WWE रेसलमेनिया (WrestleMania) 37 के बाद अब कंपनी का फोकस रेसलमेनिया बैकलैश (WrestleMania Backlash) पर चला गया है। इस इवेंट को पहले केवल WWE Backlash के नाम से जाना जाता था, लेकिन इस बार इसके साथ WrestleMania जुड़ना कुछ दिलचस्प होने के संकेत दे रहा है।
शो का आयोजन 16 मई (भारत में प्रसारण 17 मई) को टैंपा के यूंगलिंग सेंटर में होने वाला है। अभी तक इवेंट के मैच कार्ड में 5 बड़े मुकाबलों को जोड़ा जा चुका है और हर किसी में कोई ना कोई चैंपियनशिप दांव पर लगी होगी।
ये भी पढ़ें: 5 कारणों से WrestleMania Backlash में सिजेरो vs रोमन रेंस यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच को बुक किया गया
WWE WrestleMania Backlash के लिए WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस (Roman Reigns), WWE चैंपियन बॉबी लैश्ले (Bobby Lashley), स्मैकडाउन (SmackDown) विमेंस चैंपियन बियांका ब्लेयर (Bianca Belair), रॉ (Raw) विमेंस चैंपियन रिया रिप्ली (Rhea Ripley) और SmackDown टैग टीम चैंपियंस डॉल्फ जिगलर-रॉबर्ट रूड के टाइटल डिफेंस की पुष्टि की जा चुकी है।
इसके अलावा शो से ठीक पिछले SmackDown एपिसोड में WWE विमेंस टैग टीम चैंपियंस नाया जैक्स और शायना बैज़लर को नटालिया और टमीना की टीम के खिलाफ अपने टाइटल्स को डिफेंड करना है। अभी WrestleMania Backlash से पहले एक Raw और एक ही SmackDown एपिसोड बाकी है, जिनमें संभव ही मैच कार्ड से कुछ और मुकाबलों को जोड़ा जाएगा। लेकिन उससे पहले यहां देखिए WrestleMania Backlash के अभी तक के मैच कार्ड और जानिए किसका मुकाबला किस्से होगा।
ये भी पढ़ें: WWE Backlash 2020 का हिस्सा रहे 4 सुपरस्टार्स जो अब WWE का हिस्सा नहीं हैं
WWE WrestleMania Backlash का अभी तक का मैच कार्ड
1- बॉबी लैश्ले (चैंपियन) vs ड्रू मैकइंटायर vs ब्रॉन स्ट्रोमैन (WWE चैंपियनशिप के लिए ट्रिपल थ्रेट मैच)
2- बियांका ब्लेयर (चैंपियन) vs बेली (SmackDown विमेंस चैंपियनशिप)
3- रिया रिप्ली (चैंपियन) vs असुका vs शार्लेट (Raw विमेंस चैंपियनशिप के लिए ट्रिपल थ्रेट मैच)
4- डॉल्फ जिगलर-रॉबर्ट रूड (चैंपियन) vs रे मिस्टीरियो-डॉमिनिक मिस्टीरियो (SmackDown टैग टीम चैंपियनशिप)
5- रोमन रेंस vs सिजेरो (WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप)
6- द मिज vs डेमियन प्रीस्ट(लंबरजैक मैच)
ये भी पढ़ें: WWE Backlash के सबसे पहले इवेंट का हिस्सा रहे 4 बड़े सुपरस्टार्स और आज वो कहां हैं
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।