के बीच एक मैच फैंस के ड्रीम कार्ड का हिस्सा है। ऐसे में क्या ब्रॉक WrestleMania के बाद वाली Raw में आकर एक्साइटमेंट और एंटरटेनमेंट को बढ़ाने का काम करेंगे या नहीं, ये देखना होगा।